chandrayaan-3: अफवाहों पर ध्यान ना दें 100% लैंड करेगा चंद्रयान

रसिया का लूना-25 क्रैश होने के बाद लोगों की टेंशन बढ़ी थी, लेकिन इसरो के वैज्ञानिकों ने कहा डरने की जरूरत नहीं

वैज्ञानिकों ने बताया कि चंद्रयान 3 में रसिया के यान से कहीं अधिक सोलर पैनल और पावर कैपेसिटी है यह काफी स्ट्रांग बनाया गया है और बहुत आसानी से सिग्नल ब्रेक नहीं होगा

आज शाम 6:04 बजे होगी चांद पर लैंडिंग, पूरे देश में लाइव टेलीकास्ट की जाएगी

इसरो के वैज्ञानिकों ने बताया कि किन्ही कारणों की वजह से लेंडिंग को टाला भी जा सकता है

अगर आज लैंडिंग नहीं की जाती है, तो अगली 27 तारीख को को लैंडिंग की जाएगी

शाम 4:00 बजे तक डिसाइड कर लिया जाएगा, कि आज लेंडिंग होगी कि नहीं