April 20, 2024

ऐश्वर्या खरे का जीवन परिचय (2022); उम्र, हाईट, परिवार, पति, विकिपीडिया आदि.

आज का आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है क्योंकि अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Aishwarya Khare कौन है, ऐश्वर्या खरे का जीवन परिचय, Age क्या है, Aishwarya Khare Husband Name क्या है, Aishwarya Khare की फैमिली में कौन कौन है, Aishwarya Khare Height And Weight कितना है, वे कहां पर रहती है, Aishwarya Khare Serial आदि।

तो आज का आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके ही लिए है इसमें हम आपको Aishwarya Khare के जीवन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले हैं और इसमें हम आपको Aishwarya Khare Biography के बारे में बताएंगे। Aishwarya Khare के बारे में सब कुछ जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए, तो चलिए बिना आपका अधिक समय लिए आज के आर्टिकल को शुरू करते हैं।


Aishwarya Khare Biography, Wikipedia (ऐश्वर्या खरे बायोग्राफी)

Aishwarya Khare एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जो कि अधिकतर हिंदी टीवी सीरियल में काम करती है। वह ये है चाहतें में महिमा श्रीनिवासन के रोल के लिए और भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी ऋषि ओबेरॉय का लीड रोल प्ले करने के लिए जानी जाती हैं।

Aishwarya Khare Biography (jivan parichay)

उन्होंने साम दाम दंड भेद, जाने क्या होगा रामा रे, विषकन्या एक अनोखी प्रेम कहानी और ये है चाहतें जैसे कई टेलीविजन शो में भी काम किया है। Aishwarya Khare ने अपने करियर की शुरुआत DD National Show “ये सादी है या सौदा” से की थी। 


Aishwarya Khare Age (ऐश्वर्या खरे उम्र)

Aishwarya Khare का जन्म 17 अप्रैल 1995 को भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था। Aishwarya Khare की उम्र वर्तमान में 26 वर्ष हो चुकी है। ऐश्वर्या मुख्य रूप से भोपाल से ही Belong करती है। 


Aishwarya Khare Early Life & Education (ऐश्वर्या खरे प्रारंभिक जीवन और शिक्षा)

ऐश्वर्या खरे जन्म से ही भोपाल में रहती थी। ऐश्वर्या ने अपने स्कूल की पढ़ाई Bonnie Foi School और St. Theresa School, Bhopal में पूरी की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद Aishwarya Khare अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए उषा प्रवीण गांधी कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई करने के लिए मुंबई चली गईं।


Aishwarya Khare Bio, Personal Life

Aishwarya Khare Personal Life
पूरा नाम (Full Name)ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare)
उपनाम (Nick Name)ऐश्वर्या (Aishwarya)
पेशा (Profession)अभिनेत्री (Actress), Model
सक्रिय वर्ष (Active Years) 2014 – Present
जन्म तिथि (Date of Birth)17 अप्रैल 1995
उम्र (Age)26 Years (as in 2022)
जन्म स्थान (Birth Place)भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत (Bhopal, Madhya Pradesh, India)
राशि – चक्र चिन्ह (Zodiac Sign)Not Known
नागरिकता (Nationality)इंडियन (Indian)
पता (Address)Mumbai, Maharashtra
स्कूल (School)Bonnie Foi School
St. Theresa School, Bhopal 
कॉलेज (College)Usha Pravin Gandhi College
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)Mass Media
डेब्यू (Debut)ये सादी है या सौदा (Yeh Shaadi Hai Ya Sauda) 2014
धर्म (Religion)हिंदू (Hindu)
AwardsMiss MP (2014)
Source of IncomeHindi TV Serials
Net Worth, Salary25 Lakh

Aishwarya Khare Career (ऐश्वर्या खरे कैरियर)

Aishwarya Khare ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में डायरेक्टर लाल विजय सहदेव की ड्रामा सीरीज ये सादी है या सौदा (DD National) से की थी। इस सीरीज में उन्होंने 300 से अधिक एपिसोड्स में काम किया है।

साल 2016 में, ऐश्वर्या खरे ने ड्रामा सीरीज़ जाने क्या होगा रामा रे में भी अपनी भूमिका निभाई है, जो कि लाइफ ओके पर प्रसारित की गई थी। साल 2017 में, उन्होंने Zee TV की अलौकिक ड्रामा सीरीज़ विषकन्या एक अनोखी प्रेम कहानी में अपराजिता का रोल प्ले किया था।

इसके बाद में उन्होंने Political Drama Series साम दाम दंड भेद में बुलबुल नामधारी के रूप में, विजय की पत्नी और Love Interest के रूप में मुख्य भूमिका निभाई। 

2019 में, उन्हें एकता कपूर ने स्टार प्लस पर अपनी ड्रामा सीरीज़ ये है चाहतें में कैमियो के लिए रोल किया, जहाँ उन्होंने नायक की बहन महिमा श्रीनिवासन की भूमिका निभाई, बाद में उनकी भूमिका में एक विरोधी में बदल गई।

2020 में, उन्हें नागिन 5 में बानी की दत्तक बहन मीरा शर्मा के रूप में लिया गया और 2021 मे Aishwarya Khare टीवी पर एकता कपूर की ड्रामा सीरीज़ भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी ओबेरॉय की भूमिका निभा रही हैं। साथ ही यह एक मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली बड़ी सफलता है।


Aishwarya Khare Family, Father Name

Aishwarya Khare एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती है। उनकी फैमिली मध्य प्रदेश के भोपाल में रहती है। Aishwarya Khare की फैमली में उनके माता पिता और दो छोटी बहने भी है। Aishwarya के पिता का नाम रवि खरे है, वे एक भजन गायक हैं। Aishwarya Khare की मां का नाम शुभ्रा खरे है, जो कि एक रेडियो जॉकी के रूप में काम करती हैं।

Father NameRavi khare(Bhajan Singer)
Mother NameShubhra Khare (Radio Jockey)
Sisters NameNot Available
Aishwarya khare Family

Aishwarya Khare Physical Stats and More

Height (Approx)5 Feet 6 Inches
Weight (Approx)58 kg
Figure Measurement32-28-35
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack

Marital Status & More

Aishwarya Khare के Boyfriend होने या न होने का अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन ऐसा पता लगता है कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नही है वे अभी भी Single है।

Boy friendNot Known
Relationship StatusSingle
Marital StatusUnmarried
ControversiesNone

Aishwarya Khare Serials 

YearsTitleRole
2014ये सादी है या सौदाAmbika
2016जाने क्या होगा रामा रेRashmi 
2017विषकन्या एक अनोखी प्रेम कहानीAparajita Mittal
2017- 2018साम दाम दण्ड भेदBulbul Namdhari
2019 – 2020ये हैं चाहतेMahima Srinivasan
2020- 2021नागिन 5Meera Sharma
2021- Presentभाग्य लक्ष्मी Lakshmi Oberoi 

Aishwarya Khare Instagram

अपने टेलीविजन कैरियर और मॉडलिंग के कारण ऐश्वर्या खरे सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चाओ में बनी रहती है। Aishwarya Khare Instagram पर भी एक सेलिब्रिटी के रूप में उभरी हैं। उनके ऑफिशियल Instagram Account की लिंक नीचे दी गई है जिस पर क्लिक करके आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंच जायेंगे। ऐश्वर्या अपने इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग, डांसिंग के विडियो और फोटोज शेयर करती है साथ ही अपनी सीरियल के कुछ अपडेटेड फोटोज शेयर करती रहती है। ऐश्वर्या खरे के Instagram Account पर 437k Followers Complete हो चुके हैं।

Aishwarya Khare

Social Media Presence 

Instagram@Aishwarya
Facebook@Aishwarya 
TwitterNot Available

Aishwarya Khare Income, Net Worth

Aishwarya Khare ने Zee TV के बहुत सारे सीरियल में काम किया है उनकी इनकम मुख्य रूप से टीवी सीरियल से ही होती है हमे जानकारी से पता चला है कि Aishwarya Khare की Net Worth लगभग 25 लाख रूपए है।


Some Facts And Information About Aishwarya Khare

  • ऐश्वर्या खरे का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था।
  • ऐश्वर्या अपने स्कूल के दिनो मे भी पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है।
  • Aishwarya एक Trained एक्ट्रेस है उन्होंने जावेद खान की Acting And Modelling Academy में ट्रेनिंग ली।
  • उन्होंने प्रख्यात नाटककार चंद्रहास तिवारी और प्रीति तिवारी के साथ मिलकर अभिनय करना सिखाया।
  • Aishwarya Khare को साल 2014 में Miss MP का Crown पहनाया गया था।
  • उनका पहला टीवी सीरियल ये सादी है या सौदा (2014) को दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया गया था।
  • उन्होंने मशहूर डिजाइनर मुमताज खान के साथ भी काम किया है।
  • ऐश्वर्या को बहुत सारे सीरियल में लीड रोल में देखा गया है जैसे जाने क्या होगा रामा रे, विषकन्या, ये हैं चाहतें।

Aishwarya Khare के बारे में आपके कुछ सवाल जवाब

Who Is Aishwarya Khare (Aishwarya Khare कौन हैं)

Aishwarya Khare एक Popular Indian Television Actress हैं।

Aishwarya Khare की Age कितनी है

आपको बता दे कि साल 2022 के अनुसार ऐश्वर्या की उम्र 26 साल हो चुकी है।

Aishwarya Khare Husband Name क्या है

Aishwarya Khare की अभी तक सादी नही हुई है।

Aishwarya Khare Instagram Id क्या है

Aishwarya Khare Instagram Link 

Aishwarya Khare के Boyfriend का नाम क्या है

Aishwarya Khare के Boyfriend के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त नही हुई और न ही उन्होंने इसके बारे में कभी बताया।

Aishwarya Khare के (पिता) Father का नाम क्या है

Aishwarya Khare के (पिता) Father का नाम Ravi Khare है, वे एक मशहूर भजन गायक हैं

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री Aishwarya Khare के जीवन से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। इस आर्टिकल में हमने बताया कि Who Is Aishwarya Khare, Aishwarya khare Date of Birth क्या है, ऐश्वर्या खरे की फैमिली में कौन कौन है, ऐश्वर्या खरे का जन्म कब और कहां पर हुआ था, Aishwarya Khare Early Life और Education के बारे में बताया।

तो आज का आर्टिकल पढ़कर आपको कैसा लगा आशा करते है पसंद आया होगा। अगर पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। अगर आपको ऐश्वर्या खरे के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताए|

आपके काम की अन्य पोस्ट

Ramveer Dhakar

Hello, My name is Ramveer Dhakar. I am a professional blog writer and working on moviesmentor.in since September 2021

View all posts by Ramveer Dhakar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *