आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आप सभी का स्वागत करते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पवनदीप राजन कौन हैं (Who is Pawandeep Rajan), पवनदीप राजन का घर कहां पर है? उनकी फैमिली में कौन कौन है? पवनदीप राजन की गर्लफ्रेंड कौन है? वे क्या करते हैं? Pawandeep Rajan Height and Weight क्या है? आदि. तो आज का आर्टिकल और सिर्फ और सिर्फ आपके ही लिए है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ Pawandeep Rajan के जीवन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से शेयर करेंगे और Pawandeep Rajan Biography के बारे में बताएंगे। अगर आप भी पवनदीप राजन के बहुत बड़े फैन है और उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो आज की ब्लॉग पोस्ट को आखिरी तक ध्यान से पढ़िएगा। तो चलिए बिना आपका अधिक समय लिए आज की पोस्ट को शुरू करते हैं।
Pawandeep Rajan Biography in Hindi (पवनदीप राजन बायोग्राफी)
पवन डीप राजन कौन है ? (Who is Pawandeep Rajan)
पवनदीप राजन एक फैमस भारतीय गायक हैं, जिन्हें लोकप्रिय भारतीय गायन रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतने के लिए जाना जाता है। Pawandeep Rajan द वॉयस इंडिया सिंगिंग रियलिटी शो 2015 के विजेता भी रहे हैं। 2016 में, उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को उत्तराखंड का यूथ ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था।
इसके अलावा, उन्होंने अपने कॉलेज के दिनो मे कई गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और प्रतियोगिता जीती। उन्होंने 2015 में द वॉयस इंडिया के साथ अपने गायन करियर और टेलीविजन की शुरुआत की। सुर्खियों में आने के बाद पवनदीप राजन ने अपना खुद का एल्बम छोलियार बनाना शुरू किया, जिसमें कुल 6 गाने हैं। उन्होंने रोमियो एन बुलेट फिल्म में चार गाने गाए हैं।
Pawandeep Rajan चंडीगढ़ में स्थित बैंड RAIT के सदस्य हैं, जहां वह पारस रोरियाल, पवन भट्ट, विशांत नागरा के साथ मुख्य गायक के रूप में काम करते हैं। पवनदीप राजन बहुत सारे वाद्य यंत्रों जैसे Drum, Gittar, Piano और तबला को बहुत अच्छे तरीके से बजाना जानते है।
Pawandeep Rajan Age (पवनदीप राजन उम्र)
पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 शनिवार को Champawat Uttarakhand, India में हुआ था। अब साल 2022 के अनुसार उनकी उम्र 26 साल हो चुकी है। उनका जन्म राशि – चक्र चिन्ह Leo है तथा अब वे मुंबई, महाराष्ट्र में रहते है। पवनदीप को बचपन से ही सिंगिंग का शौक रहा है वे अपने स्कूल के दिनो मे तबला बजाने में माहिर थे।
Pawandeep Rajan Education
पवनदीप राजन ने अपने स्कूल की पढ़ाई University Secondary Senior School Champawat से पूरी की और उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई Kumaun University Nainital से साल 2016 में पूरी की थी। पवनदीप राजन ने अपने कॉलेज के दिनो मे ही Singing की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने दोस्तो के साथ मिलकर एक Band की भी शुरुआत की जो की उनका पहला कदम रहा था।
Pawandeep Rajan Bio, Wiki, Birth Place, Home Town, Zodiac Sign (पवनदीप राजन पर्सनल लाइफ)
Real Name (Full Name) | Pawandeep Rajan(Indian Idol) |
Nick Name | Pawandeep |
Profession | Singer And Influencer |
Active Years | 2015 – Present |
Date Of Birth | 27 July 1996 |
Age | 26 Years (as in 2022) |
Birth Place | Champawat Uttarakhand, India |
Religion | Hinduism |
Zodiac Sign | Leo |
Cast | Not Known |
Nationality | Indian |
Home Town | Champawat Uttarakhand, India |
School Name | University Secondary Senior School Champawat |
College Name | Kumaun University Nainital |
Highest Qualification | Graduate |
Famous For | Singing |
Television Debut | The Voice India in 2015 |
Pawandeep Rajan Career (पवनदीप राजन करियर)
पवनदीप राजन अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे इसी बीच पवनदीप राजन ने 2015 में सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘द वॉयस इंडिया’ के ऑडिशन के बारे में एक विज्ञापन पढ़ा था, तो इसके लिए पवनदीप ने अप्लाई भी किया और उन्हें चयनित कर लिया गया। इस शो में उन्होंने बहुत अच्छा Performance किया और शो को जीता भी। उन्हें विजेता पुरस्कार के साथ-साथ 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला और एक ऑल्टो K10 कार भी जीती।
इसके साथ साथ उन्हे Universal Music Group के साथ अपना पहला Song रिलीज करने का मौका मिला। रियलिटी शो जीतने के बाद उन्होंने अपना पहला Debut Song ‘Yakeen’ Universal Music Group के साथ साल 2015 में रिलीज किया। इसके बाद साल 2016 में पवमदीप राजन को उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य का Youth Brand Ambassador नियुक्त किया गया था।
साल 2016 में, पवनदीप ने अपने एल्बम ‘छोलियार’ पर काम शुरू करने के लिए हारून राशिद के साथ Collaborate किया और इस एल्बम के लिए दो गाने भी गाए। पवनदीप ने 2017 में फिल्म ‘रोमियो एन बुलेट’ के लिए एक रोमांटिक गाना भी किया था। पवनदीप राजन ने भारत के अलावा दुबई में भी कई सारे शो किए हैं।
15 अगस्त 2021 को इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले इवेंट में उन्हें शो का विनर घोषित किया गया। ट्रॉफी मिलने के अलावा उन्हें एक कार और 25 लाख रुपये का चेक भी दिया गया था। पवनदीप राजन उन 6 फाइनलिस्ट में शामिल थे जो ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। इस शो के विजेता बनने के बाद, पवनदीप राजन ने कबूल किया कि वह कम महसूस कर रहे है क्योंकि उन्हें लगता है कि हर कोई जीतने का हकदार है।
Pawandeep Rajan Physical Stats
Height (Approx) | 5 Feet And 5 Inches |
Weight (Approx) | 65 kg |
Body Measurements | Chest: 40 InchesWeist: 32 InchesBiceps: 14 Inches |
Eye Color | Black |
Hair Color | Black |
Pawandeep Rajan’s Family (पवनदीप राजन का परिवार)
पवनदीप राजन एक बहुत ही अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं उनकी फैमिली में उनके माता पिता और दो बहनें भी शामिल है। पवनदीप राजन के पिता का नाम सुरेश राजन है और वे भी एक प्रसिद्ध कौमनी लोक गायक हैं। पवनदीप राजन की मां का नाम पता नही चल पाया है जैसे ही हमे पता चलता है जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। इसके अलावा उनकी दो बहनें जिनका नाम Jyotideep Rajan और Chandani Rajan है, वह दोनो भी सिंगर है।
Father Name | Suresh Rajan |
Mother Name | Not Known |
Sisters Name | Jyotideep Rajan and Chandani Rajan |
Pawandeep Rajan Instagram, YouTube, Twitter
Pawandeep Rajan की सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा Popularity है। पवनदीप राजन के Instagram Account पर 1.5 मिलियन Followers है। उनके इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल Blue Tick भी लगा हुआ है। पवनदीप इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर भी बहुत फेमस है। बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर उनके Songs को चलाया जाता है। Pawandeep Rajan का पर्सनल यूट्यूब चैनल उनके ही नाम पर है। पवनदीप उस पर अपने सभी गानों को और उनके रील को भी शेयर करते है। Pawandeep Rajan के YouTube Channel पर 712k Subscriber पूरे हो चुके हैं।
Pawandeep Rajan Contact Details
अगर आप पवनदीप राजन से बात करना चाहते है तो उनके ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मैसेज कर सकते है उनका पर्सनल नंबर या पर्सनल व्हाट्सएप नंबर किसी को पता नही चल पाया है। उनके Social Media Accounts और Email की जानकारी नीचे उपलब्ध की गई है।
Pawandeep Rajan Salary, Net Worth
पवनदीप राजन की सैलरी की बात करे तो उन्होंने बहुत सारे शो में ट्रॉफी के साथ पैसे भी जीते है। इसके अलावा Pawandeep की Singing, मंच प्रदर्शन, Film Songs, रियलिटी शो जैसे विभिन्न स्रोत से Income होती है। पवनदीप ने अपने वेतन को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया है। विभिन्न स्रोतों से उनका वेतन या नेट वर्थ अनुमानित है पवनदीप राजन की नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Pawandeep Rajan Facts And Information
- बहुत छोटी सी उम्र में ही पवनदीप राजन ने Musical instruments सीखना शुरू कर दिया था।
- पवनदीप राजन के पास एक ब्लैक कलर की Mahindra XUV 500 है।
- पवनदीप राजन को टैटू बनवाना पसंद है उन्होने अपने दोनो हाथों पर टैटू बनवाए हैं।
- पवनदीप राजन ने दोस्तो के साथ मिलकर 2014 में “RET” नाम के Band की शुरुआत की। वे लाउंज और College Festivals में प्रदर्शन करते थे।
- Cricketer Virendra Sehwag ने जनवरी 2021 में अपने Twitter Account पर पवनदीप राजन की एक Singing Clip को Post करके उनकी प्रशंसा की थी।
- इंडियन आइडल 12 सीज़न के दौरान ढोलक के साथ पवनदीप के प्रदर्शन को जजों और दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया था।
- अफबाहों से पता चला है कि पवनदीप राजन ARUNITA KANJILAL के साथ Relationship में है लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि वो दोनो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
Pawandeep Rajan से संबंधित आप लोगो के कुछ सवाल जवाब
1) पवनदीप राजन कहां के हैं?
पवनदीप राजन Champawat Uttarakhand, India के रहने वाले हैं, लेकिन अब वे मुंबई, महाराष्ट्र में रहने लगे है।
2) पवनदीप राजन की पत्नी का नाम क्या है?
पवनदीप राजन की अभी तक शादी नही हुई है।
3) पवनदीप राजन Age कितनी है?
पवनदीप राजन की उम्र साल 2022 के अनुसार 26 Years हो चुकी है।
4) पवनदीप राजन Cast क्या है?
पवनदीप राजन की Cast राजन है।
5) क्या अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन की gf है?
नहीं, वे केवल अच्छे दोस्त हैं।
6) पवन दीप राजन की शादी किससे हुई है?
पवन डीप राजन की अभी शादी नहीं हुई है।
7) पवन दीप राजन की Birth Date क्या है?
पवन दीप राजन की Birth Date 27 जुलाई 1996 है।
8) पवन दीप राजन का Best Friend कौन है?
पवन दीप राजन की बेस्ट फ्रेंड Arunita Kanjilal है।
सारांश
आज के आर्टिकल में हमने बताया की पवनदीप राजन कौन हैं, उनका जन्म कहां पर हुआ, उनका बचपन, पवनदीप राजन कहां पर रहते है, पवनदीप राजन की फैमिली के बारे में बताया कि उनकी फैमिली में कौन कौन है, पवनदीप के करियर की शुरुआत कैसे हुई थी, पवनदीप के सोशल मीडिया Instagram, YouTube आदि के बारे में बताया।
आज का आर्टिकल पड़कर आपको कैसा लगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और पवनदीप के बारे में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट