India Vs Australia: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला आज, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग 11! 

India Vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार 8 अक्टूबर यानी आज टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर उतरेगी, इस दौरान उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीम के बीच इस मैदान पर अब तक तीन ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं, 

जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 2 और इंडिया ने 1 मुकाबला जीता है, हालांकि दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से भारत ने 4 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं और आज ये एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ने वाली है। 

ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11! 

भारत के साथ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके आक्रामक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है, दरअसल वह इंजरी चलते टीम से बाहर हैं, ऐसे में उनकी जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन टीम कुछ इस प्रकार है…

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कप्तान पैट कमिंस के हाथों में है, इसके अलावा टीम में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, विकेटकीपर ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को शामिल किया गया है। 

यह है टीम इंडिया की प्लेइंग 11! 

ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत को भी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में बड़ा झटका लगा है, दरअसल उनके ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी बीमार है जिसके चलते हुए टीम से बाहर हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में ईशान किशन बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। भारत की प्लेइंग 11 टीम कुछ इस प्रकार है… 

भारत टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है, इनके अलावा टीम में ईशान किशन, विराट कोहली, विकेटकीपर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलते नजर आने वाले हैं। 

कैसा है एम ए चिदंबरम स्टेडियम का रिकॉर्ड? 

आंकड़ों के अनुसार इस मैदान पर जो पहले बल्लेबाजी करने आता है उसके जीतने के ज्यादा चांस होते हैं, इस मैदान पर पिछले आठ अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में बल्लेबाजी करने आई 6 टीमों ने जीत हासिल की है, पिच की काली मिट्टी की वजह से यह स्पिनर्स के लिए काफी बेहतरीन है और इस वजह से टीम इंडिया ने 3 स्पिनर गेंदबाजों को इस मुकाबले में खेलने के लिए शामिल किया है। 

Leave a Comment