Odisha Train Accident Relief Fund: दोस्तों ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि इसमें अब तक लगभग 275 लोगों की जान चली गई है और खबरों की मानें तो 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जैसे ही ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनी तुरंत रेलवे और बचाव एजेंसी बचाव कार्य में लग गई थी.
घटना के 50 घंटे के अंदर ही सिस्टम को फिर से चालू कर लिया गया है और वहीं दूसरी ओर रेलवे और प्रधानमंत्री राहत कोष के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने की बात की जा रही है
तो आइए अब हम बात करेंगे कि किसको कितना मुआवजा दिया जाएगा और इसमें हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर बिना टिकट के यात्री यात्रा कर रहे थे तो उन्हें कितना मुआवजा सरकार देगी।
Table of Contents
मुआवजा किन किन को मिलेगा
दोस्तों जिन दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई थी उनमें प्रवासी मजदूर भी यात्रा कर रहे थे जिनमें से कुछ लोगों के पास टिकट तक भी नहीं था।
रेलवे अधिकारी अमिताभ शर्मा ने कहा है कि जिन पीड़ितों के पास टिकट नहीं था उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दिया जा रहा है।
कितना मुआवजा कहां मिल रहा है
उड़ीसा की ट्रेन हादसे में हुए पीड़ितों को रेलवे ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के परिजनों को 5-5 लाख रुपए ओर घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान रेलवे ने किया है।
दोस्तों प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया है वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल ने अपने राज्य के मृतकों को 5-5 लाख रुपए का ऐलान किया है तथा ओडिशा सरकार ने भी मृतक के परिवार वाले को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल को 1-1 लाख रुपए का ऐलान किया है।
किन-किन लोगों ने रेलवे दुर्घटना के लिए दान दिया
ओडिशा ट्रेन हादसा में भारत के जाने-माने क्रिकेटर विराट कोहली ने 30 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं जो इस दुर्घटना में मृतकों और गंभीर रूप से घायल को दिए जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर इरफान अंसारी ने ओडिशा दुर्घटना में लोगों की मदद के लिए अपने 5 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की है जिससे दुर्घटना में ग्रस्त लोगों को मदद मिलेगी।
सूचना: किसको कितना मुआवजा मिलेगा ये सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। मुआवजा की राशि इससे कम या ज्यादा हो सकती है।
Also Read: