Anupamaa Written Update: अनुपमा आने वाले एपिसोड में आपको कई धमाके देखने को मिलने वाले हैं आज के एपिसोड में आपको इसमें दिखाया जायेगा कि बरखा भाभी की सच्चाई अनुपमा और अनुज के सामने आ जायेगी।
दोस्तों टीवी के जाने-माने सीरियल अनुपमा में नए किरदारों की एंट्री हो चुकी है और अब आपको रूपाली गांगुली के इस शो में नए-नए Twist देखने को मिलेंगे। अनुपमा और अनुज की शादी होने के बाद अब टीवी सीरियल वाले सोच रहे हैं कि अपने दर्शकों को एक नया Twist दिया जाए।
आज के इस एपिसोड में आप देखेंगे कि इसमें किरदारों के साथ साथ की कहानी में भी आपको एक नया मोड़ देखने को मिलेगा। एक ओर बरखा भाभी अनुज और अनुपमा के सामने अच्छा बनने की कोशिश करेंगे वहीं दूसरी ओर समर और पाखी की जिंदगी में भी हलचल देखने को मिलेगी।
अधिक और पाखी की पहली मुलाकात
दोस्तों यूथ फेस्टिवल के दौरान अधिक और पाखी की पहली मुलाकात होगी कई रिपोर्ट की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि अधिक और कोई नहीं बल्कि बरखा भाभी का रिश्तेदार है।
अगर ऐसा सच में होता है तो एक बार फिर से अनुपमा और शाह के परिवार वाले आपस में भिड़ने वाले हैं। तोषु, पाखी को अधिक के साथ देखकर भड़क जायेगा और वहां अधिक पर हाथ उठाने ही वाला होगा कि तभी वहां समर आकर उन्हें रोकने की कोशिश करेगा।
इन सब को छोड़कर दूसरी ओर पाखी, अधिक को अपना दिल दे देगी और वही इस यूथ फेस्टिवल में समर की भी एक लड़की से मुलाकात होगी।
बरखा भाभी की सच्चाई आएगी सबके सामने
अनुपमा सीरियल में आज बरखा भाभी पर काफी ज्यादा फोकस किया जाएगा। अनुपमा और अनुज बरखा भाभी के साथ समय बिताएंगे इस बीच बरखा भाभी बार-बार अनुपमा और अनुज को पढ़ने की कोशिश करती रहेंगी।
अपनी धमाकेदार एंट्री से बरखा भाभी ने इशारा कर दिया था कि वह अमेरिका से किसी खास मकसद से ही भारत लौटी है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बरखा अपने पति से किसी बात को लेकर बहस करती हुई दिखेगी।
बरखा भाभी अंकुश से कहेंगे कि उन्हें अनुज के सामने अपने हक की बात रखनी चाहिए और अपना हक मांगना चाहिए और इनकी यह बात अनुज और अनुपमा सुन लेते हैं अब देखना होगा कि अनुपमा सीरियल की कहानी अब किस अंदाज में आगे बढ़ेगी।
अनुपमा सीरियल की कहानी के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को लाइक करें Follow करे।
Also Read