Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, मार्केट खोलते ही 500 पॉइंट नीचे गिरा सेंसेक्स! 

Sensex Opening Bell: दो दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को जब शेयर मार्केट खुला तो उसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई, आज सुबह मार्केट खुलते ही शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 पॉइंट नीचे गिर गया, वहीं निफ्टी में भी 140 अंकों की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद वह टूटकर 19500 के करीब पहुंच गया।

छुट्टी से पहले कैसा था मार्केट क्लोजिंग का हाल! 

शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स में काफी बढ़िया खरीदारी देखी गई थी और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था और आज जब मार्केट ओपन हुआ तो करीब 435 पॉइंट की गिरावट के साथ 65,560 पर था, 

हालांकि आज भी बीएसई सेंसेक्स 236 अंकों की गिरावट के साथ 65,434 तक पहुंच गया था लेकिन फिर धीरे-धीरे मार्केट चढ़ने लगा और आज वह 65,476 पर जाकर क्लोज हुआ है। बता दे कि आज बीएसई सेंसेक्स का हाई 65,789 रहा है। 

आज कैसा है निफ्टी का हाल! 

निफ्टी 50 की बात करें तो यह शुक्रवार को 19,653 पर बंद हुआ था और आज जब यह ओपन हुआ तो यह 19,539 पर था, हालांकि आज भी निफ्टी गिरते-गिरते 19,480 तक पहुंच गया था, इसके बाद इसमें फिर से वापसी देखने को मिली और यह चढ़ते- चढ़ते आज 19,496 पर क्लॉज हुआ। जानकारी के लिए आपको बता दे आज निफ्टी 50 का रहा 19,588 रहा है। 

सोमवार को मार्केट खोलने के बाद ऑटो सेक्टर मीडिया बैंकिंग और मेटल के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी और आईटी सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, वही निफ्टी में अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते देखे गए है। 

Leave a Comment