IND vs PAK World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला आज, आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम!

IND vs PAK Match Prediction: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है, इस टूर्नामेंट का यह सबसे अहम मुकाबला है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें गड़ी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों के बीच यह 8वां मुकाबला खेला जाएगा, बता दे दोनों टीमें अब तक सात बार आमने-सामने आई है जिनमें से पाकिस्तान को एक बार भी जीत नहीं मिल सकी है, टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है। 

वही इस टूर्नामेंट की बात करें तो यह दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के इस मैच में भारत और पाकिस्तान अपनी लगातार तीसरी जीत को पाने की पूरी कोशिश करेंगी, बता दें वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं।

कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच? 

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, इस मैदान पर काफी अच्छे रन बनते हैं और चौके और छक्के की खूब बरसात देखने को मिलती है। बता दे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, इस दौरान न्यूजीलैंड में 36.2 ओवर में 283 रन बना डाले थे और 9 विकेट से इंग्लैंड को हराया था। 

Narendra Modi Stadium Weather Report

बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक आज अहमदाबाद का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम का तापमान भी करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। बता दे मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 14 और 15 अक्टूबर को गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

Leave a Comment