Leo box office collection Day 2: विजय ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने करोड़ रही लियो की दूसरे दिन की कमाई, हिंदी में नहीं मिल रहे दर्शक? 

Leo box office collection Day 2: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की हाल ही में रिलीज हुई ‘लियो’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ती नजर आ रही है, फिल्म ने अपने पहले ही दिन बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं दूसरे दिन भी लियो का जादू लोगों पर खूब चला, 

हालांकि थलपति विजय की यह फिल्म हिंदी में कुछ खास कमाई करती नजर नहीं आ रही है, फिल्म ने अपने शुरुआती दो दिनों में हिंदी में बेहद कम कलेक्शन किया है, फिल्म के हिंदी वर्जन को छोड़कर तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन के सभी शो ज्यादातर हाउसफुल जा रहे हैं, लेकिन हिंदी में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर रही है। आइए Leo box office collection Day 2 के बारे में जानते हैं। 

लियो ने दूसरे दिन कितने करोड़ कमाए है? 

बता दे तमिल सुपरस्टार विजय की इस फिल्म ने अपने पहले दिन केजीएफ, पुष्पा और आरआरआर जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जहां दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 148.5 करोड़ रुपए की कमाई की तो वही इसके दूसरे दिन कलेक्शन में भारी ड्रॉप देखी गई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई, 

लियो फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में लगभग 47% की गिरावट देखने को मिली, इसके बावजूद फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी ट्रिपल डिजिटल के आंकड़े को टच करते हुए 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ लियो तमिल इंडस्ट्री की सबसे तेज 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। 

हालांकि नॉर्थ इंडिया यानी हिंदी भाषा में लियो का कुछ खास क्रेज़ नहीं है, फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी में 2.5 करोड़ की कमाई की, तो वही ये दूसरे दिन भी करीब दो करोड रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है। 

Leave a Comment