SA vs NED World Cup Prediction: लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए नीदरलैंड का सामना करेगी साउथ अफ्रीका, धर्मशाला के मैदान पर आज होगा आमना-सामना! 

SA vs NED World Cup Prediction: वनडे वर्ल्ड कप मंगलवार 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होने जा रहा है, यह मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें अगर साउथ अफ्रीका आज इस मुकाबले को जीतती है तो वह लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल करेगी, 

अफ्रीका ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में तगड़ी जीत हासिल की है जिस वजह से उसका नेट रन रेट सबसे ज्यादा 2.360 है। 

वहीं नीदरलैंड की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करके अपना खाता खोलना चाहेगी। बता दे नीदरलैंड ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं और उसे दोनों में ही शिकस्त प्राप्त हुई है, जिस वजह से उसका नेट रन रेट -1.800 पहुंच गया है। 

साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड धर्मशाला स्टेडियम पिच रिपोर्ट! 

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का मैच धर्मशाला के मैदान पर होगा और इस मैदान के पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर साबित होती है, हालांकि रात के समय मैदान पर स्पिनर्स गेंदबाज को भी काफी मदद मिलती है, 

इस मैदान की पहली पारी का औसत रिकॉर्ड 230 रनों का है। बता दे इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले गए हैं और इस दौरान करीब चार मुकाबलों में चेसिंग टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। 

बारिश डालेगी साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड मैच में खलल! 

बता दे साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले इस मुकाबले में बारिश रुकावट पैदा कर सकती है क्योंकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज वहां बारिश आने के 50 प्रतिशत चांस है। मैच के दौरान स्टेडियम का तापमान न्यूनतम 12 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। 

Leave a Comment