Yaariyan 2 Review in Hindi: इस मलयालम फिल्म की हिंदी रिमेक है यारियां 2! 9 साल बाद बनी है फिल्म की फ्रेंचाइजी?

Yaariyan 2 Review in Hindi: अब से करीब 9 साल पहले साल 2014 में ‘यारियां’ फिल्म आई थी जो करीब 10 करोड़ के बजट से बनी थी और उस फिल्म ने 66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, उसे फिल्म का डायरेक्शन एक्टर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने गया था, अब 9 सालों बाद इसे फ्रेंचाइजी के तौर पर आगे बढ़ाया गया है और ‘Yaariyan 2’ फिल्म रिलीज कर दी गई है। 

कैसी है ‘यारियां 2’ फिल्म! 

बता दे यारियां 2 एक कॉमेडी और रोमांस फिल्म है जिसका डायरेक्शन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है और इसके लेखक मुहम्मद आसिफ अली है। बता दे इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि यारियां फिल्म के डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ही है। 

इस फिल्म में (Yaariyan 2 Review in Hindi) आपको बहन-भाई के रिश्ते की नोक-झोक भरी कहानी देखने को मिलने वाली है, इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि तीनों भाई-बहन के बीच का रिश्ता इतना अटूट कैसे बना? और कैसे ये तीन भाई बहन मुसीबत के समय एक दूसरे की ढाल बनते हैं। 

क्या रिमेक है ‘Yaariyan 2’! 

जानकारी के लिए आपको बता दे कि यारियां 2 फिल्म साल 2014 में आई मलयालम फिल्म ‘बैंगलोर डेज’ की हिंदी रिमेक है, यारियां 2 फिल्म में आपको दिव्या खोसला कुमार के अलावा मीजान जाफरी, पर्व वी पुरी, लिलेट दुबे और मुरली शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं,

फिल्म की लंबाई 2 घंटे 30 मिनट की है। बता दे यह फिल्म शुक्रवार 20 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज की गई है और आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इसे देख सकते हैं। 

Leave a Comment