May 14, 2024
disney wants to sell hotstar

Disney+Hotstar को खरीदने की तैयारी कर रहा अडानी समूह! रिलायंस जियो को देगा टक्कर

उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टार इंडिया और Disney+Hotstar को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है, हालांकि प्लेटफार्म को कितने रुपए में खरीदने पर बातचीत हो रही है इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि अडानी समूह की डिज्नी के साथ बातचीत जारी है।

डिज्नी ने आईपीएल के गवाए राइट्स! 

बता दें disney+ हॉटस्टार की इस वर्ष यानी 2023 में मार्केट काफी हद तक गिर गई है, जैसे कि आप जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फैन फॉलोइंग भारत में काफी ज्यादा है और पिछले करीब 5 सालों से आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास ही थे, 

लेकिन इस साल डिज्नी ने स्ट्रीमिंग अधिकार भी JioCinema के हाथों खो दिए और साथ ही अमेरिकी केवल चैनल होम बॉक्स आफ़िस (HBO) कंटेंट भी जियो सिनेमा में चला गया, इस वजह से इसके यूजर्स में काफी तेजी से गिरावट देखने को मिली, इस वजह से disney+ हॉटस्टार के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। 

Disney+ हॉटस्टार पर फ्री में स्ट्रीम हो रहा वर्ल्ड कप! 

जिओ सिनेमा की फ्री में आईपीएल को स्ट्रीम करने की पेशकश ने disney+ हॉटस्टार को इतना प्रभावित किया कि उसने भी एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को यूजर्स के लिए फ्री में स्ट्रीम करवाने का निर्णय लिया, अभी कुछ समय पहले डिज्नी पर हॉटस्टार ने एशिया कप को मुफ्त में स्ट्रीम किया था और अब इस पर वर्ल्ड कप 2023 मुफ्त में देखा जा सकता है, 

ऐसे में प्लेटफार्म पर नए सब्सक्रिप्शन भी आएंगे, लेकिन वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उन यूजर्स के पास वापस आकर स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर सब्सक्रिप्शन खरीदने का कोई बड़ा कारण नहीं होगा। बता दे अगर आना ही समूह disney+ हॉटस्टार को खरीदने में सक्षम होता है तो इसका सीधा मुकाबला जियो सिनेमा से होगा। 

जानकारी के मुताबिक डिज्नी अडानी समूह के अलावा सन टीवी नेटवक के साथ बात कर रहा है, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी की अभी तक किसी के साथ भी बात नहीं बनी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *