Bihar Train Accident: बिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, पटरी से उतरी रेल की 24 बोगियां!

North East Express: बिहार में बुधवार देर रात एक भीषण रेल हादसा हो गया जिसमें अब तक करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है वही 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, दरअसल बिहार में बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास रात 1 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से गुवाहाटी जा रही कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कामाख्या एक्सप्रेस की सभी 24 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई, जिनमें से आठ बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गई और आठ में से दो बोगियां आपस में टकराकर ढलान से नीचे गिर गई। 

मौके पर पहुंची राहत-बचाव की टीम! 

हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव की टीमें मौके पर पहुंच गई और यात्रियों का राशि करना शुरू कर दिया, जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में अब तक करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है, वही 200 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से करीब 100 लोग बुरी तरह जख्मी है, ऐसे में माना जा रहा है की मौत का आंकड़ा भी और भी बढ़ सकता है। 

रूद्रपुर स्टेशन के पास हुआ ट्रेन हादसा! 

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से नॉर्थ ईस्ट कामाख्या एक्सप्रेस अपने 33 घंटे के सफर के लिए दिल्ली से कामाख्या जाने के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात ये हादसा हो गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और रात बचाव कर्मियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बताया। इस ट्रेन हादसे से इस ट्रैक पर जाने वाली कई ट्रेन के रूट कैंसिल कर दिए गए हैं, बता दे ये हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विट के जरिए घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। 

Leave a Comment