Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही Famous Tv Serial है। क्या आपको भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना पसंद है, और आप Tarak Mehta ka ooltah chashmah Cast का असली नाम और उनकी Personal Life के बारे में जानना चाहते है, कि वह कहां रहते है, उनके पास कौन सी गाड़ी है वह कितने पैसे कमाते है, तो यह Post बहुत काम आने वाली है। आज की इस Post में हम Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Serial के सभी Main Character के बारे में जानेंगे।

वैसे तो ज्यादातर सभी लोग को पता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्या है, लेकिन फिर भी हम आपको उसके बारे में कुछ रोचक बातें बताते है, उसके बाद Tmkoc Cast के बारे में बात करेगे।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्या है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बहुत ही Popular Tv Serial है। जिसका प्रसारण सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 में शुरू हुआ था और आज तक चल रहा है। यह भारतीय टीवी इंडस्ट्री में पहला टीवी सीरियल है जो इतने लंबे समय से चल रहा है। यह Serial तारक मेहता जो की एक लेखक है, के “दुनिया ने ऊन्धा चश्मा” पर आधारित है जो की पहले इसे गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा में लिखा करते है। 

लोगो को यह पसंद आने लगा फिर आसित मोदी ने इससे इंस्पायर होकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा Serial बनाया जिसमे सभी कैरेक्टर और उनके नाम साप्ताहिक पत्रिका के अनुसार ही थे। इसे Sony Tv पर 2008 में शुरू किया गया। यह टीवी पर 8:30 बजे प्रसारित किया जाता था और आज भी इसी Time पर किया जाता है। 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के अभी तक 3300 से अधिक Episode हो चुके है और IMDB पर इस Show को 8.2/10 की रेटिंग मिली हौ। 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुछ Main Character में जिनके इर्द गिर्द सारी कहानी रहती है। वैसे तो इसमें नई कहानी/एपिसोड के साथ नए Character आते जाते रहते है, लेकिन कुछ Main Character है, जिनके बारे में हम बताने वाले है। 

Jethalal Gada (जेठालाल गड़ा)

Jethalal Gada Character कच्छ के एक गांव से बिलॉन्ग करते है, जो की बहुत पहले मुंबई आकर गोकुल धाम सोसायटी में रहने लगे है। Jethalal एक व्यापारी है जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान (Gada Electronics) के मालिक है। जेठालाल के परिवार में उनके बापूजी (चंपकलाल गड़ा), उनकी पत्नी (दया) तथा बेटा टप्पू है। 

आप सोच रहे होगे की जेठालाल का असली नाम क्या है? (Jethalal ka asali name kya hai) Jethalal का किरदार Dilip Joshi निभाते है। जोकि एक प्रतिभाशाली और मझे हुए कलाकार है। इन्होंने अपने शुरुआती करियर में कई फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए। Dilip Joshi को बड़ी पहचान Tarak Mehta ka ooltah chashmah Serial से ही मिली। 

जेठालाल Character की बात करे तो जेठालाल अपने परिवार से बहुत प्यार करते है, और अपने बापूजी से डरते भी है। जेठालाल की जिंदगी में हर रोज कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। वह कैसे अपनी Problems को Solve करते है, और इन Problems में कैसे वह छोटी छोटी खुशियां दूंढते है और आपको हंसाते है यह देखने लायक है।  जेठालाल अपने एक एपिसोड के लिए 1.5 Lakh रुपए लेते है। 

दया जेठालाल गडा 

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दया जेठालाल गडा के रूप में दिशा वकानी है जो जेठालाल की पत्नी, टप्पू की मम्मी, चंपकलाल की बहू और सुंदर की बड़ी बहन है, दिशा वकानी अहमदाबाद गुजरात की रहनी वाली है। 

दया का सभी लोग गर्वा क्वीन कहते है क्योंकि उन्हे गर्वा करना बहुत पसंद है और वो कंही भी गर्वा करने लगती है दया का एक मुहावरा भी है जो बहुत Famous है जो की है हे माँ! माताजी। दया अपने एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए लेती है। 

दीपेंद्र जेठा लाल गडा

दीपेंद्र जेठा लाल गडा यानि की टप्पू का Real Name भव्य गांधी है जो की जेठा लाल और दया का इक्लोता बेटा है, सुंदर लाल का भतीजा, बाबूजी का पोता और टप्पू गैंग का लीडर है, टप्पू बहुत इंटेलिजेंट है जिसके कारण वो सोनू का बेस्ट फ्रेंड है टप्पू अपने एक एपिसोड करने के लिए 10000 रुपए लेते है। 

चंपकलाल जयंतीलाल गडा 

चंपकलाल जयंतीलाल गडा का Real Name अमित भट्ट है जो की चंपकलाल का रोल प्ले कर रहे है चंपकलाल जेठालाल के पिता, दया के ससुर और टप्पू के बाबूजी है बाबूजी जेठालाल की बचपन की सारी हरकते सभी के सामने बताते है जिससे जेठालाल को शर्म आती है।

बाबूजी की पूरी सुसायाटी में सबसे बड़ा माना जाता है जेठालाल सबसे ज्यादा अपने बाबूजी से डरता है पूरी सुसायाटी चंपकलाल का सम्मान करती है टप्पू सेना में बाबूजी का छटा स्थान है। चंपाकलाल अपने एक एपिसोड के  70 से 80 हजार रुपए लेते है। 

Tarak Mehta Ka Ooltha Chashma Cast

ये तो हो गयी टप्पू के घर के सभी लोगों के बारे में इंफोर्मेशन। लेकिन इस शो में सभी Main Character में ही है तो अगर हम सब के बारे मे डिटेल से बतायेंगे तो आप बोर हो जाओगे और पोस्ट भी काफी लंबी ही जायेगी। इसलिए आगे के सभी Character को हम एक चार्ट के द्वारा समझते है


No. 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा Character (Virtual Name) तारक मेहता का उल्टा चश्मा Character (Real Name) 
        Salary
1.तारक मेहता उर्फ़ तारकशैलेश लोढ़ा1 लाख/एपिसोड
2.अंजलि तारक मेहता नेहा मेहता 25000/एपिसोड
3.अय्यर भाईतनुज महाशब्दे23000/एपिसोड
4.बबिता कृष्णन अय्यर मुन्मुन दत्ता35 से 50 हजार/एपिसोड
5.आत्माराम तुकाराम भिड़ेमंदार चंदवाडकर80,000/एपिसोड
6.माधवी आत्मारामसोनालिका जोशी 25000/एपिसोड
7.सोनू आत्माराम भिड़ेझील मेहता 8000/एपिसोड
8.डॉ. हंसराज बलदेवराज हाथीनिर्मल सोनी25000/एपिसोड
9.कोमल हंसराज हाथी अंबिका रंजनकर28000/एपिसोड
10.गोली हंसराज हाथीकुश शाह:8000/एपिसोड
11.रोशन सिंह हरजीत सिंह सोढ़ीगुरुचरण सिंह28000/एपिसोड
12.रोशन कौर सोढ़ी जेनिफ़र मिस्त्री बंसीवाल22000/एपिसोड
13.गोगीसमय शाह:8000/एपिसोड
14.अब्दुल नबाब मिया शरद सांकला22000/एपिसोड
15.नट्टू काकाघनश्याम नायक30000/एपिसोड
16.पिंकूअजहर शेख7000/एपिसोड 
17.पत्रकार पोपटलालश्याम पाठक 28000/एपिसोड
18 . बाघा  तंमय वेकारिया 22000/एपिसोड

Note – इसमे दी गयी सैलरी फिक्स नही है इनकी सैलरी समय समय पर चेंज होती रहती है। 

Tarak Mehta Ka Ooltha Chashmah से रिलेटेड FAQS

१. नट्टू काका का Real Name क्या है

नट्टू काका का Real Name घनश्याम नायक है इनकी सैलरी 30000 पर एपिसोड है

२. तारक मेहता का असली नाम क्या है

तारक मेहता का असली नाम शैलेश लोढ़ा है और उनकी सैलरी 1 लाख पर एपिसोड है

३. दया का असली नाम क्या है

दया का असली नाम दिशा वकानी है और उनकी सैलरी १.५ लाख पर एपिसोड है

४. चम्पकलाल गड़ा का असली नाम क्या है

तो चम्पकलाल गड़ा का Real Name अमित भट्ट है ये एक एपिसोड बनाने के ७० से ८० हजार रूपए सैलरी लेते है

५. टप्पू का Real Name क्या है टप्पू की सैलरी कितनी है

टप्पू का रियल नाम भव्य गाँधी है

६. टप्पू की सैलरी कितनी है

टप्पू एक एपिसोड बनाने के लिए १०००० रूपए सैलरी लेते है

७. बबिता जी का रियल नाम क्या है

बबिता का रियल नाम मुनमुन दत्ता है ये एक एपिसोड बनाने के लिए ३५ से ५० हजार रूपए लेती है

सारांस –

तो आज की पोस्ट में हमने जाना की तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्या है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा Casts के Real Name क्या है। मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पोस्ट Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast काफी पसंद आयी होगी।

अगर  आपको Movies, Webseries और सीरियल से रिलेटेड Article पढ़ना अच्छे लगते है तो आप हमारे ब्लॉग को Subscribe करे ताकि जब भी हम कोई आर्टिकल हम पोस्ट करे तो आपके पास एक Notifictuon पहुँच जाये। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment