हैलो दोस्तों अगर आप बॉलीवुड से जुड़ी हुईं सभी खबरों को जानना चाहते हैं, जैसे अभी कौन कौन सी मूवीज आने वाली है या फिर किस मूवी का ट्रेलर आउट हुआ है, बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री कौन कौन सी फिल्म करने वाले है। अभिनेता और अभिनेत्री, निर्देशक और फिल्मों के प्रोडक्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज की पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में Bollywood News Updates के बारे में बताएंगे।
हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर
Satyamev Jayate 2
जैसा कि आपको पता है आए दिन किसी न किसी मूवी का ट्रेलर आ जाता है इसी तरह इस सोमवार 25 अक्टूबर को जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ” Satyamev Jayate 2″ का ट्रेलर आउट हो चुका है। सत्यमेव जयते 2 की प्रोडक्शन कंपनी T-Series है तो आप यूट्यूब पर जाकर T-Series के चैनल पर सत्यमेव जयते 2 का ऑफिशियल ट्रेलर देख सकते हैं।
यह फिल्म 90s के अंदाज वाले एक्शन और डायलॉग्स से भरपूर हैं। ट्रेलर की बात करे तो इसमें जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल दिखाए गये हैं। फिल्म में जॉन नेता, पुलिस और विलन के किरदार में नजर आए हैं। दिव्या खोसला को करप्शन के खिलाफ लड़ने वाली एक मजबूत महिला के रुप में दिखाया गया है। इस फिल्म को 25 नवंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा।
Antim: The Final Truth
दोस्तों हाल ही में सलमान खान की अपकमिंग मूवी Antim: The Final Truth का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
दोस्तों बॉलीवुड में आजकल बहुत सारी मूवीज रीमेक ही देखने को मिलती हैं। यह भी एक रीमेक मूवी है, Antim फिल्म एक मराठी फिल्म Mulshi का रीमेक है। Antim: The Final Truth का ऑफिशियल ट्रेलर 25 अक्टूबर 2021 को यूटयूब पर आ चुका है।
बात करे ट्रेलर की तो इसमें हमे सुपर स्टार सलमान खान एक बहुत ही शानदार दबंग रोल में, एक पुलिस वाले का रोल करते हुए नजर आए हैं। आयुष शर्मा भी एक खतरनाक विलन का रोल कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर इस तरह से सैट किया गया है कि इसमें फिल्म की स्टोरी को बिलकुल छुपा कर रखा है जिससे फिल्म का इंटरेस्ट बना रहे। Antim: The Final Truth इसे 26 नवंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा।
Bunty Aur Babli 2
दोस्तों रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म “बंटी और बबली 2” का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म बंटी और बबली (2005) का Sequel है।
ट्रेलर की खास बात यह है कि इस बार सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नहीं बल्कि फिल्म में नये बंटी और बबली नजर आएंगे सिद्धांत और शरवरी वाघ जो कि लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। सैफ और रानी इन्हें फिर से ज्वाइन करेंगे।
इसके ट्रेलर में हमे दिखाया जाता है सैफ और रानी मुखर्जी अपनी मैरिड लाइफ को खुशी खुशी जी रहे हैं। तभी पता चलता है कि कोई उनके नाम से शहर में चोरियां कर रहा है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुलिस ऑफिसर की वर्दी में Pankaj Tripathi एंट्री मरते हैं। पंकज सैफ और रानी को थाने में बंद करने की बात करते हैं तो सैफ और रानी नकली बंटी और बबली को ढूढने की कसम खाते हैं। इसके बाद असली बंटी और बबली नकली बंटी और बबली की तलाश में निकल पड़ते हैं।
Hum Do Hamare Do
हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह राजकुमार राव और कृति सनोन की अपकमिंग मूवी है। यह एक हिंदी ड्रामा कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 10 अक्टूबर को यूटयूब पर आ चुका है तो आप लोग यूटयूब पर जाकर इसका ट्रेलर देख सकते है।
तो ट्रेलर में आपको देखने को मिलेगा कि राजकुमार और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं। राजकुमार राव को सादी करने के लिए फैमिली में मां बाप की जरूरत पड़ती है तो वह फेक मां बाप बना लेता है। लेकिन इंटरेस्टिंग बात ये है कि वो फेक मां बाप भी एक दूसरे के लवर रहे होते है। फिल्म में आपको बहुत मजा आने वाला है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
Dybbuk
इमरान हाशमी के कैरियर की पांचवीं हॉरर फिल्म ‘डिबुक’ 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉम, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। डिबुक साउथ की सुपरहिट Malayalam Movie इजरा की आधिकारिक रीमेक है। डिबुक फिल्म मे हमे ज्यूइश कल्चर और हॉरर कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी। ये नई बात है हमारे देश में अब तक इस थीम पर कोई फिल्म नहीं बनी है। इसका ट्रेलर भी 1 हफ्ते पहले यूट्यूब पर आ चुका है।
Dybbuk की कहानी में हम देखते हैं कि एक पुरानी आत्मा डिबुक एक बॉक्स में होती है जिसे खोलने पर वह बाहर आ जाती है और एक शरीर पर कब्जा कर लेती है। इसके बाद वह एक एक करके बहुत सारी लाशे गिरा देती है।
Tadap
Tadap एक अपकमिंग इंडियन रोमांटिक एक्शन ड्रामा मूवी है। Tadap 2021 मूवी का टीजर 27 अक्टूबर को यूटयूब पर रिलीज हो चुका है। इस मूवी में Ahan Shetty और Tara Sutaria, Starring में नजर आए हैं। इसे 3 दिसम्बर 2021 को थिएट्रिकल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में हमे लव स्टोरी सीन देखने को मिलते हैं और साथ ही जबरजस्त एक्शन सीन देखने को मिल जाते है। तो आप लोग इस मूवी को देख सकते हैं।
Dhamaka
Kartik Aaryan और Mrunal Thakur की अपकमिंग फिल्म धमाका का ऑफिशियल ट्रेलर 1 हफ्ते पहले रिलीज हो चुका है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है तथा इसके डायरेक्टर राम माधवानी हैं।
तो ट्रेलर में हमे दिखाया गया है कि कार्तिक आर्यन एक न्यूज रिपोर्टर हैं। उनके पास एक अननोन कॉल आता है और इसके बाद एक बड़ा बॉम्ब ब्लास्ट होता है। इसके बाद कार्तिक आर्यन Bharosa 24/7 टीवी चैनल पर लाइव इंटरव्यू में उस टेररिस्ट से बात करते हैं। तो उनकी वाइफ खतरे में पड़ जाती है और सच का लाइफ का, प्यार का एक बहुत बड़ा धमाका होता है।
यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज के लिए तैयार है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं।
Minnal Murali
कई डायरेक्ट और प्रोडक्शन सुपरहीरो मूवीज बनाने से डरते है कि कही ये पब्लिक को पसंद नही आई तो Bollywood में सिर्फ क्रिश सुपरहीरो ही है जिसकी मूवीज लोग देखना काफी पसंद करते है। पब्लिक अब सिर्फ Romantic Drama और एक्शन मूवीस पसंद नही करती है अब पब्लिक को अपना सुपरहीरो चाहिए कब तक वह दूसरी कंट्री के Heroes की मूवीज को देते रहेंगे।
अब South Industry भी Superhero Zoner में कदम रखने वाली है। Netflix पर मिन्नल मुरली Movie का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह एक सुपरहीरो Movie है जो की 90s की दशक की कहानी कहती है। जब आप इसका ट्रेलर देखेगे तो आपको Hollywood के कुछ सुपरहीरो की याद आ सकती है।
मिन्नाल मुरली की स्टोरी की बात करे तो इसमें एक व्यक्ति पर High Voltage बिजली गिर जाती है जिससे उसके पास बहुत सारी Superpowers आ जाती है वह कैसे इन Powers को Discover करता है और समाज में अपना Good Character बनाता है। इसमें जब बिजली गिरती है तो Villain को भी पावर मिल जाती है वह कैसे इसे हराएगा यह देखने लायक है।
Movie अच्छी ही होगी, अब भारत भी सुपरहीरो जोनर में मूवीज बनाने की दम रखता है तो हमे इसको एप्रिशिएट करना चाहिए जिससे जिससे आने वाले समय हम और Superhero Movies बनाई जाए, क्योंकि हमारे यहां SuperHero की कमी नहीं है कमी है तो एक अच्छी स्टोरी की।
Aashram 3
दोस्तो बात करे बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम की, तो यह वेब सीरीज 28 अगस्त 2020 को ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। इसके दो सीजन एमएक्स प्लेयर पर आप देख सकते हैं।
बात करें सीजन 3 की तो फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। शूटिंग को लेकर कुछ अपडेट्स है। इन दिनों आश्रम 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल में हो रही है। शूटिंग के दौरान कुछ विवाद को लेकर यह चर्चा में आ गई है। इसके हंगामे का असर भोपाल में चल रही अन्य फिल्मों और वेब सीरीज पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। जिस दिन प्रकाश झा पर स्याही फेकी गयी, उस शाम भी सेम लोकेशन पर शूटिंग जारी थी।
भोपाल में प्रकाश झा और बॉबी देओल इसकी शूटिंग 5 दिसम्बर तक करने वाले हैं। बॉबी देओल ने भी साफ कहा कि ‘आउटडोर लोकेशन पर यह सब होता रहा है। वो बड़े आराम से शूटिंग कर रहे हैं।’ भोपाल में ही बॉबी का 20 दिन का शेड्यूल है। शूटिंग में स्थानीय शासन का पूरा साथ मिल रहा है।
Conclusion :-
दोस्तों आज की पोस्ट मे हमने Bollywood Updates का रिव्यू किया है। आशा है आपको यह पसंद आई होगी। आपको यह पोस्ट कैसी लगी आप कॉमेंट करके बता सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।