Dr.Strange in the Multiverse of Madness यह फिल्म 6 मई 2022 को हाल ही में इंडिया में रिलीज हुई है। इस फिल्म के बारे में लोगों ने जितना सोचा था यह उससे भी ज्यादा अच्छा कर रही है। इस बात से आप हैरान रह जाएंगे कि Dr.Strange 2 Box office collection के दूसरे दिन ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है।
जी हां हम बात कर कर रहे है Marvel की एक और सुपरहीरो मूवी Dr.Strange In The Multiverse of Madness के बारे में। डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने भारत में एक शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 90 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई की है और दूसरे दिन इस फिल्म ने 58 करोड़ डॉलर से ज्यादा कलेक्शन किया है।
Dr.Strange 2 Box Office Collection
Dr.Strange In The Multiverse of Madness 2022 की एक अमेरिकन सुपरहीरो मूवी है, जो मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है, जिसमे डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार दिखाया गया है। यह फिल्म Doctor Strange (2016) का सीक्वल यानी उसका ही दूसरा पार्ट है। जैसा कि हमे डॉक्टर स्ट्रेंज में देखने को मिला यह मूवी उससे भी कई ज्यादा अच्छा कर रही है।
कई लोगों का मानना है यह है कि सीक्वल की शुरुआत ही $190M – $200M के बीच है। यह गर्मियों के लिए एक शानदार शुरुआत है और महामारी के दौरान डिज्नी फिल्म के लिए सबसे अच्छी शुरुआत है। इस तरह डॉक्टर स्ट्रेंज 2 अब तक की 8 वीं से 10 वीं सबसे बड़ी घरेलू ओपनिंग के बीच उतरेगी।
Doctor Strange In The Multiverse of Madness Box Office Collection In India (Doctor Strange 2)
Dr. Strange 2 यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 6 May 2022 को इंडिया में रिलीज की गई है। इंडिया से टोटल बॉक्स आफिस कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया से 30 करोड़ रुपए के साथ ग्रैंड ओपनिंग की है, जो की एक बहुत अच्छी शुरुआत मानी गई है।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस Collection Day 2 की बात की जाए तो इस फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ की कमाई की है। भारत से टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 2 दिन में भारत से कुल 50 करोड़ रूपए कमाए हैं। इस बात की चिंता है कि मदर्स डे रविवार को कमाई को नीचे खींच लेगा।
Dr. Strange In The Multiverse of Madness Box Office Worldwide
Doctor Strange 2 के डायरेक्टर Sam Raimi के अनुसार Doctor Strange In The Multiverse of Madness की एडवांस टिकट बुकिंग पूरे $68M की हो चुकी थी। उसके बाद ही इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर $90 मिलियन की कमाई की है। इस फिल्म में अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरे $58 मिलियन का आंकड़ा पार किया।
Mothers Day यानी रविवार के दिन कमाई गिरने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन Sunday के दिन भी इस फिल्म ने लगभग 100 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो की बहुत शानदार है। Doctor Strange in the Multiverse of Madness Box office globally की बात करे तो यह मूवी अपने स्टार्टिंग के तीन दिनों में ही 450 मिलियन डॉलर की अच्छी खासी कमाई कर चुकी है।
Dr.Strange 2 से संबंधित आपके सवाल जवाब
1.Doctor Strange Real Name क्या है?
Doctor Strange का Real Life Name Benedict Cumberbatch है, उन्हें हम Dr. Stephen Strange के नाम से भी जानते हैं।
2.Dr.Strange In The Multiverse of Madness कब रिलीज हुई?
यह फिल्म इंडिया में 6 May 2022 को रिलीज की गई थी।
3.Dr.Strange In The Multiverse of Madness Total Box Office Collection कितना है?
$400M-$450M
4. Multiverse of Madness budget कितना था?
Dr.Strange In The Multiverse of Madness का बजट टोटल 200 मिलियन डॉलर का था।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने Dr.Strange In The Multiverse of Madness Box office Collection के बारे में बताया है। यह फिल्म इंडिया के अलावा भी बहुत सारी कंट्रीज में रिलीज हुई है और यह बाकई अपने Box Office पर शानदार कर रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग Moviesmentor.in से जुड़े रहिए। हम यहां पर मूवीज, वेब सीरीज, ट्रेलर, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, बायोग्राफी आदि से संबंधित जानकारी पोस्ट करते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट