नमस्कार दोस्तों! अगर आप भी हॉलीवुड एक्शन मूवीस के फैन है तो यह post आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है इस पोस्ट के द्वारा आज हम आपको बताएंगे की टॉप टेन हॉलीवुड मूवीस Top 10 Hollywood Action Movies In Hindi कौन सी है जो की हिंदी में डब की गई है।
दोस्तों हम यहां आपको जिन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं वह सभी हाई रेटेड फिल्में हैं इनमें आपको एक्शन & थ्रिलर बहुत जबरदस्त देखने को मिलेगा इन मूवीस को देखते समय आपको बहुत मजा आने वाला है और आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे।
हॉलीवुड मूवीस कुछ लोगों को बहुत पसंद होती है और कुछ लोग तो एक भी हॉलीवुड मूवी देखना छोड़ते नहीं है आजकी पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी टॉप टेन हॉलीवुड एक्शन मूवीस के बारे में बतायेंगे जो अपने एक्शन और थ्रिल से आपका इंटरेस्ट हॉलीवुड में और भी बड़ाएंगी।
यह आर्टिकल ऊपर से नीचे बेस्ट मूवीज में रहने वाला है यानी कि जो नंबर वन पर हमने मूवी दिखाई है वह सबसे बेस्ट और हाई रेटेड मूवी है इसलिए अभी एक कॉफी का कप उठाइए और आर्टिकल को आखिर तक देखिए बीच में अगर आर्टिकल को छोड़ा तो आप बहुत कुछ मिस कर सकते हैं।
हॉलीवुड मूवीज में एक्शन, अविश्वसनीय दृश्य और टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण Hollywood मूवीज लोगो को ज्यादा पसंद आती है इसमे आपको सब को कुछ रियल लगता है चाहे वो कैसा भी सीन हो तो चलिए आज की पोस्ट को स्टार्ट करते है।
Top 10 Hollywood Action Movies In Hindi
10. Baby Driver
Baby driver एडगर राइट द्वारा बनाई गई फिल्में है जो 2017 में रिलीज हुई थी इसे IMDB द्वारा 7.6 की रेटिंग मिली है यह पूरी मूवी एक व्यंग ड्राइवर पर डिपेंड है जिसका नाम बेबी होता है इस फिल्म में बेबी को संगीत का बहुत शौक रहता है बेबी एक डॉक्टर के यहाँ ड्राइवर का काम करता था जो उसे चोरी, डकैती करने के लिए बोलता है।
बेबी ड्राइविंग में काफी माहिर था इसलिए वहसभी टास्क को पूरा करता है लेकिन जब एक बार बेबी को बैंक चोरी करने वालो को भागने का टास्क दिया गया जिसमें वह पूरी तरह मुसीबत में फंस जाता है और मैं उन्हें पुलिस से बचाते हुए कार ड्राइव करता है इस फिल्म में आपको बेहतरीन Action, Car stunts और एडवेंचर देखने को मिलेगा।
9. Looper
Looper रियान जॉनसन के द्वारा बनाई गई एक स्मार्ट और पेचीदा विज्ञान कथा है जिससे 2012 में बनाया गया था इस फिल्म को IMDB द्वारा 7.2 की रेटिंग मिली है यह एक टाइम ट्रैवल मूवी है जिसमें वे लोग 2044 से 2077 के बीच टाइम ट्रैवल करते हैं यकीं मानिये यह मूवी इतनी पेचीदा है की इसमे आपका सिर घूम जायेगा। कैसे उन्होंने टाइम ट्रैवल किया कैसे उन्होंने सब कुछ नॉर्मल किया। यह तो आपको मूवी देखकर ही पता चलेगा।
8. Triple frontier
Triple frontier एक इंटरस्टिंग एक्शन और एडवेंचर फिल्में है जिसे सन 2019 में बनाया गया था यह फिल्म काफी अच्छी है इसे IMDB द्वारा 6.4 की रेटिंग मिली है इस मूवी में 5 सर्वाइवर होते हैं जिन्हें लगता है कि वह देश के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं अब वह कुछ अपने लिए करना चाहते हैं इसलिए वह सभी मिलकर कुछ पढ़ा करने का प्लान बनाते हैं।
लेकिन जब वह प्लेन को अंजाम देने जाते हैं तो खुश अनएक्सपेक्टेड टर्म्स आ जाते हैं जिसके कारण उनकी Skills, पॉवर और रॉयलिटी सभी बेकार हो जाती हैं और वो लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं। अगर आपने एक बार यह मूवी देखना स्टार्ट की तो आपका इसे बीच में छोड़ने का मन नहीं करेगा।
7. In The Blood
इन द ब्लड मूवी 2014 में रिलीज की गई थी हालांकि फिल्म 6 साल पुरानी है फिर भी अगर आप इसे देखेंगे तो बहुत मजा आने वाला है यहां आपको क्राइम, थ्रिलर और एक्शन का भरपूर कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा, इस फिल्म में आपको भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेगा।
यह पूरी फिल्म ही एक्शन के ऊपर बेस्ड है अगर हम इस फिल्म की स्टोरी लाइन की बात करें तो कहानी बहुत ही पेचीदा है इस फिल्म में जो मेन करेक्टर है वह और उसकी पत्नी मेक्सिको में हनीमून मनाने के लिए जाते हैं जहां पर एक्सीडेंट में वह खो जाता है और फिर पूरी कहानी में उसकी पत्नी किस तरह से उसे खोजती है यह दिखाया गया है यह मूवी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है और एक्शन से भरी हुई है।
6. Peppermint
Peppermint 2018 में रिलीज की गई हॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म में आपको एक्शन और थ्रिलर के साथ साथ है ड्रामा भी देखने को मिलेगा अगर आप एक्शन विद कॉमेडी टाइप की फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए ही बनी हुई है।
इस कहानी के मेन किरदार में एक लड़की है जो अपने फैमिली के साथ पिकनिक मनाने जंगलों में जाती है जहां पर किसी कारण से अचानक गोलियां चलने लगती है उस हमले में लड़की के बेटे और हस्बैंड की मौत हो जाती है मूवी में देखने लायक यह है कि क्या वह लड़की बाद में क्रिमिनल्स को ढूंढ पाती है या नहीं यह फिल्म आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है।
जो लोग रहस्य्मय फिल्में देखना पसंद करते हैं उनको भी यह काफी पसंद आने वाली है इस फिल्म में बदले की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है यह आपको जरूर देखनी चाहिए।
5. The Commuter
नंबर पांच पर हम जिस फिल्म को रख रहे हैं उसका नाम है The Commuter यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी आपको ड्रामा रहस्य और रोमांस सब कुछ भरपूर मिलता है यह फिल्म इसलिए रहस्य्मय है क्योंकि इस फिल्म की कहानी बहुत ही पेचीदा है अगर आप जबरदस्त कहानियों वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह आपको जरूर पसंद आएगी।
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति से शुरू होती है जो कि एक इंश्योरेंस एजेंट है जो हर रोज एक ट्रेन में आना-जाना करते हैं वह हर सुबह ऑफिस के लिए उस ट्रेन में निकलते हैं और वापिस शाम को घर भी उसी ट्रेन में आते हैं लेकिन एक दिन उनके साथ एक रहस्य्मय घटना घटती है उनके पास एक अजनबी आदमी आता है और उन्हें यह ऑफर देता है कि इस ट्रेन में एक पैसेंजर है जिसको आप ढूंढिए और मार दीजिए इस ऑफर को स्वीकार करने के बाद हीरो किस तरह से उस आदमी को ढूंढता है और उसके साथ क्या-क्या करता है वहीं इस फिल्म को इतना रहस्य्मय बनाती है।
यह फिल्म बहुत ज्यादा रहस्य्मय है इस फिल्म के आखिर में आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है इसीलिए आप को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
4. Unknown
अननोन का अर्थ है जिसे कोई ना जानता हो यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी 10 साल बीतने के कारण अब तक इसे बहुत सारे लोग जान चुके हैं।
यह भी एक एक्शन बेस्ड Top 10 Hollywood Action Movies In Hindi है इस फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है और रहस्य से भरी हुई है कहानी में आपको पग-पग पर थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी शुरू होती है मार्टिन नाम के एक व्यक्ति से जिनका अचानक से कार एक्सीडेंट हो जाता है और उन्हें 4 दिन बाद होश आता है और जब वह होश में आते हैं तो उनकी याददाश्त जा चुकी होती है उनकी आइडेंटिटी उनसे छीन ली जाती है यह फिल्म बहुत ज्यादा रहस्य में है।
याददाश्त चले जाने के बाद मार्टिन को कुछ भी याद नहीं रहता है मार्टिन पहले का सब कुछ भूल जाता है इस मूवी में मार्टिन अपने आप को ही ढूंढ रहे होते हैं और इस फिल्म में आप देखेंगे कि मार्टिन किस तरह से अपनी आइडेंटिटी को ढूंढ पाते हैं यह एक बहुत ही हिट मूवी है।
सोचिए! जब फिल्म सुनने में ही इतनी गजब लग रही है, तो देखने में कितना मजा आएगा तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
3. Murder on the the Orient Express
यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी इस फिल्म की कहानी भी बहुत ज्यादा जबरदस्त है इस फिल्म में कुछ लोग ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं उसी दौरान ट्रेन में एक मौत हो जाती है उस मौत के पीछे कौन-कौन से यात्री शामिल है और उनका पता किस तरह से लगाया जाता है यही बात इस फिल्म को इतना रहस्य्मय में बना देती है।
यह ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन और रहस्य से भरी एक जबरदस्त फिल्म है, अगर आप इंडिया में सीआईडी देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आने वाली है इस फिल्म में भी गुनहगारों को ढूंढने के जबरदस्त तरीके अपनाए जाते हैं और फिल्म की एंडिंग बहुत ही लाजवाब है आप को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
2. Colombiana
यह फिल्म भी लगभग 10 साल पुरानी है इसे 2011 में रिलीज किया गया था यह क्राइम और एक्शन को प्रदर्शित करने वाले एक जबरदस्त फिल्म है।
इस फिल्म की कहानी पूरी एक्शन से भरी हुई है कहानी शुरू होती है एक छोटी बच्ची से जिसकी आंखों के सामने ही उसके माता पिता को मार दिया जाता है। इस पूरी फिल्म में बदले की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है, छोटी बच्ची बड़ी होने पर किस तरह से अपने माता पिता की मौत का बदला लेती है यही बात इस कहानी को इतना ऊपर ले कर जाती है।
फिल्म के आखिर में बुरे लोगों का अंत होने वाली फिल्में अगर आप देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी हुई है जहां भी आपको एक्शन और थ्रिलर भरपूर देखने को मिलता है।
1. Nocturnal Animals-Top 10 Hollywood Action Movies In Hindi
अगर नंबर वन फिल्म की बात करें तो वह है Nocturnal Animals यह फिल्म भी बाकियों की तरह एक्शन थ्रिलर और ड्रामा पर बेस्ड मूवी है।
इस फिल्म को बाकी फिल्मों से अलग बनाने वाली बात है इस फिल्म की क्रूरता और एक्शन इस फिल्म की कहानी भी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है जो कि आखिर तक सस्पेंस बनाए रखती है, आप इस फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे इसलिए इस फिल्म की कहानी हम आपको यहां नहीं बता रहे हैं कहानी तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगी लेकिन इस फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा जबरदस्त है।
इसकी कहानी आपको फिल्म के साथ आखिर तक बांधे रखती है, यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, इसे आपको जरूर देखना चाहिए और जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको एक अलग अनुभव होगा।
Conclusion:-
यहां हमने पिछले 10 सालों की टॉप फिल्मों का जिक्र किया है यह ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी और अब भी लोग इन फिल्मों को बहुत ही चाव से देखते हैं क्योंकि इन सभी फिल्मों में आपको भरपूर एक्शन मिलेगा और इन सभी की कहानी बहुत ही जबरदस्त और रहस्य्मय है।
तो दोस्तों आपको यह लिस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए अगर आपने इनमें से कोई फिल्म देख रखी है तो वह भी कमेंट में लिखकर बताइए और अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए तो दोस्तों मिलते हैं आप से किसी ने आर्टिकल के साथ।
आपके काम की अन्य पोस्ट