Best Netflix Web Series 2021

आप अगर Web Series देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज इस लेख में हम Best Netflix Web Series 2021 के बारे में बताएंगे। आज के समय में लोग movies को छोड़कर ज्यादा Web Series देखना पसंद कर रहे हैं।

Netflix पर आपको बहुत सारी Web Series देखने को मिल जाएगी, लेकिन आज इस आर्टिकल Best Netflix Web Series 2021 की लिस्ट देने वाला हूं। आपको अगर Web Series देखना पसंद है, यह Post आपके लिए काफी Helpful होने वाला है। 

Netflix पर बहुत सी प्रकार की Web Series देखने को मिल जाएगी। जैसे: Hollywood Web Series, Indian Web Series, Hindi Dubbed Web Series इन सभी तरह के Web Series के बारे में इस लेख में बताएंगे।

Best Netflix Web Series

Web Series आजकल काफी ज्यादा चर्चाओं में है और इस समय लगातार नई नई वेब सीरीज आ रही है। लेकिन Web Series Meaning या वेब सीरीज का मतलब क्या है, इसके बारे में आज हम यहाँ जानेंगे।

आजकल सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram आदि पर काफी ज्यादा लोग किसी लोकप्रिय वेब सीरीज के चर्चित किरदारों के बारे में बाते करते हुए देखें जा सकते है। 

लोग अब वेब सीरीज देखना काफी पसंद कर रहे है और धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । नई वेब सीरीज के रिलीज होने के साथ बहुत से लोग सोशल मीडिया पर उससे संबंधित फोटो या पोस्ट शेयर करते है और अपनी प्रतिक्रियाएं देते है। यह रही Web Series की List

1) Squid Games (Netflix Best Webseries)

इस Web Series में ऐसे लोगों की कहानी बताई गई है जो अपने जीवन में विभिन्न कारणों की वजह से असफल हो जाते हैं, लेकिन अचानक उन लोगों को 38 मिलियन के पुरस्कार राशि के एक खेल में भाग लेने का रहस्यमई निमंत्रण आता है। 

एक कहानी में कोरिया के 1970 से 1980 के बच्चों के खेल शामिल हैं। इसमें तरह तरह के बच्चो के Games खेले जाते है, और जो भी इन Games में हारता है उसे मार दिया जाता है। यह Web Series Hindi में Netflix पर उपलब्ध है।

इस द सीरीज का अभी तक एक ही Season लांच हुआ है जिसमें कुल 9 episode  है। इस web series को 8.3 की IMDB rating मिली है। Squid Games को कुछ ही दिनों के अंदर Netflix पर 111 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

2) Money Heist (Spanish Web Series)

Web Series  में एक अपराधी मास्टरमाइंड की कहानी है जिसको द प्रोफेसर नाम से जाना जाता है। उसकी योजना रहती है की वह इतिहास में सबसे बड़ी डकैती करना चाहता है। मिंट में अरबों यूरो प्रिंट को लूटना चाहता है।

इस योजना को पूरा करने के लिए अपने टीम में 8 लोगों को भर्ती करता है जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होता। Professor बहुत ही समझदार व्यक्ति है, उनके पास हर एक स्थिति के लिए Plan बना कर रखा है। 

इस Web Series  का कुल अभी तक 5 Season आ चुके हैं जिनमें 41 episode हैं। इस Web Series को 8.2 की IMDB rating मिली है। यह Netflix Most Watched Series है।

3) Clickbait (Best Thriller Series)

यह एक Mysterious Web Series जिसको एक आम आदमी के ऊपर बनाया गया है जिसका नाम Nick है। वह अपने परिवार के साथ अच्छी जिंदगी बिताता रहता है और अपनी लाइफ में खुश रहता है, अचानक उसके जिंदगी में एक ट्विस्ट आ जाता है।

Nick कि कोई वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट कर देता है और उस वीडियो पर यह लिखा होता है कि अगर इस वीडियो पर 5 मिलीयन व्यूज आ जाएंगे तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। किडनैपर उसे किडनैप कर लेते हैं।

आप भी अगर यह जानना चाहते हैं कि किडनैपर उसे क्यों किडनैप करते है उसके पीछे Mystery छुपी हुई है, यह जानने के लिए आपको इस Web Series  को जरूर देखना चाहिए। इस Web Series का एक Season आ गया है और इसके पहले Season  में कुल 8 episode  है। इसको IMDB पर 7.4 की रेटिंग मिली है।

4) Sweet Tooth

यह एक adventure,drama पर आधारित Web Series  है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि पूरे दुनिया में वायरस फैल जाता है, और लोगों की धीरे-धीरे मौत होने लगती है और जो बच्चे पैदा होते हैं वह अंधे और आधे जानवर की तरह पैदा होते हैं। 

जिनको इसमें Hybrides नाम दिया गया है। इस Web Series  में एक अफवाह भी है कि Hybrides की वजह से धीरे-धीरे दुनिया खत्म हो रही है।

इस सीरीज में Gus नाम की एक लड़के की स्टोरी दिखाई गई है, जो अपने माता पिता के साथ एक जंगल में रहता है। एक समय ऐसा आता है की उसको Journey के लिए अकेले ही निकलना पड़ता है। 

इस सीरीज में यह दिखाया गया है कि कैसे वह बच्चा पूरी दुनिया का सामना करता है। आपको इसके बारे में  Web Series  को देखने के बाद ही पता चलेगा। इस Web Series का एक Season  आ गया है और इसके पहले Season  में कुल 8 episode  है।इस web series को 7.9 की IMDB rating मिली है।

5) The Ennocent

यह Web Series Crime,drama,mystery पर आधारित है। इसको एक कॉलेज स्टूडेंट के ऊपर बनाया गया है जिसका नाम Mateo Vidal है। गलती से उससे कॉलेज में एक मर्डर हो जाता है। जिसकी वजह से उसको 4 साल की जेल हो जाती है। 

जेल से निकलने के बाद वह अपनी जिंदगी का नया शुरुआत करता है, और एक लड़की से शादी कर लेता है।

एक दिन उसकी वाइफ के मोबाइल फोन पर एक फोन आता है जिसके बाद Mateo की लाइफ पूरी तरीके से बदल जाती है। बहुत सारी परेशानियों में फस जाता है। यह Web Series  पूरी तरह से ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। 

अगर आपके पास पेशेंस है और आप पूरी Mystery को जानना चाहते हैं तो आप इस Web Series  को जरूर देखें। इस Web Series  का अभी तक सिर्फ एक ही Season  आया है जिसमें 8 Episodes है। इसको IMDB पे 7.9 की रेटिंग मिली है।

6) Vikings

यह Web Series  Netflix पर बहुत ही पॉपुलर है। इसमें एक किसान की कहानी बताई गई है जो कि अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दूसरे देश में चोरी करता है जिसका नाम Ragnar रहता है। फिर वो उस देश का राजा बन जाता है। यह Web Series में बहुत पहले का समय दिखाया गया है, जब लोगो को पता नही था की उनके अलावा भी बहुत से लोग तथा धर्म है।

राजा बनने के बाद वह बहुत ज्यादा मशहूर हो जाता है। राजा बनने के बाद वह बहुत सारे कारनामे करता है। उसके कारनामों के बारे में जानने के लिए आपको इस Web Series  को जरूर देखना चाहिए। 

इस Web Series  के अभी तक कुल 6 Season  आ चुके हैं। इस Web Series  में आपको एक्शन एडवेंचर ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। इस Web Series को 8.5 की IMDB Rating मिली है।

आपके काम की अन्य पोस्ट

Best Movies To Watch On Netflix

Best Romantic Movies In Bollywood

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment