आज के समय में जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला हुआ है, जिसकी वजह से Film Industry काफी प्रभावित हुई है। अभी धीरे-धीरे Lockdown खुलता जा रहा है और सब पहले की तरह सामान्य होता जा रहा है।
भारत में Lockdown के समय में OTT Platform काफी Grow हुआ है। सभी लोग घर बैठे ही Movies तथा Web Series देखना चाहते है। आज की Post में हम आपको Best Movies To Watch On Netflix के बारे में बताएंगे। अगर आप Movies Lover है तो आपको यह जरूर देखना चाहिए।
Table of Contents
Best Movies On Netflix 2021
Netflix पर बहुत सारी Movies और WebSeries उपल्ब्ध है। हर हफ्ते Netflix पर Movies तथा Web Series Release होती रहती है। ऐसे में हमे समझ नही आता क्या देखे और क्या नहीं। इस Post में हम आपको Netflix Movies Suggestions देगे। जो की Best Movies On Netflix 2021 है।
Army Of The Dead
हमारे List की पहली Movie है Army Of The Dead को 21 May, 2021 को Release किया गया था। इस Movie को Zack Snyder ने डायरेक्ट किया था। आप Zack Snyder के बारे में तो जानते ही होगे यह बहुत ही Famous Director है।
इस Movie की Cast में Lead Actor का Roll Dave Bautista निभा रहे है। Ella Purnell जो की Movie में Kate Ward के Roll का Roll निभा रही है।
Movie की Story की बात करे तो इसमें Dave Bautista को अपनी Team के साथ Las Vegas में जाना है और एक Hotel के Basement से पैसों को चुरा के लाना है। इसमें Twist ये यह है कि Las Vegas में अब कोई भी इंसान नही है यह पूरा Zombies से भर चुका है।
अगर आपको Zombie Movies पसन्द है तो आपके लिए यह Movie Best रहेगी। अभी तक जितनी भी Zombie Movies Release हुई है, यह उनसे बहुत अलग है, तथा इस Movies के Zombie भी काफी अलग है।
आपको यह Movie जरूर देखनी चाहिए। Netflix पर First 4 Weeks में इसे 75 मिलियन से अधिक लोगो ने इसे देखा था। यह 2021 की Most Watched Movies है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का ट्रैलर देख सकते है।
Yes Day
Yes Day Movie Netflix पर मौजूद एक Family Comedy Drama फिल्म है जो की 2021 में बनाई गयी है, IMDB पर इस Film को 5.7/10 की रेटिंग प्राप्त है इस मूवी को आप अपने परिवार के साथ देख सकते है।
इस मूवी की स्टोरी काफी Interesting है एलिसन और कार्लोस इस मूवी के Main रोल में है जो की एक तीन बच्चो के Parents होते है जो अपने बच्चो से हर किसी बात के लिए No (न) ही बोलते है मूवी में मज़े तो जब आते है तब एलिसन और कार्लोस पूरे दिन के लिए हाँ (Yes) बोलते है इसलिए इस मूवी का नाम Yes Day रखा गया।
इस मूवी में आपको अपनी Family के प्रति प्यार और बलिदान की भावना देखने को मिलेगी और इस फिल्म में आपको सीखने को मिलेगा की कैसे आप अपने परिवार को मैनेज करे।
अपने बच्चो के साथ कैसे पेश आये अगर आप ने अभी तक ये मूवी नही देखी है तो आपकी भी अपनी Famliy कर साथ ये मूवी देख लेनी चाहिए।
Fatherhood
इस Movie को Paul Weitz ने Direct किया है। यह एक Drama Film हैं, इसे IMDB द्वारा 6.6 Stars की रेटिंग दी गई है, तथा 91% Google Users द्वारा इसे पसंद किया गया है। इस Film में Main Character की Wife की Unexpectedly Death हो जाती है।
उसकी एक छोटी बेटी भी है अब कैसे एक पिता अपनी बेटी को पालता है, उसके साथ Time Spend करता है, यह काफी देखने लायक है। इस Movie को आप अपनी Family के साथ देख सकते है।
The Midnight Sky
The Midnight Sky, जॉर्ज क्लूनी द्वारा 2020 में बनाई गयी एक अमरीकी Science Fiction फिल्म है इस मूवी को IMDB पर 5.6/10 की रेटिंग मिली है इस मूवी में मैन रोल एक वैज्ञानिक का होता है है जो की एक मरे हुए प्लनेट के पास जाते है। यह एक Science Fiction Movie है, जिसे कई अवार्ड्स भी मिले है।
Outside The Wire
यह Movie January 2021 में Release हुई थी। इसे Mikael Håfström द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह Action से भरपूर्ण Movie है, इसमें Lead Actor Anthony Mackie है, इन्हे आपने Marvel की Movies में तो देखा ही होगा।
इस Movie की स्टोरी की बात करे तो Anthony Mackie इसमें Drone Pialet का Roll Play कर रहे हैं, उन्हे एक Android Officer के साथ मिलकर एक Nuclear Attack को रोकना है।
इस Movie को IMDB ने 5.4 Stars की Rating दी है। अगर आपको एक्शन मूवीज पसंद है तो आप इसे चेकआउट कर सकते हैं।
The Tomorrow War
The Tomorrow War एक Action/Sci-fi Movie है, जिसे IMDB द्वारा 6.6 Stars की बेहतरीन रेटिंग दी गई है। इसमें Chris Pratt Lead Actor है।
इसमें दिखाया गया है कि एक Army Group 2051 से Time Travel करके Past में आता है और वहां से लोगो को Futute में ले जाता है जिससे वह एलियंस से लड़ने में उनकी मदद कर सके और अपनी दुनिया को बचा सके। यह काफी अच्छी Movie है, इसे 86% Google Users द्वारा पसंद किया गया है।
Conclusion :-
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Best Movies To Watch On Netflix काफी पसंद आयी होगी अगर आप ऐसे ही और पोस्ट पढ़ना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है जिससे की जब भी हम कोई पोस्ट अपलोड करे तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाये
आपके काम की अन्य पोस्ट