हैलो दोस्तों, आज की पोस्ट में हम South Movies के बारे में बात करेंगे। अगर आप South Indian Hindi Dubbed Movies देखना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत Special है। आज हम South Indian Movies Dubbed In Hindi के बारे में बात करने वाले हैं।
Cinema के शुरुआती दौर ने साउथ Movies को Hindi में Dub नही किया जाता था, लेकिन जब से South Movies को Hindi में डब किया जाने लगा तब से पूरे भारत में इसके फैंस बड़े है। South Movies सामान्यता तमिल और तेलगू भाषाओं में होती है। जिस साउथ इंडियन मूवीज का लोग मजाक उड़ाया करते थे आजकल उस Industry की फिल्में रिलीज होने से पहले ही राइट्स बिक जाती हैं।
Top 10 South Indian Movies Hindi Dubbed 2021
1. Krack
दोस्तों भारत में लॉकडाउन के बाद में सबसे पहली और सबसे बड़ी फिल्म जो थियेटर में रिलीज हुई वो है, रवि तेजा की Krack फिल्म। यह फिल्म इसी साल जनवरी 2021 में रिलीज हुई थी। यह रवि तेजा की बहुत ही शानदार Action तथा Thriller फिल्म है।
Krack Movie में Ravi Teja तथा Shruti Hasan मुख्य रोल में है। इस फिल्म में रवि तेजा एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं और एक्ट्रेस श्रुति हसन इस फिल्म में रवि तेजा की वाइफ के रोल में है।
खास बात यह है कि इस फिल्म में Villain भी Hero जितना ही Powerful है जिससे यह फिल्म और भी रोमांचक मुकाबले की है। इस फिल्म को लोगों ने 10 में से 7.2 की रेटिंग दी है। इस Movies को Hindi में भी Dub किया गया है। यह फिल्म अब Youtube पर भी देखने को मिल जायेगी।
2. V Film
V Film सुधीर बाबू की बहुत ही अच्छी Thriller Action फिल्म है। साथ ही यह एक ऐसी Time pass Film है जो आपको बोर नहीं करेगी। यह फिल्म 5 सितंबर 2020 को तेलगु भाषा में रिलीज हुई थी बाद में इसे हिंदी में डब किया गया।
इसमें सुधीर बाबू हीरो का रोल कर रहे हैं वे एक पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं और मर्डर History सॉल्व कर रहे हैं, Nani का Character Vishnu जो विलन का रोल कर रहे हैं, वे फिल्म में सुधीर बाबू को चैलेंज करते है। इसमें Aditi Rao Hydari Actress भी है।
फिल्म का पूरा फोकस एक्शन पर ही है, थोड़ा बहुत लव एंगल और कॉमेडी भी शामिल है। इस फिल्म को लोगों ने 10 मे से 6.9 की रेटिंग दी है और इस फिल्म को पसंद किया है। V Film Amazon Prime Video पर भी Available है।
3. Dear Comrade
Dear Comrade Film एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है यह फिल्म फिल्मस्टार Vijay Devarakonda की 170 मिनट की South Indian Movie है। यह फिल्म 26 जुलाई 2019 को Telugu भाषा में रिलीज हुई थी और तमिल, मलयालम, kannada और हिंदी मे Dub की गई थी। इस Film को लोगों ने 10 में से 7.4 की रेटिंग दी है।
बात करे Dear Comrade Film की, फिल्म में दो ही कैरेक्टर मैन है पहला बॉबी यानी विजय का जो अपने clg के student लीडर है इनके कुछ खास दोस्त है जिन्हे Comrade के नाम से बुलाते हैं, दूसरी लेडी कैरेक्टर है लिली यानी Rashmika Mandanna जो स्टेट लेबल क्रिकेटर के रूप में नजर आ रही हैं।
Film की कहानी का सबजेक्ट और उसकी थीम Kabir Singh से काफी हद तक मिलती जुलती है। फिल्म की कहानी कॉलेज से रिलेट करती है और इसमें आपको ढेर सारा गुस्सा और प्यार सब कुछ देखने को मिलेगा। Film की स्टोरी में क्रिकेट और पॉलिटिक्स का भी थोड़ा तड़का लगाया गया है जो इसको काफी Intresting बना देता है। यह फिल्म आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिल जायेगी। यह मूवी ऑफिसियल तरीके से यूट्यूब पर रिलीज हो चूली है आप इसे यहा क्लिक देख सकते है।
4. World Famous Lover
World Famous Lover एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है यह फिल्म 14 फरबरी 2020 को रिलीज हुई थी यह 2 घंटे 28 मिनट की तेलगु भाषा की फिल्म है बाद में इसे हिंदी में डब किया गया और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है।
इस फिल्म के मैन कैरेक्टर है Vijay Devarakonda इनके अलावा आपको नजर आयेगी Rashi Khanna और Aishwarya Rajesh और दो छोटे छोटे रोल में नजर आएंगी Catherine Tresa और Izabelle Leite।
इस फिल्म में दिल जुड़ने और टूटने बाली कहानी है जिसमें विजय एक लवर बॉय बाला कैरक्टर प्ले करते हुए नजर आयेंगे इनका साथ देने के लिए फिल्म में चार ऐक्ट्रेस को भी सामिल किया गया है टीजर में विजय के लुक Different लुक्स काफी Powerful और Expressive लग रहे हैं। यह मूवी ऑफिसियल तरीके से यूट्यूब पर रिलीज हो चूली है आप इसे यहा क्लिक देख सकते है।
5. Tempt Raja
Tempt Raja मूवी एक एडल्ट कॉमेडी एंटरटेनर मूवी है यह फिल्म 16 अप्रैल 2021 को थियेटर में रिलीज हुई थी यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म साबित हुई है और साथ ही लोगो ने इसे बहुत ज्यादा लाइक किया है इसे 8.7/10 की रेटिंग दी गई है।
इस फिल्म में एक मैन कैरेक्टर है Krishna का जिसकी लगभग 25 गर्लफ्रैंड भी रहती है और वो बहुत ही हंसाने बाला कैरेक्टर है और उसका एक दोस्त और उसकी Gf भी होती है वो दोनो Close आने के लिए Vila जाते है और वहां पर एक भूतनी होती है। यह फिल्म काफी Interesting भी है यह फिल्म YouTube पर भी Available है।
6. A1 Express
यह Sundeep Kishan की एक ड्रामा और स्पोर्ट फिल्म है यह 5 मार्च 2021 को Officially रिलीज हुई थी यह फिल्म तेलगु भाषा में रिलीज हुई थी और इसे हिंदी में डब किया गया है। लोगों ने इसे 10 में से 6.6 की रेटिंग दी है।
इस फिल्म में संदीप किशन एक्टर हैं, Lavanya Tripathi, Murli Sharma, Posani Krishna Murali, Rao Ramesh भी शामिल है। इस फिल्म का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है रोमांटिक ट्रैक को दिखाने की कोशिश की है और हॉकी मैचेस को सूट किया गया है और क्लाइमैक्स का मैच बहुत ही बेहतरीन रहा है यह एक एवरेज फिल्म रही है।
7. Asuran
यह Dhanush की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है इसे 4 अक्टूबर 2019 को रिलीज किया गया था पहले यह तमिल भाषा में थी और इसे हिंदी में डब किया गया।
इस फिल्म को लोगों ने 10 में से 8.5 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म में Dhanush और Manju Warrier दो मैन कैरेक्टर है। कहानी शिवा नाम के किसान की है
एक ही फिल्म में वो दो अलग अलग कैरेक्टर रोल करते है कभी रूई जैसा मुलायम तो कभी आग जैसा गर्म. Asuran फिल्म Amazon Prime Videos पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों सबटाइटल में मोजूद है।
8. Roberrt
Roberrt, Darshan Thoogudeepa की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह 11 मार्च 2021 को थियेटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है।
इसमें Darshan Thoogudeepa, Asha bhat Vinod Prabhakar, Sonal Monteiro, Aishwarya Prashad, Jagapathi Babu, Ravi Kishan भी है। यह एक सुपरहीरो फिल्म है सही और गलत की लड़ाई में रॉबर्ट अकेला ही हजारों के सामने खड़ा हो जाता है जैसे Kgf में रॉकी। यह मूवी यूट्यूब पर भी देखने को मिल जायेगी।
Conclusion –
इस पोस्ट में हमने Best South Indian movies dubbed in Hindi के बारे में बताया है। इन में से लगभग सभी Movies Free में Youtube पर उपल्ब्ध है। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं।
आपके काम की अन्य पोस्ट
1 thought on “Best South Indian Movies Dubbed In Hindi List”