March 28, 2024
Krack movie review

Krack Movie Review- Good Or Bad

हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं रवि तेजा की Superhit मूवी Krack Movie Review. वैसे तो आपने बहुत सारी साउथ इंडियन मूवीज देखी होंगी लेकिन यह फिल्म उन सब से काफी अच्छी है और आपको बहुत पसंद भी आयेगी।

सबसे पहले आपको बता दे कि कई साउथ इंडियन मूवीज किसी दूसरी फिल्म का रीमेक होती है लेकिन यह फिल्म किसी भी मूवी की रीमेक नही है यह एक ओरिजिनल फिल्म है और इसमें रवि तेजा एक Different Look में नजर आएंगे। 

Krack मूवी एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसकी ओरिजिनल Language Telugu है और यह फिल्म Andhra Pradesh और Telangana की कुछ सत्य घटनाओं पर आधारित है। बहुत सारे लोगों ने इसे लाइक किया है और बाद में इसे हिंदी डब भी किया गया है। 

रवि तेजा तीसरी बार Gopichand Malineni के डायरेक्शन में बनी फिल्म में नजर आने वाले हैं। यानी फिल्म के director Gopichand malineni हैं।

Krack मूवी को 8 may 2020 ko Release किया जाना था लेकिन Covid-19 Pandemic के कारण फिल्म की रिलीज डेट को Postponed किया गया और OTT Platform की डेट 26 अक्टूबर 2020 को भी Postponed कर दिया गया। 

दोस्तो, भारत में Lockdown के बाद सबसे पहली और सबसे बड़ी फिल्म Krack फिल्म है और इसे 9 January 2021 को थियेटर में रिलीज किया गया। साथ ही फिल्म को Aha OTT Platform पर 6 फरबरी 2021 को रिलीज किया गया था।

Krack Movie Cast

Krack मूवी के मैन कैरेक्टर Ravi Teja (Pothuraja Veera Shankar), Shruti Hassan (Kalyani) है और कुछ अन्य कैरेक्टर Samuthirakani (Katari Krishna), Varalaxmi Sarathkumar (Jayamma), P.Ravi Shankar (Konda Reddy), Ali (Shankar’s Friend), Sathwik Malineni हैं। 

Krack Movie Review

फिल्म की कहानी Hero Vs Villain Concept पर आधारित है। Krack फिल्म की शुरुआत हुई ही इस तरीके से है कि पूरी फिल्म को End तक देखने का Excitement हो जाए।

फिल्म में रवि तेजा एक बहुत ही खतरनाक, सनकी पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं जो सही गलत की लड़ाई में हमेशा फर्स्ट वाले का साथ देकर हमेशा दूसरे वाले की बेंड बजाने की कसम खा चुके हैं। 

इनके चर्चे एक शहर से दुसरे मे इतने मशहूर हैं कि बड़े से बड़े चोर हो या फिर कोई अंडरवर्ल्ड का गैंगस्टर पुलिस भईया शंकर का नाम सुनते ही शरीफ बनने का फैसला कर लेता है।

लेकिन फिर एंट्री होती है कटारी कृष्णा नाम के इंसान के रूप में छुपे हुए जानवर की जिसका खोफ लोगों में उतना है जितना पीने के लिए पानी और खाने के लिए रोटी। फिल्म में ट्विस्ट ये है कि अब कटारी कृष्णा के एरिया में अपने शंकर भईया का ट्रांसफर हो जाता है फिर होता है खरतानक Incident जिसमे इंसाफ करने का जिम्मेदारी पुलिस के कंधो पर आ जाती है और यहां से स्टार्ट होती है एक ऐसी जंग जिसमे पैसा, पावर, परिवार तीनों चीजे दाव पर लग जाती हैं।

Krack फिल्म में जितना पावरफुल अपना हीरो हैं उससे कई ज्यादा खतरनाक Villan भईया हैं। दोनो में एकदम कांटे की टक्कर होगी। Specially villain की जो backstory है जो फिल्म की बैकबॉन हैं। इंसान से शैतान बनने का पूरा किस्सा आपके होश उड़ा देगा। एक Criminal Crime की दुनिया में क्यों घुसता है उसका डर लोगो के शरीर में खून बनकर क्यों बहता है एक एक चीज काफी Interesting तरीके से बताई गई हैं।

दुसरी चीज फिल्म में जो Female Actress है उनकी कहानी में Importance भी है और कैरेक्टर इस तरीके से लिखा गया है कि जब जब फिल्म की बात होगी इनके बिना कहानी अधूरी रह जायेगी। Specially श्रुति हसन जो फिल्म में लीड है फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी करेगी। श्रुति हसन फिल्म में रवि तेजा की wife के किरदार में नजर आएंगी।

इस फिल्म को देखने की पहली और सबसे बड़ी वजह रवि तेजा की परफॉर्मेंस और एनीमेशन सीन और उन सीन्स को पावरफुल बनाता फिल्म का पावरफुल background music है इन तीनों चीजों के लिए आप एक बार यह फिल्म जरूर देखें। 

फिल्म को IMDB ने 10 में से 7.2 की रेटिंग दी है। फिल्म को बनाने में लगभग 26.5 करोड़ का खर्चा किया गया था और इस फिल्म का टोटल Box Office Collection लगभग 60 से 70 करोड़ रूपए था।

Lead Hero

बात करे फिल्म के हीरो रवि तेजा की तो रवि तेजा का पूरा नाम रवि शंकर राजू भूपतिराजू इनका जन्म 26 1968 को जग्गमपेटा आंध्रप्रदेश भारत में हुआ था।

इनकी पहली फिल्म Karthavyam (1990) है इस फिल्म में टोटल खर्चा 90 लाख रूपए का था और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ था। वे अभी तक 50 से 60 फिल्मों में काम कर चुके हैं। यहा क्लिक करके आप रवि तेज के बारे मे विस्तार से जन सकते है।

 रवि तेजा की टॉप 5 मूवी इस तरह है।

1.Krack

2.Khiladi

3.Ramarao on duty

4.Disco Raja

5.Raja The Great

Conclusion

तो दोस्तो अगर आप एक परफेक्ट मसाला एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं तो यह आपके लिए है यह एक मास एंटरटेनिंग फिल्म है।

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने Krack Movie Review के बारे में बताया है। Comment करके जरूर बताएं आपको कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ Share करे।

आपके काम की अन्य पोस्ट

1. Best Netflix Web Series 2021

2.Best Movies To Watch On Netflix

MoviesMentor

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

View all posts by MoviesMentor →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *