Best Bollywood Comedy Movies Of All Time

दोस्तों अगर आप Bollywood Films देखने के शौकीन हैं, तो आपका Article सिर्फ आपके लिए है आज मैं आपको Best Bollywood Comedy Movies Of All Time फिल्मों के बारे में बताने वाला हूं। 

दोस्तों Bollywood में पिछले कुछ समय से हमें बहुत ही लाजवाब हिंदी फिल्में दी है, जो कि Box Office पर बहुत ज्यादा गिफ्ट हुई है, और ऑडियंस को भी बहुत ज्यादा पसंद आई है।

यहां पर हम आपको ऐसी ऐसी Comedy फिल्में बताने वाले हैं जिनको अगर आप देखेंगे तो पूरी फिल्म में आपकी हंसी नहीं रुकने वाली, तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं और देख लेते हैं कि वह कौन-कौन सी फिल्में है जो कि कॉमेडी फिल्मों में हिट है।

Hindi comedy full movie list – हमारी यह लिस्ट 10 से नंबर 1 फिल्म तक है, मतलब नंबर 1 की फिल्म सबसे लाजवाब होगी. हम आर्टिकल को उल्टा शुरू करने जा रहे हैं तो चलिए पहले आपको बताते हैं नंबर 10 फिल्म के बारे में।

Best Bollywood Comedy Movies Of All Time

10. Welcome

2007 में आई वेलकम फिल्म अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, पूरी फिल्म में आपको एक बेहतरीन कहानी और सस्पेंस देखने को मिलता है यह फिल्म देखते समय आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। 

दो अंडरवर्ल्ड डॉन उदय और मजनू राजू से मिलते हैं जो एक इज्जत दार परिवार से ताल्लुक रखता है और उसे अपनी बहन की शादी करवाना चाहते हैं राजू के मामा इस शादी के खिलाफ होते हैं और इसी तरह फिल्म में बहुत सारे कॉमेडी सीन उत्तरण होते हैं जब यह फिल्म रिलीज हुई तब इसे क्रिटिक्स द्वारा पसंद नहीं किया गया लेकिन जनता को यह फिल्म बहुत पसंद आई अगर आप भी यह फिल्म देखते हैं तो आपको यह बहुत मजेदार लगेगी।

9. Khosla Ka Ghosla (Old Hindi comedy movie)

कोसला का घोसला 2006 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड फिल्म है, इसके तो नाम में ही कॉमेडी झलक रही है, यह फिल्म दिवाकर बनर्जी की पहली फिल्म थी, बहुत ही कम बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल मोह लिया।

फिल्म में कमल कोसला की जमीन खुराना नाम का गुंडा हड़प लेता है, कोसला के बेटे जेरी और उनके दोस्त अपनी जमीन वापस पाने के लिए एक योजना बनाते हैं, और इनके बीच जो सीन क्रिएट होते हैं वह भरपूर मजेदार है जो आपको फिल्म में आखिर तक जोड़े रखेंगे।

8. Hungama

2003 में आई इस कॉमेडी फिल्म को प्रिय दर्शन की शानदार डायरेक्शन और परेश रावल – अक्षय खन्ना की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, यह प्रिय दर्शन की खुद की 1994 की एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी।

एक करोड़पति बिजनेसमैन जो कि एक गांव में रहता है अपनी पत्नी के साथ शहर में जाने का फैसला करता है, गलतफहमीयों के भंडार से भरी इस फिल्म का एक एक सीन आपको बार-बार देखने के लिए मजबूर कर देगा। 

7. Jaane Bhi Do Yaaro

दो फोटोग्राफर जो कि एक न्यूज़ एडिटर के लिए काम करते हैं जो कि अमीर और गलत लोगों के भ्रष्ट गतिविधियों का पर्दाफाश करते हैं वह गलती से एक मर्डर की पिक्चर दे देते हैं के बाद जो होता है वह देखने लायक है यह फिल्म इंडियन सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है यह आपको जरूर देखनी चाहिए इसमें भरपूर कॉमेडी और रोमांस भरा हुआ है।

6. Dhamaal

हमारी लिस्ट में नंबर 6 पर रहने वाले फिल्म धमाल आपको बहुत ही पसंद आने वाली है यह एक भरपूर कॉमेडी फिल्म है जो कि 2007 में रिलीज हुई थी।

यह फिल्म चार आलसी लड़कों की एक कहानी है जो कि गोवा में खजाना ढूंढने के लिए निकलते हैं और यह किस तरह से गोवा पहुंचते हैं इसी पर बेस्ट यह फिल्म है आप को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए इसमें जो यात्रा वृतांत बताया गया है वह बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

5. Dulhe Raja

दोस्तों कुछ समय पहले तक गोविंदा को कॉमेडी फिल्मों का सरदार माना जाता था कोई भी कॉमेडी फिल्म गोविंदा के बिना पूरी नहीं मानी जाती थी। 1998 में रिलीज हुई है फिल्म बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक है।

4. Padosan

1968 में आई ये फिल्म 1952 में आई बंगाली फिल्म की रीमेक थी, इसे हिंदी फिल्म इतिहास की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है, फिल्म में महमूद किशोर कुमार सायरा बानो और सुरेंद्र को बहुत सराहा गया, फिल्म का गाना एक चतुर नार को आज भी बहुत पसंद किया जाता है, यह गाना भारतीय फिल्म इतिहास का पहला रैप सॉन्ग है, इस गाने में किशोर कुमार ने खुद के लिए आवाज दी है, और महमूद साहब की आवाज मन्ना डे ने दी है।

3. Hera Pheri

2000 में रिलीज हुई है फिल्म 1999 की मलयालम फिल्म की रीमेक हैं। फिल्म में परेश रावल अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की बेहतरीन एक्टिंग है इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म कभी प्लेन ही नहीं की गई थी इस फिल्म की प्रोडक्ट सुनील भाटिया पहले एक्शन फिल्म बनाने वाले थे इसलिए सुनील शेट्टी से पहले संजय दत्त के लेकिन संजय दत्त ने बाद में फिल्म करने से मना कर दिया यहां तक कि सुनील शेट्टी अक्षय कुमार और तब्बू के साथ एक लंबा एक्शन सीन भी शूट किया लेकिन बाद में फिरोज द्वारा कहा गया कि एक्शन फिल्म में यह फिल्म इतनी सफल नहीं होगी इसलिए इसको कॉमेडी फिल्म में परिवर्तित कर दिया गया।

2. Andaz Apna Apna

सलमान खान और आमिर खान की साथ में एकलौती फिल्म है सलमान के लेट आने की आदत की वजह से आमिर ने यह फैसला किया कि इसके बाद वह कभी भी सलमान के साथ काम नहीं करेंगे फिल्म की कहानी दो किरदार अमर और प्रेम की कहानी है, जो मिडल क्लास फैमिली से हैं लेकिन उनके सपने बड़े हैं, दोनों में मीना का दिल जीतने की होड़ लग जाती है, जो एक बड़े करोड़पति की बेटी है।

यह फिल्म भी देखने में बहुत ज्यादा मजेदार है, इसलिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, यह फिल्म आपको आखिर तक जोड़े रखेगी इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी बहुत ज्यादा है।

1. Golmaal – Best comedy movies Bollywood of all time

यह फिल्म एक फिल्म नहीं बल्कि एक मास्टर पीस है इस फिल्म को लोगों के साथ-साथ क्रिएटिक्स द्वारा भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया ऋषिकेश मुखर्जी इस फिल्म में अमोल बारी करके अपॉजिट इस फिल्म में रेखा को लेना चाहते थे, 

लेकिन फिर उन्हें लगा ऐसा करके वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस को वेस्ट करेंगे क्योंकि हीरो का कैरेक्टर ही कहानी का आधार है फिर उन्होंने रेखा की जगह बिंदिया गोस्वामी को कष्ट किया फिल्म का गाना आने वाला पल जाने वाला पल किशोर कुमार के बेहतरीन गाना में से एक है।

यह एवरग्रीन ट्रैक आज भी बेहद पसंद किया जाता है इस फिल्म की सफलता के बाद इसे कन्नड़ सिन्हा जैसी अन्य भाषाओं में भी Recreate किया गया इस फिल्म में आपको एक अच्छी कॉमेडी और एक अच्छा रोमांस भी देखने को मिलेगा।

Conclusion

दोस्तो आपको यह Post Best Bollywood Comedy Movies Of All Time कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं तथा अपने दोस्तो को यह Post Share करे।

अन्य Movies की List

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment