अगर आप भी मेरी तरह आयुष्मान खुराना के बहुत बड़े Fan है तो आज की ये पोस्ट आपके लिए है आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Top 10 Ayushmann Khurrana Movies कौन सी है तो चलिए आज की पोस्ट को Start करते है।
आयुष्मान खुराना, जिनको बच्चे से लेकर बड़े सभी जानते होंगे। क्योंकि इन्होंने बहुत कम समय में Bollywood में अपना नाम बना लिया है, आयुष्मान खुराना Actor के साथ साथ एक अच्छे Singer और Television Host भी है और उन्होंने बहुत से गाने गाये हुए है।
Ayushmann Khurrana को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके है, आयुष्मान खुराना ने सन 2004 में MTV रोडीज का दूसरा सीजन जीता। उसके बाद आयुष्मान खुराना Bollywood Industry में धीरे-धीरे आगे बढ़ते चले गए।
आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फिल्म सन 2012 में बनाई जो कि एक Romantic Comedy फिल्म थी जिसका नाम Vicky Donor था उसके बाद उन्होंने बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान और बधाई हो जैसी Super Hits Films बनाई और Bollywood में अपना नाम स्थापित किया।
आयुष्मान खुराना ने एक गीत “पानी दा रंग” भी गाया था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था जिसके बाद उन्होंने बहुत से गाने गए।
Ayushmann Khurrana की बहुत सारी फिल्म है अगर आपको भी उनकी Top 10 Films देखनी है तो आपको ये पोस्ट में वो सभी Movies मिल जायेंगी जो Top Rated है चलिए पोस्ट को Start करते है।
Top 10 Ayushmann Khurrana Movies
1) Andhadhun
यह मूवी हमारी आज पोस्ट में सबसे पहले नंबर पर है,अंधाधुन मूवी सन 2018 में रिलीज हुई थी तथा IMDB पर इस मूवी को 8.2 की Highest Rating मिली है इस फिल्म में राधिका आप्टे, तब्बू और आयुष्मान खुराना है जैसे मसहूर Actor है तथा इस फिल्म का निर्देशन श्री राम राघवन ने किया है।
इस मूवी में कहानी की शुरुआत बहुत धीरे-धीरे होती है लेकिन जैसे-जैसे मूवी आगे बढ़ती जाती है वैसे वैसे आपके दिलों की धड़कन भी धीरे-धीरे बड़ने लगेंगी। इस फिल्म में आयुष खुराना अंधे होते हैं जो एक पियानो बजाते हैं फिर एक दिन उनकी मुलाकात राधिका आप्टे (सोफी) से होती है जिसके बाद उनकी लव स्टोरी स्टार्ट हो जाती है जो की काफी Interesting है।
2) Article 15
यह फिल्म 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तथा IMDB पर इस फिल्म को 8.2 की Rating मिली है इस फिल्म में ईशा तलवार, सयानी गुप्ता और मनोज पाहवा मुख्य भूमिका में है।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस Officer की भूमिका निभाते हैं जिनकी नई पोस्टिंग UP के लाल गाँव में होती है जहां पर उन्हे पता लगता है कि कई दिनों से 3 बच्चे लापता है और उसके अगले ही दिन उनमें से दो बच्चों की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिलती है।
इस घटना के पीछे वहां के मंत्री और कुछ पुलिस Officer होते है जो घटना को अंजाम देते हैं इस फिल्म में क्या आयुष्मान खुराना इन मंत्री और पुलिस ऑफिसर को सजा दिलवा पाते है, क्या आयुष्मान खुराना जातिवाद को उस गाँव से खत्म कर पाते है ये तो आपको Film देखने के बाद ही पता चलेगा।
3) Badhai ho
यह फिल्म सन 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तथा IMDB पर इस Film को 8/10 की रेटिंग मिली है इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सोनिया मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभाते है। इस Film के Director अमित शर्मा है।
इस फिल्म की कहानी में आयुष्मान खुराना एक मिडिल Class फैमिली में रहते है उनके साथ उनके पिता, माता, दादी और उनका एक छोटा भाई भी रहता है। इनके माता पिता बड़े ही प्यार से रहते थे।
इसी बीच उनकी माँ प्रेग्नेंट हो जाती है जब ये खबर दोनो भाईयों को पता चलती है तो दोनो भाई बड़ी टेंशन में आ जाते है और उसी के कुछ दिन बाद आयुष्मान खुराना की शादी आ जाती है।
जब दोनो भाई कंही बाहर जाते है तो सब उन्हे Badhai Ho कहकर चिड़ाते है और सब जगह उनका मजाक बनता है जिससे वो दोनो काफी परेशान हो जाते है इस फिल्म में आपको देखना है की क्या वो नया मेहमान इनके घर में आ पता है या नही और अगर आता है तो इन सब के क्या Reaction होते है।
4) Vicky Donor
यह एक Romantic Comedy फिल्म है जो की 20 April 2012 को रिलीज़ हुई थी , IMDB पर इस फिल्म को 7.2 की रेटिंग प्राप्त है आयुष्मान खुराना, अन्नू कपूर, यामी गौतम और जॉन अब्राहम इस फिल्म के मुख्य कलाकार है।
इस मूवी में डॉ. बलदेव चड्डा (अन्नू कपूर) एक फर्टिलिटि एक्सपर्ट है जो की एक स्पर्म बैंक और फर्टिलिटि क्लिनिक के Owner है। उन्हे एक सुंदर और अच्छे लड़के के स्पर्म की जरूरत होती है
तब उन्हे एक पंजाबी मुंडा विक्की अरोरा (आयुष्मान खुराना) दिखता है जिससे वो स्पर्म डोनेट करने की बोलते है लेकिन वो मानता नही है इसके बाद क्या विक्की स्पर्म Donate करता है या नही ये आपको मूवी देखकर ही पता चलेगा।
5) Bareilly Ki Barfi
बरेली की बर्फी एक रोमांटिक फिल्म है IMDB की तरफ से इस मूवी को 7.5 की रेटिंग मिली है और 94% गूगल यूजर ने इस मूवी को पसंद किया है आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव के लीड रोल में बनाई गई है यह मूवी 18 अगस्त 2017 को रिलीज की गई।
एक Writer का बरेली की बर्फी नाम की एक किताब लिखना और उस किताब की कहानी से Real Life लड़की का मेल खाना और उसी लड़की से फिर 2 लड़कों का प्यार हो जाना और फिर बहुत ही Romantic और एक सस्पेंस भरा Ending दिखाना इस मूवी की खासियत है।
6) Bala
बाला गंजेपन समस्या पर आधारित एक Drama मूवी है इसको IMDB की तरफ से 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है और 90% गूगल Users ने इसको Like किया इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडणेकर के लीड रोल में बनाई गई यह मूवी 7 नवंबर 2019 को रिलीज की गई थी।
7) Dream Girl
इस मूवी में यह दिखाया गया है कि एक लड़की की सिर्फ आवाज सुनकर उससे आकर्षित होकर लोग कितने पागल हो सकते हैं और किस हद तक गिर सकते हैं इस मूवी में ये सब बहुत अच्छी तरीके से दिखाया गया है
यह एक ड्रामा मूवी है तथा IMDB की तरफ से इस मूवी को 7.1 स्टार की रेटिंग मिली है तथा 96% गूगल यूजर्स ने इस मूवी को लाइक किया है आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा के लीड रोल में बनाई गई है मूवी 13 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी
8) Meri Pyari Bindu
मेरी प्यारी बिंदु एक Musical ड्रामा फिल्म है आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते है यह फिल्म 12 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म को IMDB की तरफ से 6/10 स्टार की रेटिंग मिली है।
9) Shubh Mangal Saavdhan
शुभ मंगल सावधान इरेक्टाइल डिस्फंक्शन नामक बीमारी पर आधारित एक Romantic कॉमेडी फिल्म है जिसको IMDB की तरफ से 6.9 स्टार की रेटिंग मिली है और 88% गूगल यूजर्स ने इस मूवी को लाइक किया है। यह मूवी 1 September 2017 को रिलीज़ की गयी थी।
10) Shubh Mangal Zyada Saavdhan
शुभ मंगल ज्यादा सावधान मूवी दो Gays की Life Style पर आधारित मूवी है IMDB की तरफ से इस मूवी को 5.9 की रेटिंग मिली है और 86% गूगल यूजर्स ने इस मूवी को लाइक किया है आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की लीड रोल में बनाई गई है मूवी 21 फरवरी 2020 को रिलीज की गई थी।
आपके काम की अन्य पोस्ट
सारांस –
तो आज की पोस्ट में हमने जाना की Ayushmann Khurrana की Top 10 Movies कौन सी है मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पोस्ट Top 10 Ayushmann Khurrana Movies काफी पसंद आयी होगी। अगर आपको किसी मूवी का Review चाइये हो तो आप Comment के जरिये हमें बता सकते है।
1 thought on “Top 10 Ayushmann Khuranna Movies”