March 28, 2024
Top-10-Hollywood-Adventure-Movies

Top 10 Hollywood Adventure Movies In Hindi Dubbed

दोस्तों क्या आप एडवेंचरस फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज का आर्टिकल सिर्फ आपके लिए रहने वाला है, यहाँ मैं आपको Top 10 Hollywood Adventure Movies के बारे में बताने वाला हूं।

जो कि Hindi Dubbed होंगी तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और देख लेते हैं कि वह कौन-कौन सी टॉप 10 फिल्में हैं जो कि युवकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई है।

Hollywood Adventure Movies In Hindi Dubbed List

हम ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि बहुत ज्यादा सुपरहिट रही हैं, लेकिन आप में से अधिकतर लोग इनके बारे में नहीं जानते होंगे यह सभी फिल्में बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है, तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को Start करते हैं, यहाँ सबसे नंबर वन वाली फिल्म आखिर में बताएंगे यह आर्टिकल 10 से 1 की तरफ काउंटडाउन में है।

10. Life (Hindi Dubbed)

यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और यह कंपलीटली साइंस फिक्शन मूवी है, और इसमें बहुत ज्यादा एडवेंचर देखने को मिलेगा फिल्म की कहानी शुरू होती है कुछ एस्ट्रोनॉट दोस्तों से जो कि एक नए प्रकार के क्रिएचर की खोज करते हैं जो बाद में उन्हें हानि भी पहुंचाता है।

फिल्म में किस तरह से आखिर तक एस्ट्रोनॉट उस जीव से बचते हैं इसी के ऊपर यह पूरी फिल्म बनी हुई है, इस फिल्म को 6.6 की रेटिंग मिली है, और दर्शकों द्वारा इसे काफी सराहा गया है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का Trailer देख सकते है।

9. Ender’s Game (Hindi Dubbed)

इस फिल्म को 2013 में रिलीज किया गया था, यह फिल्म भी कंपलीटली Action, Adventure और थ्रिलर के ऊपर टिकी हुई है,

फिल्म की स्टोरी शुरू होती है एक जवान वैज्ञानिक से जो की लड़ाई करने में माहिर है, और वह लड़ाई की स्ट्रैटेजी बहुत अच्छे से बनाता है योजनाबद्ध तरीके से किया गया योध्द उसे बहुत पसंद होता है, इसीलिए वह अपने तरीकों से पृथ्वी को बचाना चाहता है, मूवी में वह लास्ट तक अपने मकसद में कामयाब हो पाता है या नहीं यह देखने के लिए आपको मूवी देखनी होगी।

इस फिल्म को भी पिछली फिल्म की तरह 6.6 की रेटिंग मिली है, यह पूरी फिल्म जब तक चलेगी तब तक आपके दिल की धड़कन भी बढ़ी हुई रहेगी Adventure मूवी देखने वालों ने इसे काफी सराहा है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का Trailer देख सकते है।

8. Mutant Chronicles (Hindi)

यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी यह भी एक्शन और साइंस फिक्शन एक्टिविटीज पर टिकी हुई है,

Mutant एक प्रकार का मकड़ी जैसा काल्पनिक जीव होता है, जो दिखने में कुछ हद तक इंसानों जैसा लगता है, इस फिल्म की कहानी में एक पुराना Mutant होता है जो कि नॉर्मल इंसानों को हानि पहुंचा कर उन्हें भी Mutants बना देता है, और फिर कुछ समय बाद इंसानों की एक टीम गठित होती है, जो कि सभी Mutants को खत्म करना चाहती है।

वह टीम उन Mutants को हरा पाती है या नहीं यह देखने के लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए इस फिल्म को 5.2 की रेटिंग मिली हुई है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का ट्रैलर देख सकते है।

7. The Happening (Hindi)

इस फिल्म को 2008 में रिलीज किया गया था, यह एक Drama, Adventure और Fantasy पर बेस्ड फिल्म है, मूवी की कहानी में अमेरिका में अचानक से लोग मरना शुरू हो जाते हैं, और एक दूसरे को मारना शुरू कर देते हैं यह आखिर में क्यों होता है।

इसके पीछे क्या कहानी है फिल्म में इसी को समझने की कोशिश की गई है, और दूसरी तरफ कहानी का मुख्य किरदार अपने परिवार को भी बचाना चाहता है, फिल्म की कहानी बहुत ही कमाल की है, आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

इस फिल्म को 10 में से 5 की रेटिंग मिली है, अगर आप इंडिया में सीआईडी देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।

6. Skyline (Hindi Dubbed)

यह फिल्म 2010 में रिलीज की गई थी, यह फिल्म रहस्य और एडवेंचर का एक जबरदस्त कॉन्बिनेशन है मूवी की कहानी में लॉस एंजेलिस जो कि एक अमेरिका का शहर है वहां अचानक से आसमान में कुछ Spaceship नजर आती है, और वह Spaceships पृथ्वी पर आतंक मचाना शुरू कर देते हैं। यह भी एक जबरदस्त फिल्म है जिसे 4.4 की रेटिंग मिली है।

5. Oz The Great And Powerful (Hindi)

यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, यह फेंटेसी एडवेंचर एक्टिविटीज पर बेस्ट फिल्म है, फिल्म की कहानी शुरू होती है एक छोटे से जादूगर से जो अचानक से एक अलग दुनिया में पहुंच जाता हैं, और वहां पर उनका सामना खतरनाक क्रीचर्स से होता है, वह उन जीवों को हरा पाते हैं या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए इस फिल्म को 6.3 की रेटिंग मिली हुई है।

4. The Island (Hindi)

यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी, यह एक ड्रामा साइंस फिक्शन फिल्म है इसकी कहानी एक ऐसे आईलैंड से शुरू होती है, जहां के लोग इंसानों से बिल्कुल विपरीत होते हैं, वह मशीनों की तरह प्रतीत होते हैं, वँहा के लोगों को जो कमांड दी जाती है वह वैसा ही काम करते हैं बिल्कुल गुलामों की तरह।

वहां पर अचानक से एक मनुष्य जाता है और वह आइलैंड का दृश्य चेंज करना चाहता है, यह भी एक जबरदस्त फिल्म है जिसे 6.8 की रेटिंग मिली है।

3. Serenity 2005 (Hindi Dubbed Available)

फिल्म को रिलीज किया गया था 2005 में फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि फिल्म में एक प्लेनेट दूसरे प्लेनेट पर हमला करता है और दूसरे प्लेनेट को अपने कब्जे में ले लेता है, कब्जे वाले प्लेनेट की राजकुमारी की यादास्त जा चुकी होती।

लेकिन जब उसे सब याद आता है, तो वह अपना संसार वापस पाने के लिए लड़ाई करती है, इस फिल्म को 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है, यह भी एक बहुत जबरदस्त फिल्म है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का ट्रैलर देख सकते है।

2. The Last Days On Mars

फिल्म को 2013 में रिलीज किया गया था यह हॉरर और साइंस फिक्शन एक्टिविटीज के लिए जानी जाती है, फिल्म की कहानी कुछ एस्ट्रोनॉट्स दोस्तों से शुरू होती है जो मंगल गृह पर लैंड करते हैं, लेकिन अचानक से ही कुछ जीवो का उन पर हमला हो जाता है, और फिर वह उन जीवों से बच पाते हैं या नहीं।

इस पर ही पूरी फिल्म टिकी हुई है, रहस्यआत्मक और डरावनी फिल्में देखने वालों को यह फिल्म काफी पसंद आने वाली है इस फिल्म को 10 में से 5.5 की रेटिंग मिली हुई है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का ट्रैलर देख सकते है।

1. The Fifth Element (Hindi)

यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी, यह हमारी लिस्ट की नंबर वन फिल्म है, हालांकि यह फिल्म काफी पुरानी है लेकिन आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए यह फिल्म भी फैंटसी थ्रिलर और साइंस फिक्शन एक्टिविटीज पर टिकी हुई है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति से शुरू होती है जो कि रहस्यआत्मक पांचवें तत्व को बचाने का प्रयास करता है, लेकिन क्या वह उस एलिमेंट को बचा पाता है या नहीं इसी पर यह कंप्लीट फिल्म बनी हुई है।

यह फिल्म भी आपको जरूर देखनी चाहिए इस फिल्म को 10 में से 7.7 की रेटिंग मिली है, और देखने वालों ने भी इस फिल्म को काफी सराहा है।

आपके काम की अन्य पोस्ट

सारांस – 

दोस्तों आपको यह Top 10 Hollywood Adventure Movies लिस्ट कैसी लगी अगर आप ने इस लिस्ट में से किसी एक फिल्म को देख रखा है तो कमेंट करके जरूर बताएं, तो दोस्तों मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई लिस्ट के साथ। 

MoviesMentor

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

View all posts by MoviesMentor →

One thought on “Top 10 Hollywood Adventure Movies In Hindi Dubbed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *