Spider Man No Way Home Release Date

मार्वल स्टूडियोज की मशहूर फिल्म Spiderman का नया Part Spider Man No Way Home जल्द ही इंडिया में रिलीज होने वाला है, इसकी Release Date क्या होगी, कोरोनावायरस का असर इसकी रिलीज़ डेट पर होगा या नहीं, आपको तो पता ही है कि इंडिया में अभी थर्डवेव करोना चल रहा है। 

इसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को Delay  किया जा सकता है, इस आर्टिकल में मैं आपको कंप्लीट जानकारी दूंगा कि Spider Man No Way Home कब रिलीज होगी और इसकी स्टोरी क्या होगी, तो दोस्तों आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखिए।

Spider Man No Way Home Release Date

दोस्तों Spider Man No Way Home Movie की जितनी हाइप अभी क्रिएट की जा रही है, उतनी शायद अवेंजर्स एंड गेम के बाद किसी भी फिल्म की नहीं की गई थी, और हाइप भी क्रिएट क्यों ना हो, यह MCU के मोस्ट फेवरेट कैरेक्टर स्पाइडरमैन की मूवी है।

इस कैरेक्टर को लोग कितना पसंद करते हैं आपको इस बात का अंदाजा इस फ्रेंचाइजी की पिछली मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लग जाएगा।

दोस्तों कोरोना का असर MCU की सभी फिल्मों की रिलीज डेट पर पड़ा है, इन सभी फिल्मों की रिलीज डेट को इतनी बार चेंज किया गया है कि लोग कंफ्यूज हो चुके हैं कि Spider Man No Way Home हमें कब तक देखने को मिलेगी।

स्पाइडर मैन नो वे होम स्पाइडर मैन सीरीज की तीसरी फिल्म है, चूँकि हॉलीवुड फिल्म्स में मल्टीवर्स की शुरुआत हो चुकी है, इस फिल्म में भी मल्टीवर्स को दिखाया जायेगा इस फिल्म में Tom & Andrew Garfield As A Spiderman दिखेंगे और मल्टीवर्स से विलन की एंट्री भी होगी।

दोस्तों अभी के हिसाब से Spider Man No Way Home Release Date 17/12/2021 है, 17 दिसंबर 2021 को Spider Man No Way Home को USA में रिलीज किया जाएगा, और Same Date को बाकी कंट्रीज में भी रिलीज करने की बात सामने आई है। Spiderman no way home का पहला ट्रैलर रिलीज हो चुका है आप यहा क्लिक करके इसे देख सकते है।

बाकी Country में यह कोरोना केस को देखते हुए रिलीज की जाएगी, अगर किसी कंट्री में अधिक कोरोना केस मिलते हैं, तो इसकी रिलीज डेट उस कंट्री के लिए बढ़ सकती है, दोस्तों आपको बता दें कि इंडिया में यह हिंदी डब्ड के साथ ही रिलीज होगी,

फिलहाल इंडिया में सभी थिएटर खुले हुए हैं, इसलिए अगर कोई अनहोनी ना हो तो यह 17 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी। दोस्तों आप सभी का एक और कंफ्यूजन दूर कर दूं कि इस फिल्म को सिर्फ थिएटर में ही रिलीज किया जाएगा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म नहीं आएगी, जी दोस्तों यह बात सही है।

इस फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा क्योंकि यह एक बहुत बड़े लेवल की फिल्म है, यह फिल्म किसी भी प्रकार के ओटीटी प्लेटफार्म को अपना राइट नहीं बेचेगी, हालांकि रिलीज होने के कुछ समय बाद ऐसा हो सकता है, लेकिन शुरुआत में फिल्म केवल थिएटर में ही रिलीज होगी।

Spider Man No Way Home Story in Hindi

तो दोस्तों आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है, Spider Man No Way Home का ऑफिशियल ट्रेलर यूट्यूब पर सोनी पिक्चर्स के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हो चुका है, इसका ट्रेलर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज हो चुका है।

इससे यह तो बिल्कुल कंफर्म हो चुका है कि फिल्म हिंदी डब्ड भी होगी, हम इसके ट्रेलर को देखकर फिल्म की स्टोरीलाइन समझाने की कोशिश करेंगे तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं “Spider Man No Way Home Story in Hindi”.

दोस्तों Sony वालों ने ट्रेलर रिलीज करते वक्त टाइटल में “Teaser Trailer” लिखा है, इसका मतलब है कि इन्होंने टीज़र और ट्रेलर एक साथ ही रिलीज कर दिया है, या हो सकता है कि आगे हमें इसका एक अलग से ट्रेलर भी देखने को मिले क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट अभी काफी दूर है।

दोस्तों अगर बात करें ट्रेलर की तो अगर आपने spider man far from home Movie देखी है उस फिल्म में लास्ट में मिस्टेरियो स्पाइडरमैन की आइडेंटिटी लीक कर देता है, इसका मतलब है कि पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि Spiderman का असली चेहरा क्या है।

अब तो मल्टीवर्स का कांसेप्ट भी आ चूका है, इसका मतलब 99% चांस बनता था की स्पाइडर मैन का मल्टीवर्स करैक्टर देखने को मिलेगा, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह अनुमान 100% सच हो चूका है।

फिल्म के ट्रेलर से हमें पता चलता है कि आईडेंटिटी रिलीज होने के बाद spider-man का जीवन दूभर हो चुका है वह लोगों से परेशान हो चुका है वह जहां भी जाता है लोग उसकी फोटो लेने लगते हैं और उसके ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइनें लग जाती है।

यह सब कुछ उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है, उसे लगता है कि वह अपना सामाजिक जीवन सही से नहीं जी पा रहा है, इसलिए वह डॉक्टर Strange के पास जाता है डॉक्टर स्ट्रेंज एक मंत्र पढ़ते हैं, जिससे कि पीटर पार्कर ही स्पाइडर-मैन है यह सब लोग भूल जाएं। 

लेकिन मंत्र पढ़ते वक्त कुछ गड़बड़ हो जाती है और अगर आप मार्बल के पुराने फिल्मों के शौकीन है तो आपको पता ही होगा कि जब जब समय के साथ खिलवाड़ हुआ है तो फिल्म ने किस तरह से एक नया मोड़ ले लिया है। 

बिल्कुल उसी के जैसा कुछ इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा यहां डॉक्टर स्ट्रेंज से थोड़ी भूल हो जाती है और समय से छेड़छाड़ महंगी पड़ती है।

समय के साथ की छेड़छाड़ का अंजाम लिखा रहता है कि फिल्म में हमें एक विलन देखने को मिलता है जिसका नाम डॉक ओक है, जिसको आपने एक पुरानी Spider-man मूवी में देखा था, लेकिन खेल यहीं खत्म नहीं होता ट्रेलर के आखिर में जब एक ग्रीन गोला जमीन पर गिरता है तो उसके पीछे से एक जाने पहचाने से आवाज आती है जो किसी और की नहीं बल्कि फिल्म के विलेन ग्रीन गॉब्लिक की है।

Conclusion:-

फिल्म में हमें डबल मजा मिलने वाला है, क्योंकि यह कंफर्म हो चुका है कि इस फिल्म में ग्रीन गोब्लिन और डॉक ओक दोनों साथ में देखने को मिलेंगे, हालांकि फिल्म की असली कहानी तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी अभी तो हम सिर्फ इंतजार ही कर सकते हैं. आपकी तरह मैं भी फिल्म का तहे दिल से इंतज़ार कर रहा हूं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में फिल्म से जुड़ी किसी भी प्रकार की क्रिया सिटी है या आप इस फिल्म के बारे में कुछ भी सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें बता सकते हैं दोस्तों मिलते हैं किसी ने आर्टिकल में। 

आपके काम की अन्य Post

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment