Venom: Let There Be Carnage Review (Worth TO Watch)

हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम Venom: Let There Be Carnage Movie का Review लेकर आए हैं। वैसे तो आप सभी ने बहुत सारी फिल्मों के रिव्यू देखे होगें लेकिन यह एक बहुत ही शानदार मूवी है, जिसका हम रिव्यू करने वाले हैं। अगर आप इस मूवी के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Venom: Let There Be Carnage 

यह एक अमेरिकन एक्शन Sci-fi मूवी है। यह फिल्म Venom (2018) का Sequel (Continuation) है, यानि Venom (2018) का नेक्स्ट पार्ट इसमें देखने को मिलेगा। फिल्म की ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश है। यह फिल्म पूरी 1 घंटा 37 मिनट की हैं। यह फिल्म मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। 

Venom: Let There Be Carnage Movie Trailer

Venom 2 का ऑफिशियल ट्रेलर लगभग 5 महीने पहले सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट चैनल ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया था, जिसके लगभग 35 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। लेकिन 2 महीने पहले एक न्यू ट्रेलर रिलीज किया गया है जो 42 मिलियन व्यूज प्राप्त कर चुका हैं।

ट्रेलर की बात करे तो इसमें हमे Venom अपने होस्ट यानी एडी ब्रॉक के साथ काफी घुलता मिलता नजर आया है। ऐसा लगता है दोनो एक दूसरे के लिए ही बने हों। और एक सीरियल किलर जो एक एलियन सिंबियोट वेनम का होस्ट बन जाता है, वो बहुत ही खतरनाक साबित होता है। दोनों में जबरदस्त फाइटिंग सीन देखने को मिलता है।

Venom 2 Release Date

Venom: Let There Be Carnage फिल्म को 14 सितंबर 2021 को लंदन में रिलीज किया गया और 1 अक्टूबर 2021 को यूनाइटेड स्टेट्स में थिएट्रिकल रिलीज किया गया था। फिल्म को अक्टूबर 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोबिड-19 के कारण इसे डिले करना पड़ा। फिल्म को 14 अक्टूबर से इन्डियन थियेटर में भी देखा जा रहा है।

फिल्म को बनाने में कुल खर्चा लगभग $110 मिलियन का आया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग $286.3 मिलियन की कमाई की है। फिल्म का प्रोडक्शन कोलंबिया पिक्चर्स, मार्वल एंटरटेनमेंट, टेनसेंट पिक्चर्स और पास्कल पिक्चर्स ने किया है।

Venom 2 Movie Cast

इस फिल्म के डायरेक्टर Andy Serkis है। 

  • इस फिल्म के लीड कैरेक्टर में नजर आएंगे Tom Hardy, जो Eddie Brock का रोल प्ले कर रहे हैं और दूसरी तरफ Venom का रोल प्ले करते नजर आए हैं यानि वो एक एलियन सिंबियोट के होस्ट है।
  • Michelle Williams हमे Anne Weying का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी, वो Eddie Brock की Ex Fiancee के रूप में नजर आएंगी। 
  • Naomie Harris जो कि Frances Barrison / Shriek का रोल प्ले कर रहे हैं।
  • Reid Scott जो कि Dan Lewis का रोल प्ले कर रहे हैं, वे Anne Weying के Fiancee है और साथ ही साथ एक अच्छे डॉक्टर भी है।
  • Woody Harrelson जो कि Cletus Kasady या Carnage का रोल प्ले कर रहे हैं। ये एक साइकोटिक सीरियल किलर है और बाद में वह एक एलियन सिंबियोट का होस्ट बन जाता है। जब वह जेल में होता है तो Brock के अलावा किसी और से बात नहीं करना चाहता है।

Venom 2 Plot And Story

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है जैसा कि आपने मूवी Venom में देखा होगा एडी की बॉडी पर एक एलियन सिंबियोट का कब्जा होता है यानी Venom एडी की बॉडी में रहता है और कभी भी कुछ भी कर सकता है वो किसी को भी खा सकता है, लेकिन एडी के साथ डील करने पर वह सिर्फ बुरे लोगों को ही खाता है।

फिल्म में एक नया कैरेक्टर Carnage है जो बहुत ही खतरनाक है और किसी को भी खा सकता है। Carnage ने जिस इंसान के शरीर में एंट्री ली है वो है शहर का सबसे खतरनाक सीरियल किलर Cletus, जिसने अपनी मां और दादी तक को खत्म कर दिया है।

Carnage की पावर और Cletus का शैतानी दिमाग शहर क्या पूरी दुनिया को खतम कर देगे। 

Venom को एडी कंट्रोल कर सकता है लेकिन Carnage पर Cletus का कोई कंट्रोल नहीं है और वो दुनिया में तबाही मचाता है और फिर एडी और वेनम साथ मिलकर उससे दुनिया को बचाते है।

मूवी में बहुत सारे वेनम Vs कार्नेज के जबरदस्त फाइटिंग सीन है और साथ ही कुछ फनी सीन है जिसमे वेनम और एडी दोनो आपस में एक दूसरे से बातचीत करते हैं। यह सीन बहुत ही ज्यादा कॉमेडी सीन है और साथ ही साथ कार्नेज के कुछ लव स्टोरी सीन भी देखने को मिल जाते हैं।

Venom 2 Ratings

फिल्म की रेटिंग की बात करे तो इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 6.4 की रेटिंग मिली है और साथ ही 87% गूगल यूजर्स द्वारा इस फिल्म को लाइक किया गया है।

Conclusion :-

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने Venom 2 Review का दिया है और आशा है कि आप सभी को यह पसंद आया होगा। कॉमेंट करके जरूर बताएं आपको कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। तो चलिए मिलते है हमारी अगली मूवी के साथ।

आपके काम की अन्य पोस्ट

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment