हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं – The Family Man Web Series Review. अगर आप हिंदी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।
आजकल बहुत कम ऐसी फिल्में या वेब सिरीज बनती है जो हमारी सोसाइटी का सच सामने लाने की हिम्मत करती हैं। लेकिन अगर गलती से कुछ बन भी जाता है तो हमारे देश में तो आन्दोलन शुरू हो जाते हैं।
लेकिन इस बार एक ऐसी वेब सीरीज सामने आई है जिसमे न सिर्फ सच को सामने रखा है बल्कि हमारे देश में घटिया पॉलिटिक्स खेलने वाले लोगों के मुंह पे एक जोरदार थप्पड़ भी मार दिया है।
यह एक इंडियन ओरिजिनल एक्शन कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है। इस सीरीज को जून 2018 में Announce किया गया था। इसके प्रोड्यूसर Raj Nidimoru And Krishna D.K. हैं।
The Family Man Season 1
The Family Man सीरीज के सीजन फर्स्ट का ओरिजिनल रिलीज 20 सितंबर 2019 को किया गया था। इसमें टोटल 10 एपिसोड्स है जो लगभग 40 से 50 मिनट के हैं।
इस शो में पॉलिटिक्स से रिलेटिड काफी सारे टेडे मेडे सवालों को उठाया गया है जिससे आपकी भावनाएं काफी हर्ट हो सकती हैं। Web Series का टॉपिक काफी ज्यादा Controversial है, क्योंकि इसका डायरेक्ट कनेक्शन हमारे देश की घटिया पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है।
किस तरीके से देश के लोगों को मीठी मीठी बातों में फसाया जाता है और बाद में उनका इस्तेमाल किया जाता है ये सब कुछ काफी बोल्ड तरीके से शो में दिखाया गया है।
शो की स्टोरी लाइन डेली न्यूज मे आने वाली खबरों के ऊपर बेस्ड है जिसमे इंडिया में उठने वाले Social Issues को फोकस में डाला गया है। शो में Terrorism को लेके काफी सारे सवाल उठाए गए हैं। इंडियन पाकिस्तान के बीच जो टेंशन सालों से चल रहा है उसके अराउंड शो के थीम को रखा गया है जिसने कश्मीर से लेकर बलुचिस्तान तक सब का जिक्र किया गया है।
शो में हिंदू मुसलमान वाले मुद्दे को काफी जोर शोर से उठाया गया हैl किस तरीके से झूठी देशभक्ति के नाम पर लोगों के मन में डर पैदा किया जाता है और आगे चलकर ऐसे ही लोग Terrorism से जुड़ जाते हैं और हमारे देश के लिए खतरा बन जाते हैं।
Web Series की खास बात ये है कि इसमें घुमा फिरा के बाते नही की गई है सारे सवाल खुले आम पूछे गए हैं जो हमारे देश के Govt. System पर सीधा हमला कर देते हैं।
शो के लीड कैरक्टर है श्रीकान्त इंटेलीजेंस एजेंसी में काम करते हैं। ये दिल से सच्चे देशभक्त हैं लेकिन दिमाग से एक Family Man हैं। अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना हो और या फिर उनके फ्यूचर के बारे में प्लानिंग करना, श्रीकान्त हर चीज में एक बैलेंस बना के चलते हैं।
श्रीकान्त एक छुपे हुए हीरो हैं जो देश की सेवा में अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते हैं। शो का नाम है The Family Man इसलिए कभी इसमें फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है जिसमें किस तरीके से एक फादर अपने बच्चों को बड़ा करता है और अपनी वाइफ के साथ रिलेशनशिप में स्ट्रगल करता है।
तो कभी दूसरा साइड देखने को मिलता है जिसमें एक इंटेलीजेंस ऑफिसर आतंकवादियों के सिक्रेट मिशन को फेल करने की प्लानिंग करता है।
The Family Man Season 2
The Family Man Season 2 को 3 जून 2021 को रिलीज किया गया था। इसमें टोटल 9 एपिसोड हैं जो लगभग 40 से 50 मिनट के हैं।
कहानी श्रीलंका में शुरू होती है जहां पर कुछ लोग एक स्पेशल मूबमेंट्स की तैयारी कर रहे हैं वो जिसमे गोलियों का शोर सुनाई देगा। ये लोग अपने आप को किसी फ्रीडम फाइटर से कम नही मानते जो अपनी पहचान की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं खुद अपनी Govt. के खिलाफ।
इसमें श्रीकांत मार काट गोली बारी से बहुत दूर नजर आएंगे। अब श्रीकान्त सर का नया हथियार है इनका कंप्यूटर और इनका मिशन है अपने बॉस की कंपनी को आसमान की ऊंचाई तक ले जाना। अब श्रीकान्त खुद की मर्जी के मालिक नही है।
बच्चे अब बड़े हो गए है। फीमेल चाइल्ड तो अब खुद की दुनिया बसाना चाहती है अपने न्यू बॉयफ्रेंड के साथ। भाभीजी का लेवल बड़ गया है क्योंकि श्रीकांत ऑफिस तो जाते है पर अब साम को जल्दी वापस आ जाते है। लड़ाई के चांस और भी ज्यादा बड़ गए हैं। श्रीकांत का एक फ्रेंड भी है JK जो सीक्रेट मिशन में फसा हुआ है।
Raji, ये एक स्पेशल सीक्रेट एजेंट है जिसने अपने चेहरे को नकाब से ढक कर रखा है। इसने शौक है दूसरे लोगो को नर्क की सवारी कराने का। Raaji को फीमेल यमराज बोल सकते हैं।
The Family Man Cast
इस शो के कुछ मैन कैरक्टर
Manoj Bajpayee as Srikant
Priyamani as suchitra
Sharib Hashmi as JK
Akkineni as Raji
Shreya Dhanwanthary as Zoya
शो की Script इतनी बेहतरीन तरीके से लिखी गई है कि कभी इसमें आपको जोर जोर से हंसने का मन करता है तो कभी दिल में देश के लिए प्यार भर जाता है और श्रीकान्त जैसे ऑफिसर को सैल्यूट करने का दिल करता है।
आप के काम की अन्य पोस्ट