India-Canada Row: भारत के साथ विवाद खत्म करना चाहता है कनाडा, पीएम जस्टिन ट्रूडो के नरम पड़ रहे तेवर!

India-Canada Row: पिछले कुछ वक्त से भारत और कनाडा के बीच विवाद चल रहे हैं, वहीं खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच तनाव और बढ़ गया है, वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बता रहे हैं, 

जिसको देखते हुए भारत में कनाडा के करीब 40 राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए भी कहा दिया, जिसके बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं, दरअसल प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत को नवरात्रि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 

कनाडा के प्रधानमंत्री में भारत को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं! 

भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए भारत को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- नवरात्रि की शुभकामनाएं… मैं हिंदू समुदाय के लोगों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो इस त्योहार को साथ मिलकर मनाते हैं। 

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत पर लगाए थे निज्जर की हत्या आरोप! 

बता दे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 28 सितंबर 2023 को एक बयान में कहा था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है, प्रधानमंत्री के इस दावे के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद और बढ़ गया था, हालांकि भारतीय सरकार ने इन आरोपों को अपने सिरे से पूरी तरह से खारिज कर दिया था। 

वहीं अब इसी बीच पीएम जस्टिन का भारत को लेकर ऐसा बयान आया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि कनाडा अब भारत के साथ विवाद को खत्म करना चाहता है, जानकारी के लिए आपको बता दें भारत ने कनाडा के साथ तनाव को बढ़ते हुए देखकर वहां के वीजा पर रोक लगा दी थी।

Leave a Comment