Glenn Maxwell ने रचा इतिहास, महज इतने गेंद में लगाया शतक! 

Glenn Maxwell: बुधवार को World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (Aus vs Ned) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हुआ, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ी जीत हासिल की और इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज Glenn Maxwell ने इतिहास रच दिया, दरअसल बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने जोरदार शतक लगाया और यह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक आने वाले बल्लेबाज बन गए है। 

ऑस्ट्रेलिया ने लगाई जीत की हैट्रिक! 

बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कल के मुकाबले को जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगा दी है, अब ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पांच में से तीन मुकाबले जीतने के बाद चौथे नंबर पर आ गई है। कल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए, 

ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने नीदरलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया और इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Century) और डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी देखने को मिली। वही जवाब में बल्लेबाजी करने आई नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन ही बना पाई और ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से मुकाबले में जीत दर्ज की। 

ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास! 

बता दें ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कल तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए नीदरलैंड के खिलाफ मैच 40 गेंद में शतक जड़ दिया, इन्होंने 44 गेंद में 106 रनों की ताकत और पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और आठ छक्के निकले। 

इस सेंचुरी के बाद ग्लेन मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक  (ODI World Cup Fastest Century) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इन्होंने इस उपलब्धि को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल किया है, बता दे एडमिन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में शतक लगाया था। 

Leave a Comment