Top 10 Most Viewed Web Series In India

Hello दोस्तों, तो आपका स्वागत है आज की हमारी ये Top 10 Most Viewed Web Series In India में । जिसमें हम बात करने वाले है की भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली Web Series कौन कौन सी है। 

जैसा की सभी को पता है की हमारी Film Industry अब कितनी बड़ी हो गयी है, और लोंगो की रुचि भी अब Bollywood में ज्यादा होने लगी है, Bollywood में Blockbuster Movies And Web Series Release होती रहती है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए । 

आज हम आपको Movies के बारे में नही बता रहे है आज हम बात करने वाले Web Series की। वो Web Series जो Most Viewed In India है। तो चलिए हम Top 10 Most Viewed Web Series In India के बारे में आपको बताते है जो आपको कभी न कभी जरूर देखनी चाहिए। 

Top 10 Most Viewed Web Series In India 

हमारी आज की पोस्ट 1-10 की ओर होने वाली है जिसमे सबसे पहले नंबर की Web Series सबसे ज्यादा Most Viewed और Second की उससे कम Viewed रहेगी और 10 नंबर की Web Series सबसे कम Viewed वाली होगी। 

1) Aspirants, TVF

Aspirants TVF Web Series को IMDB द्वारा 9.7 की सबसे High Rating प्राप्त है यह Web Series 7अप्रैल 2021 को OTT Platform पर Release हुई थी । 

अगर इस Web Series की कहानी की बात की जाए तो इसकी कहानी बहुत की रोमांचक और मजेदार है ये पूरी Web Series तीन दोस्तों पर केंद्रित है जो Delhi के राजेंद्र नगर में रहकर UPSC (Civil Services) की तैयारी करते है जिसके बाद उनके जीवन में बहुत बदलाव आते है। 

उनमें से सिर्फ एक ही UPSC निकाल पाता है, किन्ही वजह से उन तीनो की दोस्तो में दरार आ जाती है है, कैसे ये 3 दोस्त 8 सालो बाद फिर से एक होते है आपको जरूर देखना चाहिए।

जैसे जैसे आप Web Series को देखोगे वैसे वैसे आपका Interest बड़ता जायेगा। अगर आप एक Student है और Competitive Exams की तैयारी कर रहे है तो आपको ये Web Series जरूर देखना चाहिए इस Web Series से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 

2) Scam 1992 (SonyLiv) 

Scam 1992 Web Series 9 October 2020 को SonyLiv पर Release किया था यह Web Series भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली Web Series है इस Web Series को IMDB पर 9.5 High Rating मिली है। 

Scam 1992 Web Series 1992 में हर्षद शांतिलाल मेहता द्वारा किये गए Stock Exchange Fraud के ऊपर Based है, हर्षद मेहता ने देश की बड़ी बड़ी और जानी मानी बैंको से 5000 करोड़ का Fraud किया था।

जिसे दो पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष ने पकडा था जिसके बाद इन्होंने The Scam नाम से बुक लिखी। इसी बुक को फॉलो करते हुए Scam 1992 Web Series बनाई गई। 

इस Web Series में हर्षद मेहता का Main Role प्रतिक गांधी ने किया है इस Role के लिए प्रतीक गांधी ने काफी मेहनत की थी अगर आप Stock और Share Market में Interest रखते हो तो आपको ये Web Series जरूर देखनी चाहिए। 

3) The Family Man 2 (Amazon Prime Video) 

यह Web Series 4 जून 2021 को Amazon Prime Video पर Release हुई थी इस Web Series को IMDB पर 8.8 की Rating मिली है यह Web Series  Action,Suspense एंड Drama से भरपूर है। 

इस Web Series के Man Role में Manoj Bajpayee है जो Bollywood के लाजवाब Acter है

दिल्ली के गैस कांड के बाद Manoj Bajpayee (श्री कांत तिवारी) की टीम बिखर जाती है उसके बाद मनोज बाजपेयी IT Company में जॉब करने लगते है 

लेकिन कुछ घटनाओ के कारण से वो वापस से TASC टीम को Join कर लेता है जिसके बाद आपको धमाकेदार Action देखने को मिलेगा अगर आपको इसकी स्टोरी अच्छे से समझना है तो आपको इसका पहला Part देखना होगा। यह Web Series देशभक्ति से भरपूर्ण है।

4) Mirzapur (Amazon Prime Video) 

Mirzapur एक Action Thriller Web Series है जिसके 2 Seasons है Mirzapur का पहला Seasons 2018 में रिलीज़ किया गया और दूसरा Season 22 October 2020 को रिलीज़ हुआ IMDB पर Mirzapur को 8.5 की रेटिंग प्राप्त है। 

मिर्जापुर Season 2 को समझने के लिए आपको मिर्जापुर का First Season देखना होगा। इस Web Series में आपको गाली गलौज, गुंडा गर्दी और फायरिंग देखने को मिलेगी। इसमें कहानी मिर्जापुर की गद्दी की है, कालीन भईया का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे है, जो की Series में मिर्जापुर के King के नाम से प्रसिद्ध है। भारत में यह Web Series बहुत सारे लोगो द्वारा पसंद की जाती है। 

 5) Sacred Games 

Sacred Game  एक Action, Crime, Drama, Mystery और Thriller Web Series है जिसे IMDB द्वारा 8.6 की रेटिंग प्राप्त है यह Web Series 5 July 2018 में रिलीज़ हुई थी। 

इस Web Series में मुंबई का खतरनाक हिंदू डांकू गणेश गातोंडे होता है जिससे सारी मुंबई थर थर कापती है, एक दिन गणेश गातोंडे अचानक से मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ अली खान) को फोन लगता है, और उसे 25 दिन में मुंबई को खत्म करने का एक Secret Plan बतता है, और उसके बाद गणेश गातोंडे अपने आप को गोली मार लेता है 

उसके बाद कैसे सरताज सिंह (सैफ अली खान) कैसे उस योजन का पता लगता है, गणेश गातोंडे क्यों अपने आप को गोली मरता है, और क्या सरताज सिंह मुंबई को बचा पता है। ये सब तो आपको Web Series देखने के बाद ही पता चलेगा। 

6) Delhi Crime (Netflix) 

यह Web Series को 22 मार्च 2019 को Netflix पर रिलीज़ किया गया था इस Web Series को आप हिंदी और इंग्लिश दोनो Languages में देख सकते है, IMDB पर इस Web Series को 8.5 की रेटिंग मिली है। 

यह Web Series Delhi में हुए निर्भया कांड के ऊपर बनी है जो 16 December 2012 में हुआ था जिसके बाद Delhi में हाहाकार मच गया था उस रात क्या क्या हुआ और कैसे पुलिस ने Investigation किया सब आपको इस Web Series में देखने को मिलेगा। 

7) Kota Factory 

Kota Factory Web series 2019 में रिलीज़ हुई थी इस Web Series को IMDB पर 9.2 की रेटिंग मिली है इस Web Series का Second Season भी अभी कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ है । 

Kota में आपको IIT और Neet जैसे बड़े बड़े Exams के लिए Best Coachings मिलती है इस Web Series में जीतू भाईया, मीना और वैभव कुछ ऐसे Character है जिसने इस Web Series को और अच्छा बनाया है। 

ये Web Series उन Students के जीवन को दर्शाति जो Kota में रहकर IIT जैसे Exam की Preparation करते है, उन्हे किन किन Problems से लड़ना पड़ता है ये Web Series आपको Motivate कर देगी अगर आप एक Student है तो आपको ये Web Series जरूर देखनी चाहिए। 

8) Panchayat (Prime Video) 

Panchayat भी Most Viewed Web Series में से एक है, IMDB पर इस Web Series को 8.8 की रेटिंग प्राप्त है और यह Web Series 2020 में Lock Down के समय रिलीज़ हुई थी। इस Web Series  में एक गांव की कहानी दिखाई गई है, जब एक सरकारी अफसर City से गांव में आता है तो कैसे वहा रहता है, तथा कैसे मुश्किलों का सामान करता है। यह Web Series काफी लोगो द्वारा पसंद की गई है। 

9) Asur 

ये Web Series को 2020 में रिलीज़ किया गया था तथा IMDB पर इस Web Series को 8.5 की Rating प्राप्त है। इस Web Series का Direction ओनी सेन ने  किया है जबकि इस Web Series को Gaurav शुक्ला, विनय छावल और निरेन् भट्ट ने लिखा है। 

ये Web Series सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है जिसमे एक कर्मकांडी ब्राह्मण होता है जो अपने बेटे को Asur बुलाता है क्योकि उसके जन्म पर उसकी माँ की मृत्यु हो जाती है, Asur का IQ Level बहुत तेज था और उसने बचपन में ही श्रीमद भागवत पूरी याद कर ली थी। 

इसी कारण से उन्हे लगता था की उनका बेटा Asur है। उसके बाद Asur अपने पिता को जहर देकर मार देता है उसके बाद की स्टोरी काफी सस्पेंस भरी है जो आपको Web Series देखने के बाद ही समझ में आयेगी। 

10) Made In Heaven (Hotstar) 

ये Web Series 2019 में रिलीज़ हुई थी और इस Web Series को IMDB पर 8.3 की रेटिंग भी प्राप्त है ये  Drama Web Series है। 

सारांस – तो आज की Post में हमने जाना की Top 10 Most Viewed Web Series In India कौन सी है मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पोस्ट काफी पसंद आयी होगी । अगर अपने ये Web Series देखी है तो आपको इनमे से सबसे अच्छी Web Series कौन से लगी Comment करके जरूर बताये। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment