Kaala Paani Review: पोर्ट ब्लेयर के टापू पर फैली जानलेवा बीमारी, कैसे बचाएगी डॉ सौदामिनी लाखों लोगों की जान? दिमाग हिलाकर रख देगी ये सीरीज!

Kaala Paani Review: कोरोना के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन काफी बढ़ गया है और इन पर आए दिन एक से बढ़िया एक वेब सीरीज और फिल्मे लॉन्च होती रहती हैं, अब इसी बीच एक नई वेब सीरीज आई है जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, 

दरअसल बुधवार 18 अक्टूबर को Netflix पर काला पानी (Kaala Pani Review) नाम की एक वेब सीरीज रिलीज़ हुई है, यह एक सरवाइवल ड्रामा सीरीज है और इसमें आपको जबरदस्त सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलने वाला है। 

Kaala Pani Review

काला पानी सीरीज की कहानी अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में फैल रही एक जानलेवा बीमारी पर आधारित है, हालांकि वैसे तो यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है लेकिन इसके किरदारों ने सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से इस तरह से काम किया है कि यह आपको एकदम हकीकत लगेगी।

Kaala Pani वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे चंद पैसों के लिए सरकार की एक गलती की वजह से लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है और कैसे डॉक्टर सौदामिनी (Mona Singh) उनकी जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा देती हैं। 

Kaala Pani Cast

बता दे इस सरवाइवल ड्रामा वेब सीरीज को समीर सक्सेना और अमित गोलानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है और यह Posham Paa Picture के बैनर तले बनी है, आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Kala pani Web series Cast की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें इस सीरीज में आपको मोना सिंह,

सुकांत गोयल, अमेय वाघ, आशुतोष गोवारिकर, आरुषि शर्मा, राजेश खट्टर, चिन्मय मांडलेकर और वीरेंद्र सक्सेना जैसे एक से बढ़कर एक कलाकार देखने को मिलेंगे। बता दे इस सीरीज में 7 एपिसोड है और हर एक एपिसोड आपको आखिर तक बांधे रखता है।

Leave a Comment