March 28, 2024
Best Science Fiction Movies

Best Science Fiction Movies

हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Best Science Fiction Movies ये मूवीज साइंस, टैक एंड स्पेस से रिलेटिड मूवीज होती हैं। ये ऐसी मूवीज है कि जिनके बारे में शायद आपने कल्पना भी न की हो। इन्हें हम Sci-fi Movies भी कहते हैं।

अगर आप इस तरह की मूवीज देखना पसंद करते है तो यह पोस्ट खास आपके लिए है, End तक जरूर पढ़िए। यहा क्लिक करके आप Best Science Fiction Movies की Wiki पढ़ सकते है।

Best Science Fiction Movies

Outside The Wire (2021)

यह एक अमेरिकी Sci-fi Adventure Action Movie है। इस फिल्म को 15 जनवरी 2021 को रिलीज किया गया था। फिल्म की ओरिजिनल लैंग्वेज English है यह मूवी हिन्दी में भी Available है।

फिल्म की कहानी, जब एक ड्रोन पायलेट को भेजा जाता है, वॉर जॉन में और वहां इसे मिलना होता है एक टॉप सिक्रेट Android Officer से, इसके साथ मिलके उसे एक Nuclear Attack को रोकना होता है क्योंकि दुनिया के ऊपर एक Nuclear Attack होने वाला है। Android Officer का मतलब एक Robot है जो इंसानों की तरह दिखता है लेकिन किसी को भी ये नहीं पता होता है कि ये एक इंसान नहीं रोबोट है।

इस फिल्म को IMDB पर 5.4 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म Netflix Subscription पर भी Available है।

Interstellar (2014)

यह एक Best Science Fiction Movies मे से एक है। इस फिल्म को 26 अक्टूबर 2014 को TCL Chinese Theatre में, 5 नवंबर 2014 को United States में और 7 नवंबर 2014 को United Kingdom में रिलीज किया गया था। यह एक English language मूवी है।

इस मूवी में साइंस की Theory को बहुत अच्छी तरह से Explain किया गया है। एक टीम पृथ्वी जैसे ग्रह की खोज में हमारे सौरमंडल से बाहर निकलती है और वह एक ऐसे Planet पर पहुंचती है जो Black Hole के बहुत ही नजदीक होता है इस कारण इस ग्रह का समय पृथ्वी के समय की तुलना में बहुत तेजी से पार होता है।

मतलब अगर कोई इस ग्रह पर 1 घंटा बिताता है तो वह पृथ्वी के 7 साल के बराबर होते हैं। इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है।

Lucy (2014)

यह एक 1 Hour 29 Minutes की Action Sci-fi मूवी है। इस फिल्म को 6 अगस्त 2014 को रिलीज किया गया था।

Scarlett Johansson (Lucy),  फिल्म में एक्ट्रेस का Boyfriend उसे धोखा देता है जिस वजह से उसे एक ड्रग डीलर के पास ब्रीफकेस डिलीवर करने जाना पड़ता है, लेकिन वहां जाकर Lucy एक बहुत बड़े पंगे में फस जाती है और Drug Dealer Lucy के पेट में एक बहुत कीमती सिंटैथिक ड्रग के एक पैकेट को डाल देता है, ताकि Lucy के जरिए उस ड्रग को स्मगल किया जा सके। 

वो पैकेट Lucy के पेट में फट जाती है और Lucy की मेंटली और Physically Power बड़ने लगती है और उनका Mind 100 Percent Use होने लगता है। यह बहुत ही अच्छी Science Fiction Movie है।

इस फिल्म के प्लॉट में Scarlett का बहुत ही Stylish Avatar होता है। इस फिल्म को IMDB पर 6.4 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म Amazon prime Video पर Available है।

Mortal Engines (2018)

यह एक एक्शन एडवेंचर थ्रिलर Sci-fi मूवी है। यह फिल्म 14 दिसम्बर 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश है।

फिल्म की कहानी में हमारी आज की दुनिया खतम हो चुकी होती है और बचे हुए लोग एक बड़ी सी रोबोटिक सिटी पर रहते हैं जिसका नाम London City है। ये रोबोटिक सिटीज बहुत बडी गाड़ियों की तरह होती है।

यानी की Moving Cities, जो कही भी आ जा सकती है। फिल्म के डायरेक्टर Christian Rivers है। इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 6.1 की रेटिंग प्राप्त हुई है।

Snowpirecer (2013)

यह एक South Korean Sci-fi मूवी है जो कि 1 August  2013 को South Korea में रिलीज हुई थी। इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश है और इसे हिंदी और उर्दू लैंग्वेज में डब भी किया गया है।

कहानी में एक ऐसी धरती दिखाई गई है जो ऑलमोस्ट फ्रीज होने की कगार पर है जिससे बचने के लिए लोग Snowpiercer नाम की ट्रेन मे चले जाते है जो कि Specially अमीर लोगों के लिए होती है लेकिन लास्ट मूमेंट में इसमें कुछ गरीब लोग भी चड़ जाते हैं।

मूवी में Chris Evans Lead Character हैं और ये ट्रेन में मौजूद गरीब लोगों के मसीहा है और उन्हें वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं जो अमीर लोगों को मिल रही है।

इस फिल्म को IMDB पर 7.1/10 की रेटिंग प्राप्त हुई है। Snowpiercer आपको Netflix Subscription पर देखने को मिल जायेगी।

Inception (2010)

यह एक Action Adventure Sci-fi मूवी है। इस फिल्म को 16 जुलाई 2010 को इंडिया में रिलीज किया गया था। मूवी की Script एकदम Original है। फिल्म की ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश है, इसे Hindi में भी Dub किया गया है।  फिल्म के डायरेक्टर Christopher Nolan हैं।

Film के कुछ मैन कैरेक्टर Leonardo DiCaprio (Cobb), Joseph Gordon-Levitt (Arthur), Elliot Page (Ariadne) हैं।

यह एक Heist मूवी है। कुछ लोग बहुत अच्छी प्लानिंग के साथ एक गैंग बनाकर चोरी करते हैं। ये चोरी बहुत अलग होती है, वो लोग आपके Dreams में जाकर आपके दिमाग से Information चुरा के लायेंगे। मूवी में इंटरेस्टिंग प्वाइंट तब आता है जब एक नया Idea Present किया जाता है कि दूसरों की Information चुराने की बजाय उनके दिमाग में जाकर अपना एक Idea प्लान करके आए। 

फिल्म को IMDB पर 8.8 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म Netflix पर Available है।

Tron (2010)

यह एक अमेरिकन Action Science Fiction Movie है। इस फिल्म को 17 दिसंबर 2010 को रिलीज किया गया था। फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर Joseph Kosinski हैं।

फिल्म में हमे वीडियो गेम के अंदर की दुनिया दिखाई गई है फिल्म की कहानी में हमे दिखाया जाता है कि एक शख्स वीडियो गेम के अंदर पूरी की पूरी एक नई दुनिया बसाता है लेकिन किसी कारण वह उसी गेम के अंदर फस जाता है और वहां से कभी बाहर नहीं निकल पाता है। कई सालों बाद उसका बेटा उसे ढूंढते हुए गेम के अंदर आता है।

फिल्म में गेम की दुनिया को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इस फिल्म को IMDB पर 6.8/10 की रेटिंग प्राप्त हुई।

Elysium (2013)

यह एक एक्शन ड्रामा Sci-fi मूवी है। इस फिल्म को 9 अगस्त 2013 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आपको बहुत ही Advance Spaceships, Guns और रोबोट्स देखने को मिलेंगे।

फिल्म के मैन कैरक्टर हैं Matt Damon (Max), Jodie Foster (Delacourt), Sharlto Copley (Kruger), Alice Braga (Frey) है।

फिल्म की कहानी में हमे दिखाया जाता है कि प्रथ्वी पर Pollution इतना ज्यादा बड़ गया है कि प्रथ्वी पर जितने भी अमीर लोग थे, वे सभी प्रथ्वी के बाहर एक अलग दुनिया बसा लेते हैं जिसका नाम है Elysium, Elysium पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

यहां के लोग कभी बीमार नही पड़ते हैं और न ही कभी बूढ़े होते हैं क्योंकि वहां सभी का इलाज है। प्रथ्वी के कुछ गरीब, बीमार और बेसहारा लोग Elysium पर जाने की कोशिश करते हैं ताकि वे अपना इलाज करवा सकें। फिल्म को IMDB पर 6.6/10 की रेटिंग मिली है।

आपके काम की अन्य पोस्ट

 Best Movies To Watch On Netflix

Best Romantic Movies In Bollywood

MoviesMentor

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

View all posts by MoviesMentor →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *