Best Anime Movies In Hindi Dubbed List 2022

नमस्कार दोस्तों आप सभी का इस आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों Anime Films in Hindi के इस आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, यहां पर मैं आपको Anime Movies In Hindi Dubbed List देने वाला हूं दोस्तों Anime Movies बहुत ही जबरदस्त होती हैं।

भारत में भी अब इसकी पॉपुलरटी बढ़ने लगी हैं, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Anime Films in Hindi तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं। यहा क्लिक करके आप बेस्ट अनिमे मूवीज की विकि पढ़ सकते है।

यह आर्टिकल उल्टा काउंटडाउन में चलने वाला है, यानी कि सबसे पहले हम 10 नंबर की फिल्म की बात करेंगे और यह काउंटडाउन नंबर 1 तक चलेगा नंबर 1 की फिल्म सबसे जबरदस्त फिल्म होगी।

10. The Rebirth Of Buddha (2009)

2009 में आई यह एक रहस्य आत्मक फिल्म है जिसे आईएमटीपी ने 10 में से 5.4 की रेटिंग दी है, रेटिंग को देखकर फिल्म का अंदाजा बिल्कुल मत लगाइएगा क्योंकि यह रेटिंग इस फिल्म के कुछ करैक्टरस की स्केचिंग को जज करते हुए दी गई है, लेकिन अगर आप एंटरटेनमेंट फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है।

9. Howl’s Moving Castle (2004)

यह 2004 में आई एक फेंटेसी एडवेंचर Anime Movie है, जो 1968 के एक नोबल से इंस्पिरेशन लेकर बनाई गई है, इस फिल्म की इंटरेस्टिंग स्टोरी एक ऐसे शहर से जुड़ी हुई है जहां पर जादू करना एक आम बात है, और दूसरे देशों के साथ लड़ाई में भी जादू का इस्तेमाल किया जाता है।

इस फिल्म में लीड कैरेक्टर में युवा लड़की है, लेकिन श्राप की वजह से वह एक बदसूरत बुढ़िया बन चुकी है, वह इस श्राप से बचने और ख़ुद को वापस जवान करने के लिए हर कोशिश करती है।

8. Spirited Away Japanese Anime Movie 

2001 में आई यह एक फेंटेसी Anime फिल्म है, इस फिल्म को लेटेस्ट एनीमेटेड एवरग्रीन फिल्मों में काउंट किया जाता है, यह एक जैपनीज Animated फिल्म है 19 सालों तक इसने बेस्ट Anime फिल्म का यह रिकॉर्ड बनाए रखा था।

लेकिन अब यह रिकॉर्ड 2020 में आई एक फिल्म ने तोड़ दिया था, इस फिल्म को बेस्ट Anime फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था और यह एकेडमी अवार्ड जीतने वाली है, एकमात्र फिल्म बन चुकी थी। 

इस अमेजिंग फिल्म की स्टोरी लीड कैरेक्टर और उसकी फैमिली को फॉलो करती है, यह फैमिली अपने नए घर में शिफ्ट होने जा ही रही होती है कि इसी दौरान एक रॉंग टर्न की वजह से वह अम्यूसमेंट पार्क में पहुंच जाते हैं, मूवी की एंडिंग तक की जर्नी बहुत ही अमेजिंग है, आप को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

7. Princes Mononoke (1997)

यह 1997 में आई एक एपिक् फेंटेसी फिल्म है, इस फिल्म की कहानी बिल्कुल सोच से परे है और Adventure तो इस फिल्म में कूट-कूट कर भरा हुआ है, इस कहानी के मुख्य किरदार पर एक विचित्र दानव हमला कर देता है और इस हमले से वह श्रापित हो जाता है।

फिर वह अपने श्राप का हल ढूंढने की कोशिश करता है और इसी दौरान उसे एक बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ती है और इसी लड़ाई से यह फिल्म बहुत रोचक बन जाती है, इस फिल्म में आपको जापानी रूढ़िवादिता और काले जादू जैसी चीजें देखने को मिलेगी।

6. Ponyo (2008)

2008 में आई यह एक स्वीट और सिंपल फिल्म है जो कि एक बच्चे और एक गोल्डफिश के Emotiones को दिखाती है, इस फिल्म में गोल्डफिश का नाम पोन्यो होता है, यह बच्चा और गोल्डफिश आपस में इमोशनली अटैच हो जाती हैं बाद में किसी जादू की वजह से उस मछली को लड़की का रूप दे दिया जाता है।

5. Patema Inverted (2013)

यह 2013 में आई एक Sci-fi Animated फिल्म है, दोस्तों अगर आपको लगता है कि एनिमल फिल्में सिर्फ बच्चों के लिए होती हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए यह फिल्म देखने के बाद आप अपना विचार बदल लेंगे इस फिल्म का स्टोरी और Concept Hollywood फिल्मों से भी बहुत आगे है।

4. I Want To Eat Your Pancreas (2018)

यह 2018 में आई एक Drama फिल्म है जिसको 7 पॉइंट 8 की रेटिंग दी गई है अगर आप लव स्टोरी से भरी Heart Touching फिल्म पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है, फिल्म में हम देखते हैं कि लीड कैरेक्टर इस संसार से पूरी तरह से नाखुश है।

 इस फिल्म की इंटरेस्टिंग स्टोरी तब स्टार्ट होती है, जब लड़के को अपनी क्लास की ही एक लड़की की डायरी मिलती है उस डायरी से लड़के को पता चलता है कि टर्मिनल 413 से लड़की किसी दूसरी दुनिया का सफर कर रही है, यह पता चलने पर फिल्म में लड़का और लड़की दोनों अच्छे दोस्त बन जाते हैं, और साथ में काफी समय व्यतीत करने लगते हैं, यह हार्ट टचिंग ड्रामा फिल्म आप सभी को जरूर देखनी चाहिए।

3. The Garden Of Words (2013)

2013 में आई है एक ड्रामा फिल्म है जो की एक मोटिवेशनल फिल्म के रूप में आगे आई हैं, यह हमें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करती है यह बाकी ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों से अलग है।

इस फिल्म की सरल सी कहानी एक 17 साल के लड़के और 27  साल की लड़की को दिखाती है, लड़का अपना स्कूल बंक करके पास के एक गार्डन में जाता है, ताकि उसे जो चीज पसंद है।

वह कर सके और वही 27 साल की वह लड़की अपनी किसी पर्सनल प्रॉब्लम को भुलाने के लिए और अकेलापन दूर करने के लिए गार्डन में आती है, और यह सिलसिला बन जाता है और वे दोनों हर रोज एक गार्डन में मिलने लगते हैं, जिससे कि इनकी जिंदगी में चल रहा अकेलापन दूर हो जाता है। दोस्तों यह एक सिंपल सी कहानी के जरिए हमें एक अच्छा संदेश देने वाली फिल्म है।

2. A Silent Voice (2016)

2016 में आई यह फिल्म हमारे सामने सामाजिक मुद्दों को रखती है, फिल्म की कहानी से आप स्कूल में युवकों और युवतियों के साथ होने वाली परेशानियों को आसानी से समझ सकते हैं, इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे मैन कलेक्टर एक लड़की को बहुत ज्यादा परेशान करता है क्योंकि उस लड़की को ठीक से सुनाई नहीं देता है।

इस फिल्म ने हमारे सामने बहुत सारे सामाजिक मुद्दों को रखा है, और स्कूल लाइफ में आने वाली समस्याओं का वर्णन किया है जिससे कि इस फिल्म को 8.5 की रेटिंग मिली है, यह एक बहुत ही जबरदस्त फिल्म है और इस फिल्म को आप आंखें खोल देने वाली फिल्म भी कह सकते हैं।

1. Your Name (2016)

यह एक शानदार, रोमांटिक, काल्पनिक फिल्म है, दोस्तों इस फिल्म की एनिमेशन ऑडियो म्यूजिक और फिल्म का कांसेप्ट इस फिल्म को एक अलग लेवल की एनिमेशन फिल्म बनाता है, यह फिल्म बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई है, इस फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचकारी और प्यार से भरी हुई है.

यह फिल्म हमें टोक्यो लड़के और पास के ही एक छोटे गांव की लड़की की कहानी बताती है, लड़की अपने गांव को छोड़कर शहर में आना चाहती है।

जहां पर यह जवान लड़का पार्ट टाइम जॉब करता है, और अमीर बनने का सपना देखता रहता है, इन दोनों के सपने सच हो जाते हैं या नहीं यह देखने के लिए आपको यह जापानी अनिमे फिल्म जरूर देखनी चाहिए

आपके काम की अन्य पोस्ट

सारांश-

दोस्तों आपको यह Best Anime Movies In Hindi Dubbed List आर्टिकल कैसा लगा, अगर आपने इनमें से कोई फिल्म देख रखी है तो कमेंट करके जरूर बताइए, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई फिल्मों के साथ। 

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment