हैलो दोस्तों, आज हम आपके लिए एक विशेषआर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें हम आपको Motivational Movies For Students के बारे में बताएंगे। अगर आप स्टूडेंट हैं और आप मूवीज देखना पसंद करते है तो आपके लिए ऐसी मूवीज है जिनसे आप कुछ सीख सकते हैं Motivation ले सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं।
तो चलिए दोस्तो आज का आर्टिकल शुरू करते हैं और ऐसी Bollywood Motivational Films For Students के बारे में बात करते है जिनके बारे में शायद आप कम ही जानते होगे। अगर आप सच में मूवीज से कुछ सीखना चाहते है तो पोस्ट को ध्यान से लास्ट तक पढ़िएगा।
Best Motivational Movies For Students
1. Angrezi Medium
यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और राधिका मदन, करीना कपूर की एक ड्रामा हिंदी फिल्म है। इस फिल्म को 12 मार्च 2020 को रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी में पापा और बेटी का रिश्ता है। दूसरी तरफ एजुकेशनल सिस्टम को पैसा और पावर के दम पर किनारे कर दिया जाता है। यहा क्लिक करके आप इस मूवी का ट्रैलर देख सकते है
चम्पक साहब एक छोटे बिजनेस मैन है जो अपनी बेटी की खुशी के लिए अपनी सांसों को भी दाव पर लगा सकते हैं। लेकिन इनकी बेटी तारिका पढ़ाई के लिए लंदन जाने के सपने देखती है और चम्पक पापा इसके खिलाफ होते हैं। इस फिल्म में करीना कपूर का एक छोटा सा ही रोल है। लोगों ने इस फिल्म को 10 में से 7.3 की रेटिंग दी है।
2. Super 30
यह एक हिंदी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म को 12 जुलाई 2019 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में हृतिक रोशन जो की आनंद कुमार का रोल निभा रहे है, एक Mathematician Genius है और उन्हे मैथ्स पड़ाने में काफी मजा आता है। उन्हे कई कोचिंग सेंटर के बिजनेसमैन भटकाने की कोशिश करते हैं लेकिन वे स्ट्रगल करके उन स्टूडेंट्स को आईआईटी की फ्री कोचिंग देते हैं।
जो फैमिली सिचुएशन और पैसों की दिक्कत से कभी पड़ नही पाते है अपने टैलेंट को दुनिया के सामने नही दिखा पाते है और वे 30 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट करके एक फ्री कोचिंग संस्थान चलाते है जिसका नाम ही Super 30 रखा है। इस फिल्म को लोगों ने 10 में से 8 की रेटिंग दी है।
3. Chhichhore
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के मैन कैरेक्टर सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर है। फिल्म में कॉलेज लाइफ को रोमांचक तरीके से पेश किया है और फ्रैंडशिप, दोस्तों का बिछड़ना और फिर बाद मे रीयूनियन पर मिलना और भी खास बनाता है सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर का छोटा सा लव चैप्टर भी है।
कॉलेज लाइफ स्ट्रगल, अमीरी गरीबी और कॉलेज स्पोर्ट्स को भी दिखाया है। यह सुशांत सिंह राजपूत के पूरे कैरियर की सबसे बेस्ट मूवी साबित हुई है। इस फिल्म को 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है और ज्यादातर युवाओं ने इसे काफी पसंद किया है।
4. Mary Kom
यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को 5 सितम्बर 2014 को रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी है एक बॉक्सिंग चैंपियन Mary Kom की, फिल्म में हम देखेंगे कि कैसे Mary Kom एक बॉक्सर बनी और उनका कैरियर उड़ान भरने लगा। लेकिन कहनी में ट्विस्ट तब आता है।
जब Mary अपने कोच के खिलाफ Onler Kom से सादी करने का डिसीजन लेती है और वो ट्विंस को जन्म देती है और उसका बॉक्सिंग कैरियर खत्म हो जाता है लेकिन वह ज्यादा दिनों तक बॉक्सिंग से दूर नही रह पाती और इस बार बिना कोच के बॉक्सिंग रिंग में उतरना पड़ता है। इस फिल्म को 10 में से 6.5 की रेटिंग प्राप्त हुई है।
5. 3 Idiots
यह एक कॉमेडी रोमांस फिल्म है। इस फिल्म को 25 दिसंबर 2009 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म के मैन कैरेक्टर आमिर खान यानी Rancho और करीना कपूर (pia), R.Madhavan, Sharman Joshi है। फिल्म की कहानी का थीम 3 दोस्तों के ऊपर है यह एक बहुत ही इंस्पिरेशनल मूवी है जो कहती है कि Excellence का पीछा करो।
फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेज लाइफ स्ट्रगल को दिखाया गया है कैसे लोग बिना कुछ सोचे या माता पिता के सपने के लिए इंजीनियरिंग ले लेते है और अपने टैलेंट को भूल जाते हैं। इस फिल्म को लोगों ने 10 मे से 8.4 की रेटिंग दी है। यह फिल्म आपको Netflix पर मिल जायेगी।
6. English Vinglish
इस फिल्म को 5 अक्टूबर 2012 को रिलीज किया गया यह एक इन्डियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की मैन कैरेक्टर Sridevi हैं यह एक इंडियन मिडिल क्लास women की कहानी है उन्हे प्रॉपर तरीके से इंग्लिश नहीं आती है और उनकी टूटी फूटी इंग्लिश का मजाक उनके Husband और दोनों बच्चे भी उड़ाते हैं।
वह अपनी Sister के घर अमेरिका जाती है और वह वहां पर वो इंग्लिश स्पीकिंग की क्लास Join करती है। इस फिल्म को 10 में से 7.8 की रेटिंग प्राप्त हुई। यह मूवी जियो सिनेमा पर फ्री में Available है।
7. Bhaag Milkha Bhaag
यह एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को 11 जुलाई 2013 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म के मैन कैरेक्टर Farhan Akhtar (Milkha Singh) है। मिल्खा सिंह एक बहुत बड़े इंडियन Athlete हैं और बहुत सारे Athlete Competition में अब्बल आ चुके हैं।
अब उन्हें पाकिस्तान भेजा जा रहा है,भारत और पाकिस्तान के बीच Running Competition के लिए। लेकिन वे मना कर देते है और भारत के पीएम जवाहर लाल नेहरू भौचक्के रह जाते हैं और उनके कोच को भेजते है मिल्खा सिंह को पाकिस्तान भेजने को Convence करने के लिए। इस फिल्म को 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है।
8. Udaan
यह फिल्म 16 जुलाई 2010 मे रिलीज हुई थी। यह एक हिंदी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी में पापा और दो बेटे है पापा दो शादियां कर चुका है और तीसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें पापा को बहुत Rude दिखाया गया है
जो अपने बेटों को प्यार नहीं करता है छोटे बेटे को मारता है और जो बड़ा बेटा है वो थियेटर में B ग्रेड मूवी देखने पर पकड़ा जाता हैं और हॉस्टल उसे रेस्टिगेट कर देती है और पापा उसे अपने साथ काम के लिए फैक्ट्री ले जाता है और उसके बाद दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन करा देता है। इस फिल्म को लोगों ने 10 मे से 8.2 की रेटिंग दी है। यह फिल्म आपको Netflix Subscription पर देखने को मिल जायेगी।
आपके काम की अन्य पोस्ट
Conclusion
इस पोस्ट में हमने Motivational Movies For Students के बारे में बताया है। Comment करके जरूर बताएं यह पोस्ट आपको कैसी लगी और अपने दोस्तों के साथ Share करे, चलिए दोस्तो मिलते है ऐसे ही किसी Next Article में तब तक के लिए अलविदा।
Thank You For Visiting