Anupama Cast & Crew, Story, Real Name And Timing

हैलो दोस्तों आज की पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी ने देखा होगा आजकल बहुत सारी मूवीज और वेब सिरीज आ रही है और बहुत सारे लोग उन्हें पसंद भी करते हैं लेकिन आज के लिए हमारा टॉपिक एक पॉपुलर टीवी सीरियल है, जिसका नाम Anupama सीरियल है।

तो इस पोस्ट में हम आपको Anupama Cast के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते है।

Anupamaa बहुत ही फेमस पॉपुलर इंडियन ड्रामा टीवी सीरियल है। यह एक हिंदी लैंग्वेज टीवी सीरियल है जो कि इंडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है। यह बंगाली सीरियल श्रीमोई पर आधारित है। अनुपमा सीरियल असल में इंद्राणी हैदर के एक बंगाली शो श्रीमोई का रीमेक है। श्रीमोई 10 जून 2019 से स्टार जलसा चैनल पर प्रसारित हो रहा है। 

अनुपमा की बात करे तो यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है। इसे 13 जुलाई 2020 से स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है। इस सीरियल के डायरेक्टर रोमेश कालरा है और इसके क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर हैं, अनुपमा का अभी 1 सीजन ही आया है जिसके टोटल 403 एपिसोड्स आ चुके हैं जो कि 20 से 24 मिनट के हैं।

Anupama Serial Cast & Crew

सीरियल के कुछ मुख्य कैरेक्टर इस तरह है।

  • Rupali Ganguly जो कि हमे लीड रोल में नजर आएंगी। Rupali Ganguly हमे Anupamaa का रोल प्ले करते हुए नजर आती हैं। Anupamaa एक बहुत अच्छी कत्थक डांसर हैं और वे एक तलाकशुदा महिला तथा बिजनेसवूमेन हैं। वे परितोष, समर और पाखी की मदर हैं।
  • Gaurav Khanna अनुज कपाड़िया का रोल प्ले कर रहे हैं। वे एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है और अनुपमा के कॉलेज के फ्रेंड है।
  • Madalsa Sharma सीरियल में kavya Shah का रोल प्ले कर रही हैं। वह अनिरुद्ध की एक्स वाइफ हैं और वनराज की वाइफ है।
  • Sudhanshu Pandey वनराज शाह का रोल प्ले करते हुए नजर आए हैं। वे अनुपमा के फॉर्मर हसबैंड है। समर और पाखी के फादर है तथा काव्या के प्रेजेंट हसबैंड हैं।

सीरियल के कुछ अन्य कैरक्टर –

No.Real NameRole
1Nidhi Shahकिंजल शाह
2Muskaan Bamneपाखी एका स्वीटी
3Paras Kalnawatसमर शाह
4Anagha Bhosale नंदिनी आइयर
5Tassnim Sheikhराखी दावे
6Aashish Mehrotraपरितोष शाह
7Jaswir Kaurदेविका शर्मा
8Alpana Buch लीला शाह
9Arvind Vaidyaहसमुख शाह
10Sarita Joshiअल्पा
11Ekta Saraiyaडॉली शाह
12Bhakti Chauhanझिलमिल
13Parull ChaudhryDr. मोना
14Payal Nair पारुल शर्मा
15Farukh Saeedप्रमोद दावे
16Mehul Nisar भावेश जोशी 

Anupama Serial Story

दोस्तों चलिए सीरियल की कहानी स्टार्ट करते हैं इस सीरियल की कहानी अहमदाबाद शहर गुजरात की हैं। इसमें हमे अनुपमा जी और उनकी फैमिली के ऊपर ही पूरी स्टोरी दिखाई देती है। अनुपमा जी एक बहुत ही सीधी सच्ची ग्रहणी है और उनका नेचर बहुत ही ज्यादा अच्छा है, वो ज्यादा पढ़ी लिखी नही है वो घर का काम बहुत अच्छे तरीके से करती हैं। कहानी में उनके हसबैंड, बेटा , बेटी, सास, नन्द और कुछ रिश्तेदार भी होते हैं। अनुपमा के पति वनराज है और उनके दो बेटे समर, तोषी और एक बेटी हैं जिसका नाम पाखी है।

अनुपमा के पति जिसका नाम वनराज है वो बहुत ही पढ़े लिखे हैं और साथ ही साथ एक बड़े बिजनेस मैन है। वनराज जी का उनकी एक कॉलेज फ्रेंड के साथ चोरी छिपे पिछले आठ साल से अफेयर चल रहा है वो उनके साथ ऑफिस में काम करती है। वो अनुपमा को पसंद नहीं करते बल्कि उसको पसंद करते हैं, क्योंकि अनुपमा हाई फाई मॉडर्न नही है वो एक सिंपल हाउसवाइफ है और वनराज को उनके हाथ का खाना बहुत पसंद हैं। वनराज उन्हे घर पर ही रखना पसंद करते हैं।

अनुपमा की फ्रेंड देविका को अनुपमा के पति के अफेयर के बारे में पता चल जाता है और वो अनुपमा को बताती है लेकिन अनुपमा इस बात पर विश्वास नहीं करती है परंतु उनकी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन अनुपमा को वनराज और काव्या के रिश्ते के बारे में पता चल जाता है और वो वनराज के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ देती हैं और उनका बेटा समर भी यह सब जानकर वनराज के साथ रिश्ता तोड़ लेता है। समर हमेशा अनुपमा का साथ देता है।

वनराज इस अफेयर के लिए अनुपमा पर इंजाम लगाता है लेकिन अनुपमा के फैमिली अनुपमा को सपोर्ट करती है। इसके बाद वनराज घर छोड़कर काव्या के साथ चला जाता है। फिर वनराज की जॉब खतरे में आ जाती है और इसी बीच उसका एक्सिडेंट हो जाता है तो अनुपमा ही घर पर उसका खयाल रखती है और वनराज भी अनुपमा के लिए अच्छा सोचने लगते है लेकिन अनुपमा अपनी एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती है और वो वनराज से डाइवोर्स मागती है।

इसके बाद वनराज काव्या के साथ शादी करने की प्लानिंग करता है और वह शादी कर लेता है लेकिन शाह फैमिली उनकी शादी को एक्सेप्ट नही करते हैं। इसी बीच अनुपमा की सर्जरी होती है फिर अनुपमा वनराज के साथ ही उसकी फैमिली में रहती है। वनराज की बॉस किंजल द्वारा एक फ्रॉड पेपर अनुपमा से साइन करा लिए जाते है तो इसका पूरा आरोप अनुपमा पर आ जाता है और सभी उस पर ब्लेम करते है समर को छोड़कर। 

अनुज कपाड़िया जो कि अनुपमा के कॉलेज फ्रेंड है और वो अनुपमा को लाइक करते है। वो यूएसए से वापस आ जाते है और अनुपमा के साथ टाइम स्पेंड करने लगते है। इसके बाद अनुज अनुपमा को एक बिजनेस ऑफर करते है और अनुपमा, समर किंजल हसमुख और देविका के साथ इसके लिए साइन कर देती है और अनुज की बिजनेस पार्टनर बन जाती हैं।

Anupama Serial कैसे देखे

अनुपमा सीरियल को स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है। स्टार प्लस ही अनुपमा का ओरिजिनल नेटवर्क है। यह सीरियल स्टार प्लस पर 13 जुलाई 2020 से चलाया जा रहा है और अभी भी आप इसे स्टार प्लस पर देख सकते हैं। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में भी देख सकते हैं। बात करे एपीसोड की तो 25 अक्टूबर को एपिसोड नंबर 403 दिखाया गया है और आगे भी रोजाना इसी तरह स्टार प्लस पर दिखाए जा रहे हैं। 

बात करे सीरियल की रेटिंग की तो अनुपमा सीरियल को IMDB पर 10 में से 4.8 की रेटिंग मिली है और साथ ही साथ इसे 86% गूगल के यूजर्स द्वारा लाइक किया गया है। अनुपमा की टीआरपी भी बहुत उंचाई छू रही है। 

अनुपमा सीरियल के बारे में आपके सवाल 

1.अनुपमा सीरियल आप कहा कहा देख सकते हैं?

अनुपमा सीरियल को आप स्टार प्लस, स्टार उत्सव तथा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

2.अनुपमा सीरियल का अभी कौन सा एपिसोड चल रहा है?

अनुपमा सीरियल का स्टार प्लस पर 403 एपिसोड 25 अक्टूबर को दिखाया गया है।

3.अनुपमा सीरियल कितने बजे आता है?

अनुपमा धारावाहिक सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे और रात 11 बजे स्टार प्लस प

4.अनुपमा असली नाम क्या है?

अनुपमा का असली नाम रूपाली गांगुली है।

5.अनुपमा सीरियल कब से स्टार्ट हुआ है?

अनुपमा टेलीविजन सीरियल 13 जुलाई 20

6.Anupama Serial Kinjal Real Name

Anupama Serial में Kinjal का real name Nidhi Shah है

Conclusion-:

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको Anupamaa Serial के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप लोग कमेंट करके जरूर बताएं यह आपको कैसी लगी। और ऐसी ही सीरियल, मूवीज, वेब सीरीज  रिव्यूज के लिए मिलते है हमारे अगले आर्टिकल में। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment