सोनी टीवी के नंबर वन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को शुरू हुए 22 साल हो चुके हैं, इस शो ने अब तक कई कंटेस्टेंट्स को करोड़पति बनाया है। इसका पहला सीजन सन् 2000 में आया था।
जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। केबीसी सीजन 1 और 2 के होस्ट अमिताभ बच्चन ही रहे लेकिन सीजन 3 को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया।
लेकिन इसके बाद सीजन 4 से फिर से अमिताभ बच्चन ही इसे होस्ट करने लगे, केबीसी के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं जिन्हें अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आ रहे हैं। यह शो पहले सीजन से ही लोगों का पसंदीदा रियालिटी सो रहा है। अब इसके अगले सीजन को लाने की तैयारी हो रही है।
KBC Season 14
इस सीजन को भी महानायक अमिताभ बच्चन की होस्ट करने वाले है, केबीसी का अगला सीजन यानी सीजन 14 अगले महीने 9 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले शो से जुड़े कुछ बड़े अपडेट्स निकल कर सामने आए हैं जिसे सुनकर इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट का उत्साह दो गुना हो जाएगा।
केबीसी के मेकर्स ने आगामी सीजन 14 में एक नया नियम जोड़ा है। इस बात की जानकारी खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दी है, सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो सांझा किया है, इस वीडियो में अमिताभ बच्चन बताते हैं
पुराने नियम के तहत अगर कोई कंटेस्टेंट्स 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का गलत जवाब दे देता था तो वह सीधे 3.5 करोड़ रुपए पर आ जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नए नियम के तहत अगर कोई कंटेस्टेंट्स 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब देता है, तो वह 3.5 लाख रुपए नहीं बल्कि 75 लाखों रुपए लेकर घर जा सकता है।
अमिताभ बच्चन ने वीडियो में यह भी बताया कि मेकर्स ने यह नियम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में जोड़ा है। नए नियम के तहत कंटेस्टेंट्स बहुत ज्यादा घाटा नहीं होगा। जाहिर सी बात इस नियम के आ जाने से अब केबीसी 14 के खेल का मजा दोगुना हो जाएगा।
आपके काम की अन्य पोस्ट