PAK vs SL World Cup: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, पाकिस्तान से आज तक नहीं जीती श्रीलंका! 

PAK vs SL World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होने जा रहा है, जहां एक तरफ पाकिस्तान की टीम अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका साउथ अफ्रीका से 102 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त पाने के बाद पाकिस्तान का सामना करेगी। 

156 बार आमने-सामने आई है पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम! 

बता दे पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक हेड-टू-हेड 156 वनडे मैच खेले गए हैं, इस दौरान पाकिस्तान की टीम हमेशा श्रीलंका पर भारी नजर आई है, पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 92 बार जीत हासिल की है, तो वहीं श्रीलंका केवल अब तक पाकिस्तान से 59 मुकाबला जीती है, हालांकि चार मुकाबले बेनतीजा और एक मुकाबला टाई रहा है। 

वही वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम 8 बार भिड़ चुकीं हैं, इनमें एक मैच का नतीजा नहीं निकाला और बाकी 7 माचो में श्रीलंका को पाकिस्तान से हार मिली है, वही आज भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि दोनों टीमो का वर्ल्ड कप 2023 में एक-एक मैच हो चुका है, इस दौरान पाकिस्तान को जहां शानदार जीत मिली है तो श्रीलंका को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 

कब शुरू होगा पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच! 

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, वर्ल्ड कप 2023 का यह 8वां ओडीआई मैच 2 बजे से शुरू होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गूगल के मुताबिक पाकिस्तान की जीतने की पॉसिबिलिटी 66 प्रतिशत है जबकि श्रीलंका के जीतने के चांस केवल 34 प्रतिशत ही हैं ऐसे में यह देखना होगा कि आज कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है। 

Leave a Comment