Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2 मिनट में (Airtel का Number पता करें)

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale: नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से 2023 में अपने Airtel Ka Number Kaise Nikale इसी के बारे में बताना चाहेंगे। 

जी हां आपको बता दू की कई बार आप ऐसी परिस्थिति में फंस जाते है या फिर आप कई बार बहुत सारे Sim Card का उपयोग करते है तो आपको अपने किसी भी सिमकार्ड का नंबर याद नहीं रह पाता है और आप कई बार नई सिम ले लेते है तो उसके नंबर याद नहीं रख पाते है।

तो ऐसे में क्या करे की आप अपना एयरटेल का नंबर कैसे पता करें जल्दी से जल्दी। तो चलिए दोस्तो मैं आज आपको बताता हु की किस प्रकार इस आर्टिकल को पढ़कर आप Airtel Sim का नंबर पता लगा सकते है।

इससे पहले हम आपको बता दें की एयरटेल की कंपनी काफी पुरानी है और Airtel Company की स्थापना 9 जुलाई 1995 में हुई थी। इसे हम कई दशक से उपयोग करते आ रहे है। बता दे की एयरटेल कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल जी है। 

उन्होंने हमेशा एयरटेल के जरिए अपने यूजर्स को अपनी पूर्णतया अच्छी सेवाएं दी है। बता दे की जियो के आने से पहले एयरटेल की मार्केट में काफी अच्छी पकड़ थी और अभी भी जियो सिम के बाद भी एयरटेल की मार्केट में काफी वैल्यू है।

एयरटेल फिलहाल 4G से अब 5G नेटवर्क को बेहतर करने में पूरी तरह प्रयास कर रही है। जियो के बाद मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ही है। हाल ही में एयरटेल कंपनी अपनी इंटरनेट सर्विस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है और इसे और तेजी से बढ़ाने में कार्य कर रही है। 

तो चलिए अब यहां मैं आपको बताने जा रहा हूं कुछ ऐसे चुनिंदा तरीके जिनके माध्यम से आप अपने Airtel Sim के नंबर का पता आसानी से लगा सकते है। मुझे पूरा यकिंन है की आप इन अलग अलग छह तरीको से अपने Airtel Sim Ka Number आसानी से पता कर पाएंगे।

Airtel Ka Number Kaise Nikale

1. USSD कोड को डायल करके –

चलिए आपको बताते है USSD कोड के द्वारा आप कैसे Airtel Ka Sim Number 2023 में कैसे निकाल सकते है। जी हां USSD Code एक तरह के यूनिक कोड होते है जो की Active Sim Card से डायल किए जा सकते है और बिलकुल सही आउटपुट देते है। 

USSD Code की शुरुआत ‘*’ से होती है और खत्म ‘#’ से होते है। तो अब आपको बताते है USSD Code से आप किस प्रकार How To Know My Airtel Number का पता लगा सकते है।

Step 1: सबसे पहले अपना डायलपैड ओपन करे।

Step 2: फिर उसमे आप *282#, *121*9# या *121*2# में से कोई एक डायल करे।

Step 3: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके Airtel Ki Sim का नंबर दिख जायेगा।

2. फोन सेटिंग्स में जाकर –

इस ऑप्शन में हम आपको बताने जा रहे है की आप किस प्रकार आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के द्वारा ही अपनी Airtel Ki Sim Ka Number पता लगा सकते है। 

तो यहां नीचे हम आपको 4 आसान सी स्टेप्स में बताएंगे की आप किस प्रकार आपके डिवाइस के फोन सेटिंग्स में जाकर एयरटेल Sim Number पता लगा सकते है।

Step 1: आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में ऑप्शन में जाना है।

Step 2: वहां आपको स्क्रॉल करके Sim Cards and Mobile Network का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale

Step 3: इसके बाद Sim Cards and Mobile Network ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके स्मार्टफोन में कौनसी Active Sim लगी हुई है वहां आप देख सकते है।

Step 4:  अंत में आपकी Airtel Ki Sim जिस भी स्लॉट में लगी हुई है वह आप देख सकते है और उस पर क्लिक करके आप अपने Airtel Ki Sim Ke Number आसानी से पता कर सकते है।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

3. Whatsapp के द्वारा Airtel Ka Number Kaise Nikale

व्हाट्सएप आज के ज़माने में एक काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जो की Realtime बातचीत करने के उपयोग में काफी काम आती है। व्हाट्सएप के द्वारा के हम विडियोज, फोटोज, डॉक्यूमेंट एंड म्यूजिक आदि भेज और रिसीव कर सकते है।

Whatsapp के द्वारा भी आप आसानी से अपने Sim के नंबर पता लगा सकते है। एक्चुअल में व्हाट्सएप को ओपन करके Settings के ऑप्शन में जाके आसानी से इस ऑप्शन को find कर सकते है ।

Step 1: व्हाट्सएप को ओपन करके settings पर क्लिक करे।

Step 2: ऊपर सबसे पहले प्रोफाइल और नेम दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Step 3: उसके बाद वहा आपको Name, अबाउट और नंबर का ऑप्शन दिखेगा।

Step 4 : नंबर वाले ऑप्शन पर से आप अपना Sim Ka Number पता कर सकते है।

Note –  Whatsapp का एक अन्य ऑप्शन भी है जिसके द्वारा भी आप अपनी Airtel Ki Sim Ka Number पता कर सकते है। तो आपको बता दे की आप व्हाट्सएप पर आपके परिवार के सदस्य या फिर किसी दोस्त के नंबर सबसे पहले स्मार्टफोन या डिवाइस में सेव करके उसके बाद उसे मैसेज करे एक बार। मैसेज सेंड करने के बाद आप उसके मोबाइल फोन में आपका मैसेज प्राप्त कर लेंगे और ऊपर आपका Airtel ka Number भी दिख जायेगा।

4. अन्य नंबर पर कॉल करके –

चलिए अब मैं आपको सबसे आसान सा तरीका बताने जा रहा हु जिसमे आप बिना ज्यादा कुछ परेशानी का सामना करते हुए आसानी से अपनी Airtel Ki Sim Ka Number पता लगा सकते है। जी हां चलिए आपको कुछ सिंपल सी स्टेप्स में बताता हु।

Step 1: आपको आपके किसी दोस्त या परिवार के सदस्य का फोन लेना है और उसके नंबर पर कॉल करना है ।

Step 2: उस मोबाइल पर कॉल करते हुए आप देखेंगे की आपके सिम का नंबर उस मोबाइल फोन पर आपको आसानी से दिख जाएगा।

5. Airtel Thanks एप के द्वारा –

Airtel Thanks App एयरटेल की काफी पॉपुलर एप है। इसमें इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। इससे काफी आसानी से आप अपने Airtel की Sim के नंबर पता कर सकते है। 

इस एप के द्वारा आप अपनी Airtel Ki Sim के बारे में सभी जानकारी एक ही जगह पर देख सकते है जैसे कि Balance, Daily Used Data, Recharge Validity, Hellotune और भी बहुत कुछ आप इस Airtel की सिंपल सी एप से जान सकते है।

Step 1: सबसे पहले आपको Airtel Thanks एप को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

Step 2: अब आपको इस ऐप में लॉगिन या साइनअप करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step 3: वहा पर क्लिक करते ही यह आपके एयरटेल नंबर को ऑटो डिटेक्ट कर लेगा तब आपको आपके सिम का नंबर दिख जाएगा।

6. SMS के द्वारा Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale –

आपको बताना चाहूंगा की आप SMS के द्वारा भी अपनी Airtel Sim Ka Number Nikal सकते है। इस आसान सी स्टेप्स को करने के लिए आपको केवल कुछ ही मिनट लगेंगे। तो चलिए अब आपको नीचे दी गई स्टेप्स में इस बारे में पूरी जानकारी देता हु।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के डायलपैड में 123 कस्टमर केयर का नंबर डायल करना है।

Step 2: इसके बाद Mobile Balance और Validity के लिए 1 दबाए।

Step 3: इसके बाद एक बार फिर से 1 दबाना है।

Step 4: इसके बाद आपका कॉल ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगा और आपको आपके नंबर से संबंधित सारी जानकारी SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगी।

Step 5 : इसके बाद आप अपने Message के सेक्शन में जाके चेक कर सकते है और उस मैसेज में आपके एयरटेल की सिम के नंबर भी आपको मिल जाएंगे।

7. Customer Care के द्वारा –

अगर आप ऊपर वाले सभी तरीकों से भी यदि अपने एयरटेल के नंबर को पता करने में किसी कारण से असफल रहते है तो अंतिम यह तरीका जरूर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

क्योंकि प्रत्येक Sim Card की कंपनी का हर एक कस्टमर केयर नंबर जरूर होता है जो की 24*7 हर समय उपलब्ध रहता है। कस्टमर केयर की सहायता से भी आप अपनी एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है।

यह टोल फ्री नंबर होते है और जिससे आप Sim Card कम्पनी के एक ग्राहक सेवा अधिकारी ने सीधी बातचीत कर सकते है और अपनी परेशानी उन्हें बता सकते है फिर वे उस समस्या का समाधान करने में आपको पूरी मदद करते है।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में डायलपैड से कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर 121 या 198 पर कॉल करना होगा।

Step 2: इसके बाद लाइव ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से चरणबद्ध तरीके से बात कर पाएंगे।

Step 3: उनसे अपने नंबर जानने के बारे में कहे या Sim से संबंधित जो भी परेशानी है उसके बारे में बताए।

Step 4: उनके द्वारा आपको संतोषजनक जवाब मिलेगा और SMS के द्वारा वे आपको आपके Airtel Ki Sim Ka Number भी उपलब्ध करवा देंगे।

FAQ – Airtel Ka Number Kaise Nikale

एयरटेल सिम नंबर चेक करने का USSD Code क्या है?

*121# या *282#

नाम से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अपने नाम से मोबाइल नंबर पता करने का कोई तरीका नहीं है।

एयरटेल की सिम का नंबर कैसे देखते है?

आपको अपने फोन से *282# डायल करना है कुछ देर बाद आपके फोन की स्क्रीन पर आपको नंबर दिख जाएगा।

एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक किया जाता है?

मैन बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन से *123# डायल करना होगा।

Airtel Ka Customer Care Number?

198

अन्तिम कुछ शब्द

तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि आप अपनी Airtel Ka Number Kaise Nikale इसी के बारे में जानकारी दी है। इसी के साथ हमने आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale और Airtel Ki Sim Ka Number Kaise Nikale आदि के बारे में इस पूरे आर्टिकल में बताया है।

Airtel ka number kaise nikale mobile se, Airtel ka number kaise check kare, Airtel ka number kaise pata kare, Airtel sim number check code, Airtel ka number kaise check kare

इसलिए दोस्तो उम्मीद करते है कि आज का यह जानकारी भरा आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद और काम का साबित हुआ होगा। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2023 पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो और परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करे और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले। आज का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment