15+ Best Game Download Karne Wala App | गेम डाउनलोड करने वाला ऐप

Game Download Karne wala App: आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे जा चुकी है कि गेम खेलना बहुत ही ज्यादा Interesting और मजेदार होता जा रहा है। यहां तक कि अब गेम खेलने के लिए Game पार्लर या VR तक का यूज किया जाने लगा है जो काफी दिलचस्प होता है।

तो क्या आपको भी गेम खेलना पसंद है या फिर अपने Free टाईम में नए नए गेम्स को डाउनलोड करते रहते है लेकिन क्या आप एक ऐसे Game Download Karne Wala Apps को ढूंढ रहे है जहां से आप सभी गेम्स को डाउनलोड कर सके।

मोबाइल फोन में गेम डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए आज आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप Game Download करने वाला App या Game Download करने की Website के बारे में जानेंगे।

गेम खेलना अब हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है क्योंकि लोग रियलिटी की जगह अब गेम खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। गेम खेलने से लोगो का Stress कम होता है लेकिन इन्हें समय को ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए।

अगर आप अपने कंप्यूटर में गेम खेलते है तब कोई परेशानी नही होगी लेकिन फोन बहुत सारे गेम्स प्ले स्टोर पर नही मिलते है इसलिए Game Download Karne Wala App For Android के बारे में जानने के लिए आज की इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।

Game Download Karne Wala Apps Download | गेम डाउनलोड करने वाला ऐप

बेहतरीन फीचर्स वाले गेम डाउनलोड करने के लिए हम आपके लिए एक ऐप्स की सूची लेकर आए है जिनसे आप अलग अलग कैटेगरी के अपने पसंद के सभी गेम्स को बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इन ऐप्स में से आपको जो भी अच्छा लगे उसे डाउनलोड करके जरूर देखें।

इसमें से बहुत सारे ऐप्स से आप Free गेम डाउनलोड तो कर ही सकते है लेकिन कुछ Paid Games को भी फ्री में डाउनलोड करके आनंद ले सकते है। तो बिना देरी किए आपको Top 10 Game Download Karne Wala Apps के बारे में बताते है।

इन ऐप्स में आपको हर तरह के गेम डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे जैसे Car Race Game, Action Game, Bike Game, Funny Game, Brain Game, Running Game, Train Game के साथ साथ बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाएंगे। जिनसे आप अपने मनोरंजन के साथ साथ अपना गेम खेलने का शौक पूरा कर सकते है।

1. Google Play Store

दोस्तो गूगल प्ले स्टोर ऐप के बारे में आप यकीनन पहले से ही जानते होंगे जिससे आप गेम डाउनलोड कर सकते है। लेकिन आपको बता दे कि यह सबसे नंबर 1 प्लेटफार्म है जहां से आप Games And Apps Download कर सकते है यह एक गूगल का Trusted ऐप है जिसे एंड्रॉयड फोन में Pre-installed दिया जाता है।

यह एक बहुत ही Geniune ऐप है जिसे गूगल ने सिर्फ गेम डाउनलोड करने के लिए ही नहीं बल्कि इस प्लेटफॉर्म को इसलिए बनाया गया है कि यह यहां से आप Apps, Games, Books और Movies आदि सब कुछ ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

हालांकि इसमें कुछ Paid Games भी देखने को मिल जाते है जिन्हे खेलने या डाउनलोड करने के लिए आपको इन्हे Play Store से Purchase करना पड़ता है। यहां पर उपलब्ध सभी Games Android Phones के लिए एकदम सुरक्षित होते है।

क्योंकि Play Store एक Legal Platform है और जिसमे किसी भी फालतू ऐप को रखने और डाउनलोड करने की परमिशन नही दी जाती है। प्ले स्टोर में आपको बिलकुल Geniune और High Rated Game डाउनलोड करने को मिलते है जिन्हे आप निश्चित रूप से बहुत एंजॉय करेंगे।

Features of Play Store App

  • List of Unlimited Apps
  • All Categories Games
  • Popular Games
  • Favourite Mobile Games
  • Multiplayer, Casual, Shooter Games
  • Rate and Review Your Game
  • Download Offline Games

2. Aptoide

अगर आप भी फ्री वाले गेम खेलकर थक चुके है और Paid गेम्स को डाउनलोड करने का सोच रहें है तो आप इसके लिए Aptoide ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप तरह तरह के गेम्स को Free Game डाउनलोड कर सकते है क्योंकि यह भी एक गेम डाउनलोड करने वाला ऐप है। 

इस ऐप का इस्तेमाल मैने भी कई बार किया हुआ है इसलिए मैं आपको बता सकता हूं इसमें आपको नए नए गेम्स देखने को मिलते है। यहां पर Aptoide App पर आपको वो सभी गेम डाउनलोड के लिए मिल जाएंगे जो Play Store पर मौजूद नहीं होते है। 

साथ ही यहां से आप उन ऐप्स को फ्री में डाउनलोड कर पाते है जो प्ले स्टोर पर Paid है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका App के साथ साथ इसकी वेबसाइट भी मौजूद है इसलिए आप इसका उपयोग अपने Computer पर भी कर सकते है।

GTA Game के बारे में तो आपने सुना ही होगा और शायद खेला भी हो तो मै यहां से इस गेम को डाउनलोड

करके खेल चुका हूं वो भी बिलकुल फ्री में तो आपको भी इसका उपयोग जरूर करना चाहिए। इसका User Interface भी कमाल का है साथ ही अन्य फीचर्स भी।

Aptoide ऐप के Features

  • Improved Navigation that Improve User Experience
  • 30 Plus Languages Available
  • Discover New Games with editor’s choice
  • Download Games Without any Sign up
  • Choose the App or Website both are free
  • Aptoide Crossed 100M+ Download

3. 9Apps – Game Download Karne Wala App

हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर आने सबसे अच्छा गेम डाउनलोड करने के लिए एप्प है 9Apps और यह गेम डाउनलोड या ऐप डाउनलोड के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है इसका उपयोग आपने कभी न कभी जरूर किया होगा इसकी वेबसाइट भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।

Top 10 Game Download Karne Wala App

जहां से आप Direct अपने Chrome Browser को ओपन करके गेम डाउनलोड कर सकते है। हालांकि 9Apps एप्लिकेशन एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसका इस्तेमाल मैने बहुत समय तक किया है। यहां से आपको बहुत सारे गेम डाउनलोड के लिए मिलते है इसका उपयोग करने पर आप इस ऐप को भूल नहीं पाएंगे।

9Apps इस ऐप पर आपको लाखो गेम्स फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है फिर भी इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेना आपके लिए जरूरी हो जाता है क्योंकि बहुत सारे Fake App भी मिलते है जिनसे आपको दूर रहना चाहिए।

यहां पर आपको गेम डाउनलोड करने के लिए गेम तो मिलता ही है साथ में उसका वीडियो भी मिल जाता है कि इसे किस तरह डाउनलोड करना है जो इस ऐप को ज्यादा आसान बनाता है। इसे लाखो लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.5 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त हुई है और 9Apps ऐप के अन्य फीचर्स नीचे दिए गए है।

9Apps Apk Features

  • Smartphone Games
  • Many Choices Available
  • Trendy, Intelligent, Simple Games
  • Top Games and Category Available
  • 100 Million Peoples Downloaded
  • Great App for Games and Apps

4. Apk Pure

pजब आपने किसी ऐप को अपने मोबाइल ब्राउजर से डाउनलोड किया है तो आपको कभी न कभी Apk Pure वेबसाइट जरूर दिखाई दे होगी क्योंकि यह बहुत ही काम की वेबसाइट है लेकिन मजे की बात ये है कि इसका एक सेम नाम Apk Pure करके एक ऐप भी है जो एक Game Download करने वाला ऐप्स ही है।

सबसे अच्छी बात यह है कि जो भी Games Play Store पर डाउनलोड के लिए नही मिलते है या Paid होते है उन्हे आप इस ऐप से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। और शायद आपको पता नही होगा की Apkpure एक Global Platform है जहां से आप दुनिया के किसी भी गेम को डाउनलोड कर सकते है।

इस ऐप Apk Pure में अपने favourite और पॉपुलर गेम को Find करना बहुत ही आसान है क्योंकि यहां पर आप यूजर Recommandation वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके पॉपुलर गेम्स और ऐप्स को होम स्क्रीन पर निकाल सकते है। यहां से आप नए पुराने सभी गेम्स को डाउनलोड कर सकते है।

Apk Pure एक बहुत ही शानदार गेम डाउनलोड ऐप है जिसे आप Game Download Karne Wala Apps Download सर्च करके देख सकते है। आपको एक बार इसे डाउनलोड जरूर करना चाहिए इसके कुछ फीचर्स कमाल के है जो इस प्रकार है।

Features of Apk Pure App

  • Fast and Free Games Download
  • Simple Customization of UI
  • Install and Update Newly Games
  • Apps Management Tool Available
  • Download Your all Favourite Games
  • Smart and Light-weight App
  • 10 Million+ Downloads

5. Softonic

Softonic एक बहुत ही शानदार Game Load Karne Wala Apps है। इस एप्लीकेशन में आपको नए रिलीज होने वाले गेम्स की न्यूज भी मिलती है और गेम भी डाउनलोड कर सकते है।

इस ऐप से आप Android Games के साथ साथ Window, Mac और iphone के लिए भी गेम डाउनलोड कर सकते है वो भी बिना किसी परेशानी बिलकुल फ्री में और गेम्स का रिव्यू भी पढ़ सकते है।

आपको Softonic ऐप को एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए क्योंकि इसमें Apps और Games को Categoty Wise बांटा गया है इसलिए डाउनलोड करना आसान है और आपको बहुत Gaming Related Articles भी पड़ने को मिल जाते है।

Game Download करने वाला ऐप्स

Softonic Application Features –

  • Latest Games Download
  • Latest Gaming News
  • Filter Your Favourite Games
  • Light Weight app with 4.2 Star Rating

6. ApkMirror

Apk Mirror उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा Game Download करने का ऑप्शन है जो गेम्स डाउनलोड करने के लिए वेसबाइट का उपयोग करते है। इससे अच्छा आप लोग ApkMirror App का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको ज्यादा आसानी होगी।

इस application का इस्तेमाल करना आपके लिए बिल्कुल सेफ है और ApkMirror से आप हजारों की संख्या में गेम डाउनलोड कर सकते है। जिसमे आपको Action Games, Racing Games, Adventure Games आदि देखने को मिल जाते है।

इससे आप प्रीमियम गेम्स को भी बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यह एक बहुत ही Trusted App है जिसके फीचर नीचे दिए गए है।

ApkMirror App के Features

  • Downlaod Android Apps & Games
  • Download App by QR Codes
  • Easily Find Specific Games
  • 10M+ Download on wwebsite

7. HappyMod

अगर आप एक ऐसा गेम डाउनलोड करने का सोच रहे है जो Play Store पर Paid है तो उसे आप बिलकुल फ्री में और लीगल तरीके से दो Download करना चाहते है तो Happymod App बिलकुल आपके लिए ही बनाया गया है।

यहां से आप GTA Vice City को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। वो ऐप भी दो डाउनलोड कर सकते है जिनमे आपको Coin Collect करने होते है जैसे Subway Surfers, Temple Run या डायमंड खरीदना पड़ता है।

उनके Moded Apps और Games को डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में Unlimited Coins के साथ। Happy Mod का App और वेबसाइट दोनो है तो आप कही से भी डाउनलोड कर सकते है।

Game Download करने की Website
App NameHappyMod
Size13 MB
Rating4.7 Star
Download50 Million+
Game Download Karne Wala App

8. Android Apks Free

अगर आप अभी तक ऊपर बताए गए ऐप्स का इस्तेमाल करके गेम डाउनलोड नही कर पाए है तो आप इस Android Apks Free ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको game download karna hai free में तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होगी।

इस एप्लिकेशन से आप Gaming Emulator को Download कर सकते है जिससे आप PSP, PS2 और PSXS को डाउनलोड करके Takken 3 जैसे पॉपुलर गेम को भी डाउनलोड किया जा सकता है।

इससे बहुत अलग अलग Country के सोशल मीडिया ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते है हो हमारी Country के नही है लेकिन बहुत Useful हैं।

App NameAndroid Apks Free
Size12 MB
Rating4.2 Star
Download1 Million+
Game Download Karne Wala App

9. CNET Games

यदि आप एक Game Lover है तो आपको Cnet Game के बारे में जरूर पता होगा अगर नही पता तो हम आपको बता देते है। Cnet एक बहुत बढ़िया गेम डाउनलोड करने का प्लेटफार्म है। 

इससे आप Popular और सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स जैसे Minecraft और Destiny 2 आदि गेम्स को डाउनलोड कर सकते है साथ में Paid Games को भी बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Cnet Games App Features –

  • Download Mac, Window Android Games
  • Personalized For You
  • Gaming Community
  • 1 Lakh Downloads

10. Google Play Games

दोस्तो अगर आप Game को बिना Download किए खेलना चाहते है तो इसके लिए आप Google Play Games का उपयोग कर सकते है यह फोन में पहले से ही मौजूद रहता है अगर नही है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इसमें आपको पहले से ही बहुत सारे Games Download करके दिए जाते है जिन्हे आप बिना डाउनलोड किए High Quality में खेलकर मजे ले सकते है और प्ले स्टोर आईडी से अपना स्कोर ट्रैक कर सकते है। 

अंतिम कुछ शब्द

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Game Download Karne Wala Apps Download के बारे में जानकारी दी है आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। 

यदि आपको गेम डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी आती है या आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है।

Leave a Comment