May 18, 2024

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में मैं आपको प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन वे सभी तरीके बताऊंगा, जिनके माध्यम से आप प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं, सबसे पहले तो मैं आपको यह बताऊंगा कि आप प्रोडक्ट का चुनाव कैसे कर सकती हैं, कि आपको क्या बेचना है, इसके बाद मैं आपको थोड़ी जानकारी प्रोडक्ट बनाने के बारे में दूंगा और फिर हम Product Bechkar Paise Kaise Kamaye? के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन कमाई करना चाहता है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर ही पैसा कमाती है, ऑनलाइन सेलिंग का बिजनेस बहुत बड़ा है, आज के समय में आप लगभग हर चीज को ऑनलाइन बेच सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन सामान बेचने के लिए प्लेटफार्म भी बताऊंगा कि आप किस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं।

ऑनलाइन सामान बेचने के साथ-साथ आपको पूरा प्रोसेस भी समझ में आना चाहिए कि ऑनलाइन किस तरह से सामान किसी व्यक्ति के पास पहुंचता है और आपकी कमाई कैसे होती है, किस तरह से आपका मार्जिन डिसाइड होता है और कैसे आप एक सक्सेसफुल ऑनलाइन बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, तो आइए दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं, और देख लेते हैं प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए

Table of Contents

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye?

आइए दोस्तों सबसे पहले देख लेते हैं कि प्रोडक्ट का चुनाव कैसे करते हैं, प्रोडक्ट का चुनाव करना काफी जरूरी होता है, इसके बाद हम प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी लेंगे।

प्रोडक्ट का चुनाव कैसे करें?

प्रोडक्ट का चुनाव करने का अर्थ है कि आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या बेचना है, जब तक किसी व्यक्ति को यह भी नहीं पता होता कि उसे क्या बेचना है तो उसके पैसा कमाने के सभी रास्ते बंद होते हैं, सबसे पहले तो अपना प्रोडक्ट डिसाइड कीजिए।

यह प्रोडक्ट ऑनलाइन भी हो सकता है और ऑफलाइन भी हो सकता है, अगर आप ऑफलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन मार्केट में जाना चाहिए, अगर आप कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन मार्केट की तरफ जाना चाहिए इस आर्टिकल में ऑनलाइन मार्केट की तरफ अधिक ध्यान खींचा जाएगा यहां पर मैं आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के सभी तरीके बता रहा हूं हालांकि इनमें से कुछ तरीके ऑफलाइन मार्केट में भी काम करेंगे।

आपका प्रोडक्ट क्या होगा यह सुनिश्चित करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं, हो सकता है कोई प्रोडक्ट ऐसा हो जो आपके पास काफी सस्ते में आ जाता हो और ऑनलाइन मार्केट में इसकी काफी अधिक कीमत हो, ऐसा प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने के लिए सबसे बेहतरीन रहता है, ज्यादातर गांव में लोग हैंडीक्राफ्ट ऑनलाइन बेचते हैं, गांव में हैंडीक्राफ्ट काफी सस्ते में बन जाते हैं, लेकिन ऑनलाइन मार्केट में 5 से 10 गुना तक पैसे लिए जाते हैं।

डेकोरेटिव आइटम की मांग बहुत ज्यादा होती है, हो सकता है कि आपके पास के बाजार में कोई आइटम बहुत सस्ते में मिल रहा हो, हो सकता है आपके पास कोई बड़ी फैक्ट्री हो जहां पर आपको आइटम सस्ते में मिल जाते हैं, और इनकी ऑनलाइन कीमत काफी अधिक हो, आप ऐसे आइटम का चुनाव भी ऑनलाइन बेचने के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि आपको ऑनलाइन सामान काफी सस्ता मिल जाता है, जिसकी ऑफलाइन मार्केट में कीमत बहुत ज्यादा होती है आप ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव भी कर सकते हैं, आप ऑनलाइन इकट्ठा बहुत सारा सामान मंगा कर इसे ऑफलाइन मार्केट में बेच सकते हैं। 

अपना प्रोडक्ट कैसे बनाए?

अगर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं और प्रोडक्ट भी खुद का बनाना चाहती हैं तो यहां मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना प्रोडक्ट कैसे बना सकते हैं ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के रास्ते में खुद का प्रोडक्ट बेचने निकलोगे तो मार्जिन काफी अधिक आएगा आप प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो चाहे ऑनलाइन भेजिए या ऑफलाइन अगर प्रोडक्ट आपका खुद का है तो आपको भारी प्रॉफिट हो सकता है।

अगर आप हैंडीक्राफ्ट आइटम खुद बनाते हैं तो इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बेच सकते हैं, हैंडीक्राफ्ट पर काफी अधिक बचत आती है, आप हाथ से बने हुए कई प्रकार के साजो सामान बना सकते हैं, आपने देखा होगा कि घरों पर बैठी महिलाएं चूड़ियां और फैंसी आइटम बनाती हैं जो आइटम मार्केट में बिकने के लिए आता है, यह आइटम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की वेबसाइट पर भी दिखाई देता है।

इसके अलावा अगर आप कोई नया आइटम बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी, आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि मार्केट में किस चीज की आवश्यकता है कौन सा ऐसा प्रोडक्ट होना जरूरी है जो मार्केट में अवेलेबल नहीं है, और अवेलेबल भी है तो बहुत ऊंचे दाम पर अवेलेबल है, क्या आप ऐसा प्रोडक्ट बनाकर सस्ते दामों में ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं? अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आप एक बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए, और उसके बाद प्रोडक्ट डिसाइड करना चाहिए, आप देखिए कि आपके पास क्या अवेलेबल है, जिससे आप कुछ प्रोडक्ट बना सकते हैं और फिर देखिए कि मार्केट में उस प्रोडक्ट की वैल्यू है या नहीं, अगर आपको लग रहा है कि मार्केट में यह प्रोडक्ट चलेगा तो उसके बाद ही प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमाने की जर्नी शुरू होती है।

आप प्रोडक्ट चाहे अपना खुद का लगाइए या कहीं और से लेकर आइए, आपको सबसे पहले एक flow बनाना है जिससे आप यह सुनिश्चित कर सके कि मेरे पास प्रोडक्ट इस तरह से आएगा और फिर मैं उसे किस तरह से बेचूंगा तो आइए देख लेते हैं कि प्रोडक्ट को बेचना कैसे हैं।

ऑफलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों ऑनलाइन में प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के प्लेटफार्म डिसाइड करने पड़ते हैं, और काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन ऑफलाइन प्रोडक्ट बेचना काफी आसान रहता है, ऑफलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपना प्रोडक्ट सुनिश्चित करना है, और फिर प्रोडक्ट की मार्केट के हिसाब से आप दुकान करके प्रोडक्ट बेच सकते हैं, आपने पास की मार्केट में अलग-अलग साजो-सामान की दुकान देखी होगी, जहां पर ग्राहकों की भीड़ लगी होती है, ऑफलाइन मार्केट में यही फायदा होता है कि आपके पास ग्राहक अपने आप चल कर आते रहते हैं।

आप किसी ऐसी जगह पर दुकान कर सकते हैं, जहां पर आपके प्रोडक्ट की अच्छी खासी डिमांड होती है, आप उस डिमांड को फुलफिल करने के लिए अपने प्रोडक्ट का  प्राइज अच्छा रख सकते हैं, जिससे की आपके ग्राहक आपकी तरफ अट्रेक्ट होते हैं, इसके अलावा आप कई प्रकार की मार्केट स्ट्रेटजी का इस्तेमाल कर सकते हैं, और ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सकते हैं आपको इसके विषय में अधिक जानने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेना चाहिए, जहां पर आपको अच्छे से सिखा दिया जाता है कि आपके दुकान पर ग्राहकों को किस प्रकार से आप अट्रैक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए सबसे सही प्लेटफार्म

जब बात आती है किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने, ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके की तो यहां पर प्लेटफार्म की उपयोगिता सबसे अधिक रहती है, प्लेटफार्म का चुनाव आपको प्रोडक्ट के हिसाब से करना चाहिए, यहां पर मैंने आपको कुछ प्लेटफार्म बताएं हैं जो सभी के सभी ऑनलाइन है, और यहां पर आप अपने प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे से बेच सकते हैं,  हजारों लोग यहां पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच रहे हैं, और अच्छा खासा कमीशन कमा रहे हैं।

यहां पर आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं, यानी कि रेसेल्लिंग भी कर सकते हैं, और अपना प्रोडक्ट बना कर भी बेच सकते हैं, अपना प्रोडक्ट कैसे बनाना है और प्रोडक्ट का चुनाव कैसे करना है, यह सभी जानकारी मैंने आपको ऊपर बता दी है, तो एक बार प्रोडक्ट तैयार होने और मार्जिन डिसाइड होने के बाद बात आती है प्रोडक्ट को बेचने की और प्लेटफार्म डिसाइड करने की, तो यहां मैं आपको ऑनलाइन की कैटेगरी में 6 सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म बता रहा हूं, जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

Instagram पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत पॉपुलर हो चुका है, इंस्टा रील आज के समय में हर कोई देखता है, आप चाहे तो इंस्टा रील पर अपने प्रोडक्ट की रील बना सकते हैं और वहां से ग्राहक ले सकते हैं, इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर है और यहां पर आपको अच्छे कस्टमर मिल सकते हैं, आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं, आपने इंस्टाग्राम की रील स्क्रोल करते हुए और फीड स्क्रॉल करते हुए बहुत सी रील देखी होगी जिनमें प्रोडक्ट प्रोमोट किए जाते हैं, आप भी इस प्रकार से अपने प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं।

इसके अलावा इंस्टाग्राम सेलेबस को आप पैसे देकर भी अपना प्रोडक्ट प्रमोट करवा सकते हैं, इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर जिनके अच्छे खासे चाहने वाले है, वह बहुत कम पैसों में आपके प्रोडक्ट को प्रमोट कर देंगे, जो भी व्यक्ति किसी को फॉलो करता है, उसके कहे अनुसार प्रोडक्ट जरूर खरीदता है, आपने देखा होगा कि ज्यादातर ब्यूटी टिप्स वाले अक्सर किसी ना किसी प्रोडक्ट को रिकमेंड करते रहते हैं, वह प्रोडक्ट रिकमेंडेशन के पैसे लेते हैं, इसे paid-promotion कहा जाता है।

अगर आप अपने प्रोडक्ट को किसी और के माध्यम से स्पॉन्सर करवाते हैं, तो आपका खर्च काफी अधिक आता है, अगर आप का प्रोडक्ट अच्छे खासे पैसे कमा रहा है, तो आप इसकी सहायता जरूर लीजिए, आप कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटीज को ढूंढिए और उनसे अपना प्रोडक्ट प्रोमोट करवाइए, आपका प्रोडक्ट बहुत भारी मात्रा में बिकेगा।

WhatsApp पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों क्या आप जानते हैं आप व्हाट्सएप पर भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं, आपको बस व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल बना लेनी हैं, और उसके बाद आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर एडवर्टाइजमेंट करनी है, जब आप व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल बनाएंगे और व्हाट्सएप की कैटलॉग में अपने प्रोडक्ट को ऐड कर देंगे, तो वहां पर प्रोडक्ट्स कुछ फ्लिपकार्ट और अमेजन की तरह ही दिखाई देंगे, जिनको लोग खरीद सकते हैं, व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से व्हाट्सएप बिजनेस को डाउनलोड करना पड़ता है।

 जब आप व्हाट्सएप बिजनेस को अपने मोबाइल में सेट-अप करते हैं तो वहां पर एडवर्टाइजमेंट का ऑप्शन आपके सामने अपने आप आ जाता है, फिर आप अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन मार्केटिंग काफी आसान होती है, यह बिल्कुल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐड चलाने जैसा ही होता है।

दरअसल आपकी एडवर्टाइजमेंट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही चलती है, लेकिन जो कोई बंदा आपके ऐड पर क्लिक करता है, वह डायरेक्ट आपके व्हाट्सएप पर मैसेज के रूप में आ जाता है, फिर आपके पास उस बंदे का नंबर आ जाता है, आप डायरेक्ट उससे कांटेक्ट कर सकते हैं, इस प्रकार से व्हाट्सएप के माध्यम से भी आप अपने प्रोडक्ट को बेहद ही आसान तरीके से बेच सकते हैं।

Facebook पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक पर प्रोडक्ट बेचना काफी आसान है, इसे हम फेबुक मार्केटप्लेस के नाम से जानते हैं, फेसबुक एप्लीकेशन में ही आपको ऊपर मार्केटप्लेस का अलग से ऑप्शन दिख जाता है, मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट को बेचना चुटकियों का खेल है, आपको केवल फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता होगी, जो कि आपके पास होगा ही, अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो बस मार्केटप्लेस पर जाइए और अपना प्रोडक्ट ऐड कीजिए, आपको जो भी इंक्वायरी आने होगी, वह आपके पास डायरेक्ट मैसेज में आ जाएगी।।

इसके अलावा आप चाहे तो फेसबुक मार्केटप्लेस पर एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं, फेसबुक मार्केटप्लेस पर एडवर्टाइजमेंट करना भी काफी आसान माना जाता है, यहां पर केवल आपको फेसबुक के अकाउंट में कुछ पैसे ऐड करने हैं, और इसके बाद अपनी एक शानदार ऐड बनानी है, जो कि आपको फेसबुक मार्केटप्लेस से ही बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा, आप अपने प्रोडक्ट को अच्छे से प्रमोट कर पाएंगे, फेसबुक पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने की लागत काफी कम होती है, इसलिए ज्यादातर ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए फेसबुक की सहायता लेते हैं।

फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट प्रमोट करने के अलावा आप चाहे तो किसी बड़े सेलिब्रिटी को पैसे देकर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवा सकते हैं, आपने देखा होगा कि फेसबुक पर भी सेम इंस्टाग्राम जैसी ही रील आती रहती है, जिन सेलिब्रिटीज के फेसबुक पर अच्छे खासे फॉलोअर है, आप उनको पैसे देकर अपना पेज प्रमोट करवा सकते हैं, या चाहे तो अपना डायरेक्ट प्रोडक्ट ही प्रमोट करवा सकते हैं, ध्यान रखिए कि आपको प्रमोशन के लिए अपनी कोई वेबसाइट वगैरह बना लेनी है, जहां पर लोग लैंडिंग पेज के जैसे आ सके और आपके प्रोडक्ट के बारे में सब कुछ समझ सके।

YouTube पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब एक बहुत बड़ा और विस्तृत प्लेटफार्म है, यूट्यूब पर जितनी कमाई युटयुबर्स की ऐडसेंस की सहायता से होती है, उससे अधिक कमाई पैड-प्रमोशन से हो जाती है, आपने अक्सर सुना होगा कि युटयुबर्स को पेड प्रमोशन मिलता है, क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि यह पेड प्रमोशन किसके द्वारा दिया जाता है, आप किसी अच्छे खासे यूट्यूबर को स्पोंसर कर सकते हैं, जिस केटेगरी का प्रोडक्ट आप बेच रहे हैं उसी केटेगरी के युटयुबर् को पैसे देकर आप अपने प्रोडक्ट की स्पोंसर वीडियो बनवा सकते हैं।

जब आप यूट्यूबर से वीडियो बनवाते हैं, तो यूट्यूबर के लॉयल सब्सक्राइबर उस प्रोडक्ट को जरूर खरीदते हैं, यूट्यूब पर कन्वर्जन रेट काफी अधिक माना जाता है, क्योंकि एक लंबी वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से समझा दिया जाता है, जिससे कि कस्टमर के मन में कोई भी और सवाल नहीं बचता है, इसके बाद सबसे खास बात यह है कि यहां पर डिस्क्रिप्शन में डायरेक्ट लिंक दिया जा सकता है, कोई भी बंदा जो प्रोडक्ट खरीदने का इच्छुक है, वह लिंक पर क्लिक करके सीधा प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

Google पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

गूगल पर प्रोडक्ट बेचना काफी आसान हो जाता है, आपने जब भी कभी गूगल पर कुछ सर्च किया होगा, किसी प्रोडक्ट के बारे में तो ऊपर आपने बहुत से प्रोडक्ट देखे होंगे, यह सभी एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से लाए गए प्रोडक्ट होते हैं, गूगल पर एडवर्टाइजमेंट काफी अधिक चलती है, गूगल का रेवेन्यू मॉडल ही यही है, कि वहां पर लोग एडवर्टाइजमेंट चलाते हैं, और कमीशन के रूप में गूगल पैसा ले लेता है।

अगर आप भी अपनी ऐड गूगल पर चलाना चाहते हैं, तो आप एडवर्ड की सहायता ले सकते हैं, एडवर्ड एक ऐसा प्लेटफार्म है जो गूगल पर एडवर्टाइजमेंट करने में सहायक होता है, गूगल एडवर्टाइजमेंट का सारा काम आप एडवर्ड से ही हैंडल करेंगे, एक अच्छा डिजिटल मार्केटर एक बहुत ही बेहतरीन ऐड बना सकता है, जो कि आपको हाई कन्वर्जन रेट दे सकती है, अगर आपको एडवर्ड पर काम करना नहीं आता, तो सबसे पहले आपको एडवर्ड सीखना चाहिए, और उसके बाद गूगल पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आना चाहिए।

गूगल पर डायरेक्ट प्रोडक्ट बेचने के अलावा आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट भी गूगल ऐड की सहायता से प्रमोट कर सकते हैं, गूगल पर जितनी भी एडवर्टाइजमेंट चलती है, उनमें से ज्यादातर वेबसाइट लोगों की अपनी खुद की होती है, अपनी वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचकर आप बहुत अच्छा कमीशन कमा सकते हैं, गूगल पर एडवर्टाइजमेंट करने की कॉस्ट बाकी प्लेटफार्म से थोड़ी सी अधिक रहती है, लेकिन यहां पर आपको बिल्कुल लॉयल और डायरेक्ट कस्टमर मिल जाते हैं, जो आपके प्रोडक्ट के बारे में ढूंढ रहे हो।

Amazon पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर प्रोडक्ट बेचना काफी आसान रहता है, क्योंकि यह सभी वेबसाइट केवल और केवल प्रोडक्ट बेचने के लिए ही होती हैं, बात करें खासकर अमेजॉन की तो यहां पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं, जब आप अपना एक अकाउंट बनाते हैं तो यह अकाउंट इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट के जैसा ही रहता है, लेकिन यहां पर आप अपनी फोटोज अपलोड नहीं कर पाएंगे जो कि आप दोस्तों को दिखानी हो और लाइक लेने हो, यहां पर केवल आप प्रोडक्ट अपलोड कर सकते हैं, हर एक अपलोड किए गए प्रोडक्ट का एक अलग यूआरएल बन जाता है जिसे आप बाद में प्रमोट भी कर सकते हैं।

यहां पर बनाये गए अकाउंट पर केवल आपके ही प्रोडक्ट होंगे, आप चाहें तो इन प्रोडक्ट्स को amazon को कुछ पैसे देकर सर्च लिस्ट में ट्रेंडिंग पर लेकर आ सकते हैं, या आप चाहे तो इन्हें गूगल एडवर्ड के सहायता से एडवर्टाइज भी कर सकते हैं, जब भी आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन पर लिस्ट करते हैं, तो इसके बाद आप इन प्रोडक्ट को यूट्यूब वगैरह प्लेटफार्म से आसानी से प्रमोट करवा सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपका एक लिंक क्रिएट हो जाता है, और साथ में अमेजॉन की गारंटी भी कस्टमर को मिल जाती है, कि उनके साथ किसी प्रकार का कोई फ्रॉड नहीं होगा।

अमेजॉन के जैसी ही ऑनलाइन हजारों वेबसाइट है जो काफी ट्रस्टेड है, और जिन पर लोग ट्रस्ट करते हैं आपको केवल एक ट्रस्ट वाली वेबसाइट उठानी है, वहां पर अपने प्रोडक्ट अपलोड करने हैं, ध्यान रहे कि वह वेबसाइट अधिक कमीशन ना ले रही हो, बहुत थोड़े से कमीशन में आपका काम चल जाता हो, और फिर आप उस अकाउंट को अच्छे से प्रमोट कर सकते हैं, और वहां पर ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं, एक ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट बेचने से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

FAQ:- Product Bechkar Paise Kaise Kamaye?

यहां पर कुछ क्वेश्चन और उनके आंसर दिए गए हैं जो अक्सर लोगों के दिमाग में आते हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने में क्या समस्या आती है?

ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने में कई प्रकार की समस्याएं आ सकती है, जिनमें से आम समस्या यह है कि प्रोडक्ट रिटर्न बहुत ज्यादा आते हैं, कई बार ऐसा हो जाता है कि 50% प्रोडक्ट वापस आ जाते हैं, जो प्रोडक्ट वापस आते हैं, उनके डिलीवरी चार्जेस और रिटर्न चार्जेस लग जाते हैं, जो भारी नुकसान देते हैं, हर एक ऑनलाइन सामान बेचने वाले को इस समस्या से अक्सर जूझना पड़ता है।

ऑनलाइन सामान बेचने में दूसरी सबसे बड़ी समस्या ROI की भी रहती है यानी कि रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट पूरा नहीं मिलता, कई बार हमारा मार्जिन बहुत कम होता है और इस मार्जिन पर सामान बेचने पर हमारा जो एडवर्टाइजमेंट पर पैसा लगा है वह भी नहीं मिल पाता, यह ऑनलाइन सामान बेचने का भारी नुकसान है।

प्रोडक्ट बेचकर कितने रुपए कमा सकते हैं?

प्रोडक्ट बेचकर कितनी कमाई हो सकती है, इसकी कोई लिमिट नहीं है लोग यहां से करोड़ों रुपए तक कमा रहे हैं आप बड़ी बड़ी कंपनियां देख सकते हैं जो कुछ ना कुछ प्रोडक्ट ही बेचती है, दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलॉन मुस्क टेस्ला की गाड़ियां बेचता है, यह भी इनका एक प्रोडक्ट ही है, अगर आप ऑनलाइन सामान बेचना चाहते हैं तो यह आपके सामान की गुणवत्ता पर निर्भर करता है कि यह कितना पॉपुलर होगा, एक अच्छा खासा पॉपुलर प्रोडक्ट करोड़ों रुपए आसानी से कमा लेता है।

मुझे करोड़पति बनना है कौन सा प्रोडक्ट बेचूं?

अगर आप जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको कोई ऐसा सामान बेचना चाहिए, जिस पर मार्जिन बहुत अधिक होता है, यहां पर किसी एक प्रोडक्ट का नाम लेना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि दुनिया में आप जितने भी प्रोडक्ट देखते हैं 90% प्रोडक्ट पर कंपनियां करोड़पति होती ही हैं, करोड़पति बनने के लिए आपको मार्जिन भी बढ़ाना पड़ता है, और सेलिंग क्वांटिटी भी बढ़ानी पड़ती है, आपका काम जितना बड़ा होता जाएगा, आपके पास उतने ही पैसे आते जाएंगे, इसलिए आपको अपना काम बड़ा करने पर ध्यान देना चाहिए, ना कि पैसों पर।

प्रोडक्ट बेचने के लिए कौन सी वेबसाइट सबसे सही रहेगी?

अगर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऐमेज़ॉन जैसी वेबसाइट से शुरू करना चाहिए, यह एक बड़ी और ट्रस्टेड वेबसाइट है, इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट का चुनाव भी कर सकते हैं, इस पर भी आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं, अगर आप चाहें तो अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं, जो बहुत सस्ते में बनकर तैयार हो जाती है, जहां पर आप अपने प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं, और फिर उसके बाद उस वेबसाइट को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने Product Bechkar Paise Kaise Kamaye, प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी है, यहां पर सबसे पहले तो मैंने आपको प्रोडक्ट सुनिश्चित करने और उसके बाद प्रोडक्ट के लिए एक बहतरीन प्लेटफार्म ढूंढने के बारे में पूरी जानकारी बताई है, आशा करूंगा कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

यहाँ पर मैंने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन के वे सभी तरीके बताए हैं जिनके माध्यम से आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं, प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने का Reselling Business बहुत बड़ा हो सकता है, यहां पर आप जितनी मेहनत करते हैं आपका बिजनेस उतनी ही ऊंचाइयों को छूता जाता है, अगर आप ऑफलाइन बिजनेस सेटअप करते हैं तो आपको पूंजी काफी अधिक लगानी पड़ती है, लेकिन ऑनलाइन बिजनेस में आप बहुत थोड़े से शुरू कर सकते हैं।

इसलिए ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना काफी आसान और सस्ता माना जाता है, आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाते हैं? दोस्त मिलते हैं किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में।

जय हिंद, जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *