Himanshi Singh Bio, Wiki, Age, Family, Career, Husband, Net worth

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Himanshi Singh कौन है, उनका जन्म कहां पर हुआ था, Himanshi Singh Age क्या है, हिमांशी सिंह क्या करती है, उनकी फैमिली में कौन कौन है, Himanshi का घर कहां पर है, Education, Career, YouTube Channel, Income, Net Worth आदि। 

तो आज का आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके ही लिए है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Himanshi Singh के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और Himanshi Singh Biography के बारे में बताएंगे , तो आर्टिकल को पूरा और ध्यान पूर्वक पढ़िएगा।

Himanshi Singh कौन है

यदि आप Civil Services की तैयारी कर रहे है तो आपने हिमांशी सिंह का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि भारत में यह काफी प्रसिद्ध टीचर है जो ऑनलाइन टीचिंग का काम करती है। हिमांशी का अपने स्टूडेंट के साथ बेहतरीन इंटरेक्शन है जिसके कारण पढ़ाई में कम्युनिटी बनी रहता है।

himanshi singh husband

हिमांशी सिंह एक ऑनलाइन एजुकेटर और Youtuber है। Profession से वह एक Teacher भी है। यूट्यूब पर इनका एक चैनल भी है जिस पर वह लोगों को ऑनलाइन एजूकेशन उपलब्ध कराती है।


Himanshi Singh Age

Himanshi Singh का जन्म 10 सितंबर 1997 को दिल्ली में हुआ था। इनकी उम्र अभी 24 साल हो चुकी है। इन्होंने बहुत कम उम्र में ही बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की। जहां इस उम्र के बच्चे अपने कैरियर के लिए चिंतित रहते हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि कैसे हम अपने लक्ष्य को कठिन परिश्रम से हासिल कर सकते हैं। 


Himanshi Singh Family, Father, Mother

हिमांशी का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। इनके पिताजी एक सरकारी स्कूल में टीचर थे। हिमांशी अपने पिता को ही अपना आइडल मानती है। उनके पिता के कारण उनको भी टीचर बनने की प्रेरणा मिलती थी। हिमांशी के पिता हिमांशी को हमेशा सपोर्ट करते थे।

उनके पिता उन्हें किसी भी काम के लिए मना नहीं करते थे और वो जो भी कहती उसे पूरा करने के लिए उनके पिता हर संभव प्रयास करते थे। उनके पिता को हार्ट अटैक की बीमारी थी, जिसके कारण फरबरी 2020 में उनकी Death हो गई है। हिमांशी के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए। हिमांशी अब अपनी मां के साथ दिल्ली में ही रहती है। उनकी मां एक हाउसवाइफ है।


Himanshi Singh Qualification, Education

Himanshi Singh ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के किसी प्राइवेट स्कूल से पूरी की। इसके बाद Himanshi Singh ने Sai Institute For Girls, Delhi से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। जिसमे उन्होंने D.El.Ed और CTET की Degrees प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने Online पढ़ना शुरू किया था। 


Himanshi Singh Husband, Boyfriend

हिमांशी सिंह अभी सिंगल है, इन्होंने अब तक शादी नहीं की है। एक इंटरव्यू में उनसे उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी वह अपने लक्ष्य पर केंद्रित है। उनके पास इन सब चीजों के लिए कोई समय नहीं है, अभी वह सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहती है।

इस बात से पता चलता है कि अभी वह अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहती है उनको रिलेशनशिप में आने की कोई जल्दबाजी नहीं है।

Himanshi Singh HusbandNot Known
Himanshi Singh BoyfriendNot Known
Marital StatusUn Married
Relationship StatusSingle

Himanshi Singh Personal Life, Wiki, Bio

Real NameHimanshi Singh
Nick NameHimanshi
ProfessionTeacher, Youtuber
Date Of Birth10 September 1997
Age (In 2022)24 Years
Birthday10 September
Birth PlaceDelhi, India
Zodiac SignLibra
ReligionHindu
NationalityIndian
Home TownDelhi, India
SchoolPrivate School in Delhi
CollegeSai institute for girls DIET, Delhi
Educational QualificationD.EL.ED Graduate CTET Qualified
Famous ForLet’s Learn YouTube Channel
HobbiesTeaching, Self Development

Let’s Learn कब और कैसे शुरू हुआ

हिमांशी CTET जैसे परीक्षाओं की तैयारी करती थी और उन्होंने CTET क्वालीफाई भी किया था। फिर उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर लोगों को ऑनलाइन कोर्सेज प्रोवाइड कराना शुरु किया।

उनके कोर्सेज के अंतर्गत CTET, TETS, DSSSB, NVS, KVS etc आते हैं। हिमांशी कई सारे गवर्नमेंट परीक्षाओं की तैयारी कराती है। इन्होंने लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है। हिमांशी अपने छात्रों को प्रेरित करने के लिए inspiring कहानियों का उदाहरण देती है। 

Himanshi कहती है कि वह पढ़ाने के लिए बचपन से से ही Fascinated थी, इसलिए इस समय वह पढ़ाई के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे पा रही है। हिमांशी आज लाखों छात्रों को ऑनलाइन यूट्यूब की सहायता से शिक्षित करने में सक्षम है। 

himanshi singh age

Himanshi कई सारे बच्चों की मदद कर रही है जो कि CTET, TETS, DSSSB, KVS, व NVS आदि की तैयारी करते हैं। उन्होंने हर एक परीक्षा के लिए अलग नोट्स बना कर तैयार किए है, जो कि काफी आसान शब्दों और भाषाओं में होते हैं जिनसे छात्रों को काफी आसानी से समझ में आ जाता हैं।

इस तरह Himanshi Singh आज India की एक Best Online Teacher बन गई है।

Himanshi के सपने 

हिमांशी के कई सारे सपने हैं, जिसमें से सबसे पहला सपना उनका टीचर बनना था और आज वह टीचर बन भी चुकी है इसके अलावा उन्हें लिखने का बहुत शौक है। वह एक Writer भी बनना चाहती है। उन्होंने Government तैयारी से रिलेटेड कई सारे बुक भी लिखे हैं। Himanshi Singh को किताबें पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है।


Himanshi Singh Height, Weight And Physical Stats

Height (Approx)In Centimeters: 165 cmIn Meters: 1.65 mIn Feet And Inches: 5’6″
Weight (Approx)In Pounds: 116 lbsIn Kilograms: 52 Kg
Figure Size32-26-32
Body ShapeSlim Body
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack

Let’s Learn YouTube Channel

Himanshi Singh ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 4 अक्टूबर 2016 को की और उन्होंने अपने चैनल का नाम let’s Learn रखा था। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो “HOW TO CRACK CTET WITHOUT COACHING” 4 अक्टूबर 2016 को ही अपलोड किया था। इसके बाद वह लगातार अपने चैनल पर एजुकेशन से रिलेटेड वीडियोस अपलोड करने लगी। 

लोगों को उनके पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आया जिससे उनके सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ने लगे।

यह अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों को हर प्रकार के परीक्षाओं की तैयारी कराती और फिर अपना अनुभव भी लोगों के साथ Share करती। इनके चैनल let’s Learn पर 2.61 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

इसके अलावा Himanshi Singh का एक Second YouTube Channel है जिसका नाम उन्ही के नाम पर रखा यानी Himanshi Singh है। इस चैनल की शुरुआत उन्होंने 29 November 2019 में की। जिस पर वह 473k Subscriber पार कर चुकीं हैं।


Himanshi का Let’s Learn App 

शुरुआती दिनों में हिमांशी सिर्फ अपने चैनल पर एजुकेशन से रिलेटेड वीडियोस अपलोड करती थी लेकिन बाद में उनका प्रोफेशन एक बिजनेस में बदलने लगा। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के नाम से एक ऐप भी लांच करवाया जिस पर वो CTET के Courses कराती है। यह आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं।


Himanshi Singh Ctet Book 

हिमांशी ने अपनी एक बुक भी पब्लिश की है जो कि CTET और STET Exam से रिलेटेड है। अगर आप CTET की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस बुक को खरीदना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत आसान तरीके से सारे प्रश्नों का उत्तर दिया गया है जो आपको परीक्षाओं में पास करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। यह आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से या फिर अमेज़न से भी खरीद सकते हैं। 


Himanshi Singh को Contact कैसे करें

हिमांशी सिंह से बात करने के लिए कई सारे सोशल प्लेटफॉर्म है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर। इन्होंने अपना पर्सनल नंबर किसी के साथ साझा नहीं किया है लेकिन अगर आप उनसे बात करना चाहते हैं तो आप उन्हें ईमेल कर सकते हैं उनका ईमेल आईडी आपको नीचे मिल जाएगा। 


Himanshi Singh Social Media

YouTubelet’s Learn 
Instagramlet’s Learn 
Twitter@himanshiiising
Facebooklet’s learn 
Business Mailhimanshi.edu10@gmail.com 

Himanshi Singh Salary And Net Worth

Himanshi Singh अपने यूट्यूब से हर महीने लगभग 2 लाख तक कमा लेती है और पूरे साल की अगर बात करें तो उन्हें यूट्यूब से 20 लाख की Earning होती हैं। Himanshi Singh के earning के और भी कई सारे स्रोत हैं। Himanshi Singh की Net Worth लगभग 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

himanshi singh income

हिमांशी के स्टूडेंट ने 1 दिन सवाल किया कि आप महीने में कितना कमा लेती है। उस सवाल का जवाब देते हुए हिमांशी कहती है कि, इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना कमा लेती है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह अपने बच्चों को सही तरह से गाइड कर पा रही है, सही से पढ़ा पा रही है। यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। Himanshi बोलती है कि आज वह जहां पर भी है जिस मुकाम पर भी है आप सभी छात्रों के वजह से है यही मेरा सबसे बड़ा धन है।


Himanshi Singh Facts And Information

  1. हिमांशी सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत एक मोबाइल फोन से की थी।
  1. हिमांशी सिंह को बाइक चलाना बहुत पसंद है उनका फेवरेट बाइक बुलेट है।
  1. हिमांशी सिंह को Daily Gym Workout करना पसन्द है।
  1. हिमांशी सिर्फ सॉफ्ट ड्रिंक करती है इसके अलावा इन्हें और किसी भी तरह का ड्रिंक करना पसंद नहीं है।
  1. Himanshi Singh Career will App पर भी ऑनलाइन एजूकेशन उपलब्ध कराती है।
  1. Himanshi Singh को Sports में काफी इंटरेस्ट है और उन्हे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है।
  1. हिमांशी सिंह के पास Audi Car है जिसे उन्होंने अपनी इनकम से खरीदा है।
  1. हिमांशी को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। जब इनके पास खाली समय होता है तो वे किताबें पढ़ने लगती है।
  1. Himanshi Singh एक Motivational Speaker के रूप में Josh Talks पर स्पीच देती है।

Himanshi Singh के बारे में आपके सवाल जवाब

1.Himanshi Singh कौन है?

Himanshi Singh पेशे से एक Teacher है और साथ ही साथ Youtuber भी है।

2.Himanshi Singh की Age क्या हैं?

Himanshi Singh 2022 में 24 साल की हो चुकी है।

4.Himanshi Singh Pedagogy Book (शिक्षाशास्त्र)

Himanshi Singh की शिक्षा मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र की Book आप Amazon से ऑर्डर सकते है। इस बुक में आपको 4000 से अधिक MCQ पढ़ने को मिल जाएंगे।

5. Himanshi Singh का Birthday कब आता है?

Himanshi Singh का Birthday 10 September को आता है।

6.Himanshi Singh का WhatsApp Number क्या हैं?

Himanshi Singh के पर्सनल व्हाट्सएप नंबर की कोई जानकारी नहीं है।

7.हिमांशी सिंह  की Salary कितनी है?

Himanshi Singh की हर महीने की Salary 2 लाख रुपए तक है।

8.Himanshi Singh Husband?

Himanshi Singh की सादी नही हुई है और न ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है।


सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने बताया कि Himanshi Singh कौन है, आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। अगर आप Himanshi Singh के बारे में कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। हम आपका जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे।

आपके काम की अन्य पोस्ट

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

1 thought on “Himanshi Singh Bio, Wiki, Age, Family, Career, Husband, Net worth”

Leave a Comment