March 29, 2024
siddharth nigam biography in hindi

Siddharth Nigam Biography: सिद्धार्थ निगम कौन है? Family, Age, Girlfriend Income etc.

दोस्तों अगर आप Actor Siddharth Nigam Biography जानना चाहते हैं तो आज की पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके ही लिए है। आज इस पोस्ट में हम आपको Siddharth Nigam Biography सिद्धार्थ निगम का जीवन परिचय के बारे मे पूरी जानकारी देंगे। जैसे कि सिद्धार्थ निगम कौन है, कहां के रहने वाले हैं, उनके फ्रेंड्स, फैमिली, कैरियर, आयु, बर्थडे, गर्लफ्रेंड, एजूकेशन आदि के बारे में बताएंगे। अगर आप पूरी डिटेल में जानना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत तक बने रहिएगा।

Siddharth Nigam कौन हैं?

 सिद्धार्थ निगम एक फेमस इंडियन टेलीविजन बाल अभिनेता और Gymnast है। वे टेलिविजन सीरियल और फिल्मों में काम करते हैं। उन्हे बचपन में ही बहुत सारे रोल मिले जिससे उनका करियर बहुत ऊंचाई तक गया। उनके कैरियर की शुरुआत में सबसे पहले उन्हें बॉर्नबिटा का एड मिला था।

इस एड में दिखने के बाद उन्हें धूम 3 के मेकर्स ने उन्हें युवा साहिर/समर का रोल दिया था। इस फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य है और इसे 20 दिसंबर 2013 को रिलीज किया गया था। इसके बाद उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट में युवा अशोका का रोल प्ले किया था जो कि बहुत ही फेमस हुआ।

सिद्धार्थ निगम अपने हाल ही में आई टेलिविजन सिरीज अलादीन – नाम तो सुना होगा को लेकर चर्चाओं में हैं। उन्होंने इस सीरीज में अलादीन का लीड रोल प्ले किया है।

यह अलादीन – नाम तो सुना होगा जिसमें सिध्दार्थ निगम और अवनीत कौर दोनो लगभग दो साल से एक साथ काम कर रहे हैं। अवनीत कौर जिनके फैशनइंस्टा लुक्स और रील्स बहुत सुर्खियों मे वायरल हो जाते हैं। वो अभी सिर्फ 20 वर्ष की हैं। अवनीत कौर अलादीन कोस्टार सिध्दार्थ निगम के साथ डेट कर रही ऐसा उनके फैन्स के बीच अफवाह है। आपको बता दे कि दोनो ने साफ कहा है कि वो किसी तरह के रिलेशनशिप में नहीं है। वो दोनो बस बहुत अच्छे दोस्त हैं। अवनीत कौर सिध्दार्थ निगम को “Mado” कहकर बुलाती हैं।

सिध्दार्थ निगम जन्म और प्रारंभिक जीवन(Siddharth Nigam Born And Early Life)

एक्टर सिध्दार्थ निगम का जन्म 13 सितंबर 2000 को इलाहबाद, उत्तर प्रदेश, इंडिया में हुआ था। सिद्धार्थ का उपनाम Sidd है और उनकी फैमिली में घर पर सभी इसी नाम से बुलाते हैं। सिध्दार्थ ने अपनी हाईस्कूल Khel Gaon Public School इलाहबाद से पूरी की है। वे हाईस्कूल के दिनों एक अच्छे जिमनास्ट भी थे। उन्होंने 58th Pune National School Games में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है। इसके बाद वे इलाहबाद से मुंबई आ गए। वह 2011 से टेलिविजन Industry से जुड़े।

सिध्दार्थ निगम का परिवार(Siddharth Nigam Family)

सिद्धार्थ निगम की फैमिली में उनके पिता जो कि अपनी युवावस्था में ही गुजर गए थे, उनका नाम रामवीर टोकस था। सिद्धार्थ निगम की मां का नाम प्रमिला टोकस है और उन्हे विभा निगम के नाम से भी जाना जाता है। 

वे एक एनजीओ और साथ ही एक पार्लर भी चलाती है। 

सिद्धार्थ निगम का एक बड़ा भाई है, उसका नाम अभिषेक निगम है। वो अभी कानून की पढ़ाई Law Graduation न्यु लॉ कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र, इंडिया से पूरी कर रहे हैं।

सिद्धार्थ निगम का जीवन परिचय: Siddharth Nigam Biography

नाम (Name)सिद्धार्थ निगम टोकस (Siddharth Nigam Tokas)
उपनाम (Nick name)सिड (Sidd)
पेशा (Professions)अभिनेता और जिमनास्ट (Actor And Gymnast)
नागरिकता ( Nationality)इंडियन (Indian)
उम्र (Age)21 साल (21 Years)
जन्म तिथि (Birthday)13 सितंबर2000(13 September 2000)
धर्म (Religion) हिंदू (Hindu)
जन्म स्थान (Birth Place)प्रयागराज (Prayagraj)
गृह स्थान (Home Town)इलाहबाद, उत्तर प्रदेश, इंडिया(Allahabad, Uttar Pradesh, India)
स्कूल (School)खेल गांव पब्लिक स्कूल (Khel Gaon Public School)
कॉलेज (College)Not Known
योग्यता ( Qualification)हाई स्कूल (High School)
राशि – चक्र चिन्ह(Zodiac Sign)कन्या (Virgo)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)Unmarried
प्रेमिका (Girlfriend)अवनीत कौर (अफबाह) Avneet Kaur (Rumor)
वेतन (Salary)50 हजार प्रति एपिसोड  (50K Per Episode In T.V. Show)
Net Worth 20214 Million US Dollar (लगभग 29 करोड़ रूपए) 
Yearly Income1 Crore+ (लगभग 1 करोड़)

Siddharth Nigam Social Media

दोस्तों सिध्दार्थ निगम बहुत यंग और हैंडसम एक्टर हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात करे तो उनके बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। बात करें पॉपुलैरिटी की तो सिद्धार्थ निगम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.7 Million Followers हैं। ट्विटर अकाउंट पर 125K फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब पर 1.69M Subscribers है। 

Siddharth Nigam’s Body Measurements

Height (Approx.)In Centimetres- 168 c.m.In Meters- 1.68 mIn Feet Inches- 5’6″
Weight (Approx.)In Kilograms- 55 kgIn Pounds- 121 lbs
Body Measurements (Approx.)Chest- 34 InchesWaist- 26 InchesBiceps- 12 Inches
Eye ColourGrey
Hair ColourBlack

सिद्धार्थ निगम का एक्टिंग करियर (Siddharth Nigam acting career)

सिद्धार्थ निगम के कैरियर की शुरुआत उनके स्कूल के दिनों में Gymnast से हुई। उन्होंने बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के खेलो में भाग लिया और गोल्ड मेडल भी प्राप्त किए। स्कूल के दिनों में उन्होंने Gymnast में भी बहुत सारे मेडल जीते हैं। उनके टेलविजन कैरियर की शुरुआत में सबसे पहले 2011 में उन्हें प्रसिद्ध बॉर्नबिटा ऐड में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

बॉर्नबिटा में नजर आने पर उन्हे धूम 3 के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने धूम 3 मूवी में युवा साहिर/समर का रोल करने को मौका दिया। यह फिल्म 20 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई थी जिसमे सिद्धार्थ निगम में काफी अच्छा परफॉर्म किया था। इस सफलता के बाद उन्हें पौराणिक ड्रामा टेलीविजन सिरीज ‘Maha Kumbh: Ek Rahasaya, Ek Kahani’ में युवा रुद्र का रोल मिला। यह शो 15 दिसंबर 2014 को लाइफ ओके टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था।

फरबरी 2015 में सिद्धार्थ निगम ने ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज ‘Chakravartin Ashoka Samrat’ में युवा अशोका का रोल प्ले किया था। और 15 फरबरी 2015 को ‘Special Mahashivratri Episode’ कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में स्पेशल गेस्ट के रुप में चुना गया। 2016 में सिद्धार्थ निगम Jhalak Dikhhla Jaa 9 में एक कंटस्टेंट के रुप में नजर आए और बाद में बाजीराव पेशवा में युवा शिवाजी के रुप में दिखे।

सिद्धार्थ निगम ने 2017 में ऐतिहासिक कथा नाटक टेलीविजन सिरीज ‘चंद्र नंदनी’ मे सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के पुत्र Bindusara का रोल प्ले किया था। इसमें सिद्धार्थ निगम के बड़े भाई अभिषेक निगम ने भी भद्रकेतु का किरदार निभाया था। 2018 में सिद्धार्थ निगम ने सोनी सब की टेलिविजन सीरीज अलादीन: नाम तो सुना होगा में अलादीन का रोल प्ले किया है।

सिद्धार्थ निगम को अंतिम बार सोनी सब की टेलिविजन सीरीज ‘Gayab Mode On’ में देखा गया है, जिसमे उन्होंने शिवाय का रोल प्ले किया है। सिद्धार्थ निगम की अपकमिंग मूवी The Shoonyah:Chapter 1 Blow Of The War Horns है। 

सिद्धार्थ निगम की पसंद (Siddharth Nigam Favorite Things)

फैवरेट फूड (Favorite Food)Daal Rice, Chicken Biryani & More
फैवरेट फिल्म (Favorite Film)John wick
फैवरेट एक्टर (Favorite Actor)Tiger Shroff, Hrithik Roshan and Salman Khan (Bollywood)Jackie Chan, Tom Cruise, Chris Hemsworth, Keanu Reeves (Hollywood)
फैवरेट एक्ट्रेस (Favorite Actress)Avneet Kaur
फैवरेट सॉन्ग (Favorite Song)Attachment, Gal Karke and Luck Di Kasam
फैवरेट सिंगर (Favorite Singer)Sonu Nigam
फैवरेट डायरेक्टर (Favorite Director)Vijay Acharya
फैवरेट स्पोर्ट्स (Favorite Sports)Swimming, Cycling, Cricket and Football
फैवरेट खिलाड़ी (Favorite Sportsmen)MS Dhoni, Virat Kohli, K L Rahul, Cristiano Ronaldo
फैवरेट कलर्स (Favorite Colour)White, Blue and Black
DestinationMaldives And New York
BrandsGiorgio Armani
CarsBMW and Mercedes Benz

Awards

  • साल 2015 में जब वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट में काम कर रहे थे, इस समय उन्होंने 

‘भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार’ द्वारा “मोस्ट प्रॉमिसिंग चाइल्ड स्टार” जीता।

‘गोल्ड अवार्ड्स’ द्वारा “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पदार्पण (पुरुष)”।

इंडियन टेली अवार्ड्स द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार(पुरुष)’ 

  • साल 2019 में अलादीन: नाम तो सुना होगा।, में काम करने के दौरान इंडियन टेली अवार्ड्स द्वारा ‘मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इंडियन टेली अवार्ड’ जीता।

गोल्ड अवार्ड्स द्वारा ‘People’s Favorite Tv Actor’ 

  • साल 2020 में सिद्धार्थ निगम को गोल्ड अवार्ड्स के द्वारा ‘Most Sought After Influencer Award’ मिला था।

आपके सवाल जवाब

1)सिद्धार्थ निगम कौन है?

सिद्धार्थ निगम एक इंडियन फेमस बाल अभिनेता और जिमनास्ट हैं।

2)सिद्धार्थ निगम का घर कहां हैं?

सिध्दार्थ निगम का घर इलाहबाद, उत्तर प्रदेश, इंडिया में है।

3)सिद्धार्थ निगम का भाई कौन है?

सिद्धार्थ निगम का बड़ा भाई अभिषेक निगम है।

4)सिद्धार्थ निगम का बर्थडे कब है?

सिद्धार्थ निगम का बर्थडे 13 सितंबर को है।

5) सिध्दार्थ निगम की Age कितनी है?

सिद्धार्थ निगम की Age 21 साल है। (2021 में)

अंतिम कुछ शब्द –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ‘Siddharth Nigam Biography: सिध्दार्थ निगम कौन है ‘ के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है। आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पड़कर पसंद आई होगी। 

अगर हमसे कुछ छूट गया हो तो आप लोग कॉमेंट करके बता सकते हैं।

आपके काम की अन्य पोस्ट

MoviesMentor

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

View all posts by MoviesMentor →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *