National Cinema Day 2023: किसी भी सिनेमाघर में कहीं भी बैठकर केवल 99 रुपए में देखें फिल्म, IMAX के लिए उपलब्ध है ये ऑफर!

National Cinema Day 2023: अगर आप मूवी लवर हैं और सिनेमाघर में फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आज आपके लिए बड़ा ऑफर है, जिसके तहत आप केवल 99 रुपये में कोई भी फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल शुक्रवार को पूरे देश में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है, इस दौरान हर फिल्म के टिकट्स पर भारी छूट उपलब्ध करवाई गई है, 

बता दे हर साल नेशनल सिनेमा दे बनाया जाता है और इस बार 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे बनाया जा रहा है। ऐसे में 2D से लेकर आईमैक्स तक जैसी क्लासिक स्क्रीन पर सस्ते में फिल्म देखने का यह एक शानदार मौका है। यह सुविधा पूरे देश के सिनेमाघर में उपलब्ध होगी। 

इन सिनेमाघरों में देखें 99 रुपए में फिल्में! 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के मुताबिक 4 हजार से ज्यादा सिनेमा हॉल इस प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसमें मिराज, एनवाई सिनेमा, सिटीप्राइड, एशियन, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मूवी टाइम, वेव, मुक्ता ए2, एम3के और डीलाइट सहित कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल हैं। हालांकि यह ऑफर केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलता है, ऐसे में आप Paytm और BookMyShow की मदद से मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। 

नेशनल सिनेमा डे में इन फिल्मों का 99 रुपए में लें मजा! 

इस शानदार ऑफर में आप बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों का 99 रुपए में आनंद ले सकते हैं, जिसमें हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ फिल्म शामिल है, साथ ही आप पिछले महीने रिलीज होने वाली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म का भी लुफ्त उठा सकते हैं। 

इन सबके अलावा आप फुकरे 3, चंद्रमुखी 3, दोनों, थैक्यू फॉर कमिंग और द एक्सॉर्सिस्ट और द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें यह ऑफर केवल 13 अक्टूबर यानी आज के लिए ही उपलब्ध है।

Leave a Comment