AUS vs SA World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा मुकाबला, जाने कैसा है मैदान का हाल! 

World Cup 2023 में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला होने जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां अपने पहले मुकाबले को टीम इंडिया से हारकर आ रही है, तो वही साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 102 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, 

ऐसे में जहां आज ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेगी तो वही अफ्रीका अपनी जीत को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी, बता दे यह मुकाबला लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। आईए जानते हैं कि ईकाना स्टेडियम की पिच मैच के लिए कैसी है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की होने वाले मैच के मैदान का ऐसा है पिच का हाल! 

बता दे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मुकाबला है जो इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, इतना ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड कप इतिहास में इस मैदान पर होने वाला यह पहला मुकाबला है। 

बता दे इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए कुछ खास साबित नहीं हुई है, मैदान की पिच काफी स्लो है और ऐसे में स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है, इकाना स्टेडियम में अब तक होने वाले सभी घरेलू व वनडे सीरीज के मुकाबले काफी लो स्कोरर रहे हैं, ऐसे में जाहिर है कि आज के मुकाबले में भी काफी कम छक्के चौके लगने की उम्मीद है। 

इकाना स्टेडियम के मौसम की हाल की बात करें तो वेदर रिपोर्ट के अनुसार दोपहर के समय लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहेगा वहीं स्टेडियम के अंदर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है, यानी पहली पारी के समय शुरुआत में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 

Leave a Comment