जया किशोरी कौन है Jaya Kishori Wikipedia Lifestyle, Family, House, Age, Net Worth

दोस्तों कैसे हैं आप सब, इस आर्टिकल में हम भारत की सबसे चर्चित साध्वी जया किशोरी जी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, बहुत से लोगों के मन में यह जिज्ञासा है कि जया किशोरी जी का असली नाम क्या है? वह कहां रहती है? तथा उनकी कमाई कितनी है, ऐसे सभी कॉमन सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं।

जया किशोरी जी के बारे में पूरी बायोग्राफी भी जानेंगे कि जया किशोरी उम्र क्या है? उनके माता पिता कौन है? और वह कहां रहती है? और उनका पालन पोषण किसने और कहां किया? संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

जया किशोरी कौन है

दोस्तों जया किशोरी जी एक ऐसी साध्वी है जिनको लोग श्री राधा रानी से तुलना करके देखते हैं, जया किशोरी जी की मीठी बोली सभी भक्तजनों को मोह लेती है, सभी वर्ग के लोग उनकी सादगी के कायल हैं, आपको बता दें कि जया किशोरी जी ने अपना संपूर्ण जीवन श्री कृष्ण जी की भक्ति में बिताया है।

हालांकि अभी तक उनकी उम्र ज्यादा नहीं है, लेकिन बचपन से वह श्री कृष्ण की बड़ी श्रद्धा से पूजा करती आई है, वे मानती हैं कि संसार में श्री कृष्ण से पावन कोई नहीं है, वह पिछले बहुत सालों से श्री कृष्णाभावअमृत की जोत जगाते आ रही है।

jaya kishori kaun hai

दोस्तों जया किशोरी जी ने अपनी कृष्ण भक्ति, भजन गायिका के रूप में शुरू की थी, लेकिन ज्यादा से ज्यादा सत्संगो में भाग लेने और कथा वाचन का कार्य करने की वजह से वह अब एक फेमस भजन गायिका बन चुकी हैं, बहुत ज्यादा फेस वैल्यू हो जाने की वजह से अब वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है, और लोगो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करती है।

जया किशोरी जी का असली नाम जया शर्मा है, लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें जया किशोरी के नाम से ही जानते हैं, बहुत छोटी उम्र से ही जया किशोरी भक्तिभाव के मार्ग पर चल पड़ी थी, यह मुख्य रूप से भगवत गीता, रामायण, नानी बाई रो मायरो संबंधित कथाओं के लिए जानी जाती हैं।

Jaya Kishori Social Media 

सोशल मीडिया पर भी लाखों करोड़ों लोग इन्हीं फॉलो करते हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर ज्यादातर बड़े एक्टर और एक्ट्रेस के ही अधिक फॉलोवर होते हैं, लेकिन अचरज की बात है कि भक्ति भाव करने वाली साध्वी के इतने अधिक फॉलोवर देखने को मिले हैं, यूट्यूब पर भी इनके भजनों को करोड़ों लोगों ने सराहा है।

जया किशोरी जी अपने इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण को मानती हैं, जया किशोरी ने 9 साल की उम्र में ही लिंगाष्टकम शिव तांडव स्त्रोतम जैसे कठिन स्त्रोतो को गाना शुरू कर दिया था, जहां अध्यात्म के मार्ग पर चलने वाले सभी लोगों को संत और साधुओं का दर्जा दिया जाता है, वहीं जया किशोरी जी अपने आप को साध्वी नहीं कहती उनका कहना है कि वह एक आम लड़की का जीवन जीती है, और उन्हीं की तरह शादी भी करेंगी, लेकिन भक्ति की राह कभी नहीं छोड़ सकती।

Real NameJaya Sharma
Father NameShri Shiv Sanker Sharma
Mothers NameShiri Geeta Devi
Sister NameChetna Sharma
BrotherUnknown
Birth PlaceSujangarh, Rajasthan
Residence Kolkata City
Date Of Birth13-July-1995
Marital StatusUnmarried
Relationship StatusSingle

Jaya Kishori Lifestyle

दोस्तों आपको बता दें कि जया किशोरी जी कि इतनी ज्यादा फेस वैल्यू होने और इतनी मशहूर होने के बाद भी वे साधारण रूप से जीवन यापन करती है, जया किशोरी जी कभी भी पैसे के लिए काम नहीं करती और उन्हें जो भी मिलता है, वह उसी में अपना सत्संग कंप्लीट करती हैं। 

दोस्तों जया किशोरी जी धर्म से हिंदू है और इनकी नेशनलिटी इंडियन है। उन्होंने अपनी इमेज एक गायिका के रूप में उभारी है, और उनका मानना है कि ज्यादा दिखावा पसंद लोग कभी भी कामयाब नहीं होते, उनकी यही सिम्पलिसिटी लोगों का मन मोह लेती है।

Jaya Kishori Education 

जिस उम्र में विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा दी जाती है जया किशोरी ने उसी उम्र में भगवत गीता जैसे लेखों को पढ़ना शुरू कर दिया था, जया किशोरी जी के जन्म को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। उनके पास पढ़ाई के रूप में बीकॉम की डिग्री है और उनके ज्ञान का स्तर तो आप जानते ही होंगे। 

Education Information Table

SchoolShri Shikshayatan School, Mahadevi Birla World Academy
College/UniversityBhawanipur Education Society College
Highest QualificationBachelor Of Commerce (B.Com)

जया किशोरी जी का जन्म कहा़ हुआ है (Jaya Kishori BirthPlace)

किशोरी जी के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को सुजानगढ़ में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सुजानगढ़ राजस्थान का एक शहर है। जया किशोरी जी फिलहाल कोलकाता में निवास करती हैं, बहुत सारे लोगों को उनके जन्म के बारे में थोड़ी शंका है। 

कई लोगों का मानना है कि उनका जन्म कोलकाता में हुआ था और कई लोगों का मानना है कि वह सुजानगढ़ में पैदा हुई थी, लेकिन एक जानकारी यह भी है कि उनका जन्म सुजानगढ़ राजस्थान में हुआ था और बाद में उनके पिताजी उन्हें वहां से कोलकाता ले गए थे, अब उनका परमानेंट रेजिडेंस कोलकाता में है।

इनके जन्म से जुड़ी एक विचित्र बात यह है कि इनके जन्म के उपरांत पंडितों द्वारा यह बताया गया था कि इनका जन्म चंद्र वर्ण में हुआ है जो कि एक बहुत ही भाग्यशाली बात है, जया किशोरी जी की राशि कर्क राशि है। 

इन्होंने अपने मीठी बोली और अपार ज्ञान के बलबूते पर बहुत छोटी उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है, आज जया किशोरी जी इतनी मशहूर हैं कि इनकी कथाओं को सुनने के लिए एक बड़ी भीड़ उमड़ जाती है।

Jaya Kishori Marriage Status

बहुत से लोगो को पता नही है कि जया किशोरी जी Married है या Unmarried दोस्तों जया किशोरी जी की शादी से जुड़ा लोगों का एक बहुत ही कॉमन सवाल है, बहुत सारे लोग यह पूछ रहे थे कि क्या जया किशोरी जी शादी करेंगी, क्योंकि जया किशोरी जी एक साध्वी है, और उनकी इमेज भी साध्वी की तरह ही है, और उनका रहन-सहन बहुत ही सिंपल है, लोगों का यह सवाल था कि क्या जया किशोरी जी की शादी होगी।

दोस्तों जया किशोरी जी के रिलेशनशिप के बारे में लोगों के मन में बहुत जिज्ञासा होती है, लोग अक्सर सोचते रहते हैं कि क्या जया किशोरी जी का कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं, लेकिन आपको बता दें कि जया किशोरी जी का रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल है, और पास्ट में उनका कोई एक्स वगैरह भी नहीं था, क्योंकि जया किशोरी जी ने कहा है कि वह बहुत ही साधारण जीवन यापन करने में विश्वास रखती हैं, और इस प्रकार की चीजें उन्हें बिल्कुल नहीं भाती। वह सादा जीवन उच्च विचार पर विश्वास रखती है। 

दोस्तों आपको बता दें कि हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जया जी ने बताया कि वह अपने आप को साध्वी नहीं मानती, वह शादी तो करेंगी ही, जैसे कि आम लड़की की शादी होती है उसी प्रकार से उनकी शादी होगी, लेकिन उसमें अभी काफी वक्त है, यानी कि जया किशोरी जी का अभी शादी से जुड़ा कोई प्लान नहीं है।

आने वाले समय में वे मानती हैं कि उनकी शादी जरूर होगी, लेकिन शादी के बाद वह कथा वाचन और गृहस्थ जीवन दोनों में से किसे चुनेंगी तो इस सवाल पर उनका मानना है कि शादी के बाद गृहस्त जीवन ही जियेंगी, इसीलिए वह अभी शादी नहीं कर रही है, क्योंकि अभी उनकी इच्छा है की वे कथावाचन और भगवान की भगति को और समय दे।

Jaya Kishori Family Members

बहुत सारे लोग जया किशोरी जी की फैमिली के बारे में जानना चाहते थे, तो आपको बता दें कि जया किशोरी जी की फैमिली में उनके पिताजी उनकी माताजी उनकी बहन और एक भाई है, हालांकि उनकी फैमिली के बारे में अधिक ज्ञात नहीं है। इनके पिता जी का नाम शिवशंकर शर्मा उर्फ राधेश्याम हरितपाल और माता जी का नाम गीता देवी हरितपाल है, जया किशोरी अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़ी है, उन्होंने पिताजी के काम में दिलचस्पी ना दिखाते हुए बचपन से ही भजन कीर्तन करने शुरू किए थे। वहीं बहन को चेतना नाम से पुकारा जाता है, भाई के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी अवेलेबल नहीं है।

Jaya Kishori Ji Award

जया किशोरी जी की लोकप्रियत काफी अधिक है, तथा लोग इनसे इंस्पायर होते है। जया किशोरी जी को बहुत सारे Awards भी मिले है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ Dr. मोहन भागवत द्वारा इन्हे “Ideal Young Spiritual Guru Award” दिया गया। संस्कार टीवी चैनल द्वारा 2013-14 में इन्हे “Artist Of The Year” चुना गया था। Fame India मैगजीन द्वारा इन्हे Youth Icon के रूप में चुना था। जया किशोरी जी को और भी कई Awards से सम्मानित किया गया है। 

jaya kishori bio

जया किशोरी द्वारा गाए गए कुछ लोकप्रिय भजन (Jaya Kishori Bhajan)

जया शर्मा उर्फ जया किशोरी जी की आवाज बहुत ही मधुर है, सभी लोगो द्वारा इनके भजन पसंद किए जाते है। यहां पर हमने आपको Jaya Kishori Ji के कुछ भजन दिए है जो की ज्यादातर लोग द्वारा पसंद किए गए है। 

लिंगाष्टकम्

राधिका गोरी से मईया करा दे मेरा ब्याह

जया किशोरी जी से Contact कैसे करें

जैसा की आपको पता होगा कि जया किशोरी जी कई Events करती है और कथा वाचन भी करती है। अगर आप भी कोई Event कराना चाहते है तो आप उन्हे इस Mail Id से Contact कर सकते हैं या फिर आप जया किशोरी जी कि Official Website पर जाकर Contact कर सकते है। 

Jaya Kishori Net Worth And Income 

Fees/Salaryलगभग 9 लाख 50 हजार (1कथा)  
Net Worthलगभग 1.5 से 2 करोड़
Source Of Incomeकथा, गाना और  प्रेरक भाषण

Jaya Kishori Favourite Things

नीचे दी गई Table में जया किशोरी जी की कुछ पसंदीदा Things के बारे में बताया गया है। 

Favourite ActorAmitabh Bachchan
Favourite ActressAsha Bhosle
Favourite MovieNot Known
Favourite ColourWhite
Favourite PoliticiansNarendra Modi & Sushma Swaraj

जया किशोरी जी के बारे में आपके कुछ सवाल 

दोस्तों जया किशोरी जी के बारे में लोगों के मन में बहुत जिज्ञासा रहती है, बहुत से लोगों के जया किशोरी जी से जुड़े हुए सवालात से थे, आइए हमारी नॉलेज के हिसाब से उन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते है। आप अपना सवाल Comment में पूछ सकते है। आपका सवाल भी इस क्वेरी सेक्शन में शामिल कर लिया जायेगा।

जया किशोरी जी का असली नाम क्या है?

जया किशोरी जी का असली नाम जया शर्मा है।

जया किशोरी की उम्र (Age) कितनी है?

2022 में जया किशोरी जी 27 वर्ष की हो चुकी हैं।

Jaya Kishori Husband Name क्या है?

जया किशोरी जी की अभी शादी नहीं हुई है।

Jaya Kishori की Mail ID क्या है?

आप नीचे दी गई Id पर Mail करके जया किशोरी जी से Contact कर सकते हैं। 
Mail: contact@iamjayakishori.com

Jaya Kishori Contact Number

📞 0907395550

जया किशोरी कहा़ रहती है? (Jaya Kishori Address)

Balaji Ganges Complex 105 D, Bidhan Nagar Road, near Ultadanga Bidhan Nagar, Railway Station, Kolkata – 700067


Jaya Kishori Instagram ID क्या है?

Jaya Kishori Ji का Instagram Username @iamjayakishori है।


Jaya Kishori Fees कितनी लेती है?

 हमे Youtube से मिली जानकारी के अनुसार जया किशोरी की फीस 9 लाख 50 हजार रुपये हैं। साध्वी जया किशोरी अपनी आधी फीस यानी लगभग 4 लाख 25 हजार रुपये Advance में लेती है।

Jaya Kishori की Net Worth कितनी है?

Jaya Kishori जी की Net Worth लगभग 2 करोड़ है।

Conclusion

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में हमने जया किशोरी जी के बारे में पूरी जानकारी ली है, हमने जया किशोरी जी की बायोग्राफी देखी और उनकी फैमिली के बारे में भी जिक्र किया, यहां हमने जया किशोरी जी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का भी जिक्र किया है, अगर आपको कोई भी और इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।

आपके काम की अन्य पोस्ट

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

Leave a Comment