आज की यह पोस्ट Justin Bieber के उन फैंस के लिए बहुत ही सरप्राइजिंग होने वाली है जो भारत में रहते है क्योंकि पूरे 5 साल बाद Justin Bieber भारत आने वाले है, वे इंडिया टूर को करते हुए दिल्ली में अपना Concert करने वाले है।
अगर आप भी जस्टिन बीबर के बहुत बड़े फैन है और उनके इंडिया कॉन्सर्ट को ज्वाइन करना चाहते है तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िएगा। इसमें हम आपको जस्टिन बीबर के इंडिया कॉन्सर्ट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है।
जस्टिन बीबर जो कि साल 2017 में भारत में एक शो के बीच से ही भाग गए थे उनसे यहां की गर्मी बर्दास्त नही हो रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से वे इंडिया में कॉन्सर्ट करने आ रहे है।
Justin Bieber Concert In India
जस्टिन बीबर जो कि जाने माने पॉप सिंगर है, वे अपने भारतीय Fans को एक बहुत बड़ा Surprise देने वाले है। कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर जो ग्रैमी अवार्ड के विजेता रहे है वे अब भारत ने परफॉर्म करने आ रहे हैं। कुछ खबरों से यह पता चल रहा है कि Justin Bieber अपना Justis World Tour करने भारत आ रहे हैं।
जस्टिन बीबर अपनी हाल ही में आई एल्बम ‘Justis’ को प्रमोट करने के लिए वर्ल्ड टूर कर रहे हैं जिसमे वे लगभग 30 से ज्यादा देशों में अपने 125 Shows को पूरा करेंगे। जस्टिन बीबर का यह वर्ल्ड टूर May 2022 में शुरू हुआ है और यह मार्च 2023 तक खत्म हो जाएगा।
जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट कब और कहां होगा
Justin Bieber का यह कॉन्सर्ट टूर Mexico से शुरू हुआ है इसके बाद वे जुलाई 2022 को इटली में परफॉर्म करेंगे और इसके बाद साउथ अफ्रीका और साउथ अमेरिका में अपनी परफॉर्मेस देने के बाद जस्टिन बीबर अक्टूबर के महीने में भारत में परफॉर्म करने आएंगे।
जस्टिन बीबर अपने जस्टिस वर्ल्ड टूर के अंतर्गत भारत आकर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में अपना कॉन्सर्ट 18 अक्टूबर 2022 को परफॉर्म करेंगे। इससे पहले भी जस्टिन बीबर 2017 में भारत में परफॉर्म करने आ चुके हैं। 2017 में उनका कॉन्सर्ट मुंबई के D Y Patil Sports Stadium में उनका हुआ था।
Justin Bieber Delhi Concert Ticket Booking
जस्टिन बीबर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 18 अक्टूबर 2022 को परफॉर्म करने वाले है उनके फैंस यह मौका बिलकुल भी नहीं गबाना चाहेंगे। उनके कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग के बारे में बात करे तो एक टिकट की कीमत लगभग 4000 रूपए से ऊपर जा सकती है।
Justin Bieber के कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुकिंग Bookmyshow की तरफ से किया जा रहा है। Bookmyshow पर टिकट सेलिंग 4 जून से शुरू हो जाएगी टिकट का दाम लगभग 4000 रूपए से शुरू होगा।
Justin Bieber Delhi Show
जस्टिन बीबर लगभग 30 से ज्यादा देशों का दौरा करने वाले है इसी बीच वे भारत भी आएंगे। जस्टिन बीबर अपने टॉप सोंग्स Baby, Sorry, Ghost and Lonely के लिए पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुके है और अपने कॉन्सर्ट के दौरान जस्टिन बीबर इस गानों पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने वाले है।
Justin Bieber Concert 2017
जब जस्टिन बीबर 2017 में इंडिया में कॉन्सर्ट करने आए थे तो वे विवादों से घिर गए थे। Justin Bieber India में 3 दिन का प्लान बनाकर आए थे लेकिन वे 90 मिनट की परफॉर्म के बाद कॉन्सर्ट बीच में ही छोड़ भाग गए थे खबरों से पता चलता है कि उनसे गर्मी बर्दास्त नही हुई यहां तक की उन्होंने अपने कपड़े भी सड़को पर आकर बदले। इससे उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी।
Justin Bieber India Concert के बारे में कुछ सवाल जवाब
1. जस्टिन बीबर इंडिया टूर कब करेंगे?
जस्टिन बीबर इंडिया में 18 अक्टूबर को परफॉर्म करेंगे।
2. Justin Bieber Age कितनी है?
Justin Bieber का जन्म 1 मार्च 1994 को हुआ था उनके उम्र 28 वर्ष हो चुकी है।
3. जस्टिन बीबर भारत में कहां परफॉर्म करेंगे?
जस्टिन बीबर भारत की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे।
4. जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट कितने मिनट का है?
जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट 150 से 180 मिनट का होगा।
5. Justin Bieber Ticket Price In India कितना है?
जस्टिन बीबर टिकट नॉर्मल प्राइस 4000 रुपए है और Ground Ticket 8000 और VIP Ticket 20,000 तक रहेगा।
अंतिम शब्द
आज की इस पोस्ट में हमने “Justin Bieber Concert In India” के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। इसमें हमने बताया जस्टिन बीबर इंडिया टूर, टिकट बुकिंग आदि। आपको यह पोस्ट पड़कर कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं.
आपके काम की अन्य पोस्ट