April 20, 2024
The-Gone-Game-Web-Series-Review

The Gone Game Web Series Review In Hindi

नमस्कार दोस्तों! अगर आप भी Internet पर The Gone Game Web Series का Review ढुंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है जिसमे हम आपको The Gone Game Web Series का Review, Cast और Release Date बतायेंगे तो आप पोस्ट को End तक जरूर पढ़ना। 

जैसा कि सभी को पता है कि अब भारत में भी धीरे-धीरे वेब सीरीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में अब सभी लोग नई-नई Web Series देखने और उनके Reviews पढ़ने के शॉकिन है। 

तो चलिए आपका वक्त जाया न करते हुए आज की पोस्ट The Gone Game Web Series Review को स्टार्ट करते है इसमे हम आपको The Gone Game Web Series के बारे में सब कुछ हिंदी में बतायेंगे। 

The Gone Game Web Series Review

तो चलिए सबसे पहले हम बात कर लेते है की ये Web Series कब रिलीज़ हुई थी, किस OTT प्लेटफॉर्म पर इस वेब सीरीज को रिलीज़ किया गया और इसे IMDB, Times Of India और Cinema Express पर कितने Stars की रेटिंग मिली है। 

The Gone Game Web Series Released Date 

तो में आपको बात दूँ की The Gone Game एक Indian Psychological Thriller Web Series है जिसे 20 अगस्त 2020 को Voot पर रिलीज़ किया गया था इस Web Series को IMDB पर 7.8/10 स्टार्स की रेटिंग मिली है। 

वंही Times Of India पर इस Web Series को 2.5/5 स्टार्स मिले है और Cinema Express पर इस Web Series को 3.5/5 Stars की रेटिंग मिली है तथा 78% Google Users ने  इस Web Series को Like किया है। 

The Gone Game Web Series Casts

तो इस Web Series को Nikhil Bhat ने Direct किया है जबकि इसकी स्टोरी को Radhika Anand, Nikhil Nagesh Bhat, Ayesha Syed और Mautik Tolia ने लिखा है। 

अगर बात की जाए इसके अभिनय की तो इस Web Series में Sanjay Kapoor, Arjun Mathur, Shweta Tripathi, Shriya Pilgaonkar और Lubna Salim आदि लोगो ने इस Web Series में अभिनय किया है। 

The Gone Game Story

The Gone Game Web Series का अभी Season 1 आया है जिसमे 4 एपिसोड है और प्रत्येक एपिसोड 25 से 30 मिनट के है अगर आप इस Web Series को Continue देखते है तो आप इसको 2 घंटे के अंदर पुरा देख सकते है। अब बात करते है इसकी स्टोरी की, तो चलिए स्टार्ट करते है। 

 तो यह Web Series कोरोना वायरस के शुरुवाती समय के ऊपर आधारित है। जब चीन से कोरोना वायरस भारत में आया ही आया था और उस वक्त भारत में कोरोना के बहुत कम केस (300 से 400) थे। 

इस वेब सीरीज में एक परिवार दिखाया गया है,परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं और पूरे देश में लोक डाउन लगा हुआ है तो ऐसे में वो सभी Video Conferencing और चैट के जरिये आपस में बात करते है। 

इस वेब सीरीज के पहले एपिसोड में इस परिवार के दोस्तों,  उनकी Problems और उनके Friends या फिर यूँ कहे की इसके पहले एपिसोड में इस परिवार से हमारी पहचान कराई गई है। 

उसके बाद गुजराल परिवार का बडा बेटा साहिल गुजराल लापता हो जाता है जिसके कारण उनके परिवार में मातम छा जाता है लेकिन यह Web Series यहीं खत्म नहीं होती है लोगों का मनना होता है की साहिल कोरोना की चपेट में आया और मर गया है लेकिन सबूत कहते है की साहिल किसी साजिश का शिकार हुआ है। 

अब गुजराल परिवार में डर का माहौल फैल जाता है क्योकि उन्हे कुछ पता नही है की साहिल गुजराल कोरोना से मरा है या फिर किसी साजिश का शिकार हुआ है या फिर वो मरा है या जिंदा है? उन्हे कुछ पता नही होता है। 

इसके बाद की स्टोरी बता के मैं आपका मज़ा खराब नही करना चाहता। इसलिए आप खुद Web Series देखिये और पता कीजिये की साहिल गुजराल जिंदा है या फिर मर गया। और अगर मरा है तो किससे मरा, कोरोना से या फिर किसी की साजिश से। 

The Gone Game Web Series Good Point

सबसे पहले तो में इस Web Series के Director को नमन करता हूँ क्योकि उन्होंने इस Web Series में कोरोना काल की समस्याओं को बड़े ही रोचक ढँग से प्रदर्शित किया है जिससे Web Series आपको और ज्यादा रोमांचक लगेगी हैं। 

जैसा की आपको पता ही होगा की यह Web Series Lockdown के समय ही रिलीज़ हुई थी तो इसकी शूटिंग भी Lockdown में ही हुई होगी. अब आप सोच रहे होंगे की Lockdown में शूटिंग कँहा की होगी। 

तो में बता दु की इस पूरी Web Series की शूटिंग सभी Actors ने अपने-अपने घर से ही की है। फिर भी आप इस Web Series को देखकर ये नही कह सकते है की यह Web Series बेकार है। 

इसके Director ने सभी कैमरा एंगलस् इतने अच्छे से लिए है की आपको ये पता नही चलेगा की ये Web Series घर में शूट हुई है। इसमें सारे Scene बड़े ही अच्छे से दिखाये गए है और इसकी स्टोरी भी इस Web Series का Plus Point है। 

The Gone Game Web Series का Season 2 कब आयेगा 

यह Web Series को लोगों ने इतना पसंद किया है की Makers ने इसका Season 2 बनाने का निर्णय लिया है या शायद बन भी चुका है। The Gone Game Web Series का Season 2 कब रिलीज़ होगा तो इसके लिए अभी तक कोई कन्फर्म डेट नहीं आयी है लेकिन मेकर्स ने अनुमान लगाया है की इसका सीजन 2 जल्द ही यानि 2021 में ही आएगा।

सारांश- मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट The Gone Game Web Series Review काफी पसंद आयी होगी क्या आपको पता है की इस वेब सीरीज में साहिल गुजराल के साथ क्या हुआ था अगर आपको पता है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। 

आपके काम की अन्य पोस्ट

MoviesMentor

Moviesmentor के Founder Aman Mehra है। जिनका इस Blog को बनाने का उद्देश्य लोगो तक Movies/Web Series से Related जानकारी को हिंदीभाषी लोगों तक पहुंचाना है.

View all posts by MoviesMentor →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *