अगर आप भी OTT या अन्य किसी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज, प्राइम सीरीज देखना पसंद करते है तो क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ऐसी ही एक प्राइम सीरीज The Boys के बारे में।
इसमें हम आपको बताएंगे The Boys Prime Series का सीजन 3 कब रिलीज होगा, The Boys Season 1, The Boys Season 2 और The Boys Season 3 Review आदि के बारे में बताएंगे। तो चलिए बिना आपका अधिक समय लिए पोस्ट को स्टार्ट करते है।
आपको बता दे कि The Boys Season 3 की OTT रिलीज डेट 3 जून है यानि की फाइनली The Boys Season 3 OTT पर रिलीज हो चुका है जैसा कि आपको पता ही होगा कि इसके 2 सीजन पहले ही आ चुके थे। तो अब हम The Boys Season 3 के बारे में जानेंगे।
The Boys का पहला सीजन July 26, 2019 को प्रीमियर हुआ था इसमें टोटल 8 एपिसोड है और The Boys Season 2 में भी 8 एपिसोड है जिन्हे 4 सितंबर 2020 से 9 अक्टूबर 2020 तक रिलीज किया गया था।
The Boys क्या है?
सबसे पहले आपको बता दे कि The Boys एक Amazon Prime Series है साथ ही साथ यह एक अमेरिकन सुपरहीरो टेलिविजन सीरीज है जिसे Eric Kripke द्वारा अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए Develope किया गया है।
यह सीरीज एक कॉमिक बुक पर आधारित है जिसका नाम भी The Boys है। The Boys Comic Book को Garth Ennis और Darick Robertson द्वारा दिया गया है। जो मूल रूप से डीसी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित किया गया था।
The Boys में ऐसे लोगों की एक टीम होती है जो सुपरहीरोज को उनकी शक्तियों का दुरुपयोग करने से रोकते है। इसमें वे सुपरहीरोज का सामना करते है और उनसे लड़ाई भी लड़ते है।
The Boys में हमे एक ऐसा Universe दिखाया गया है जिसमे कुछ Superpowered Peoples को लोगो द्वारा उनके हीरो मान लिया जाता है और ये हीरोज शक्तिशाली Vought इंटरनेशनल के लिए काम करते हैं। वॉट के जो हीरोज होते है वे अधिकतर घमंडी और Corrupt होते है।
The Boys Season 3 Release Date
The Boys प्राइम सीरीज के सीजन 3 में टोटल 8 एपिसोड होगे और इसके पहले 3 एपिसोड्स को 3 जून को रिलीज किया जाएगा तथा बाकी चार को एक एक करके हर Friday को Weekly Release किया जाएगा।
सीरीज का फाइनल एपिसोड 8 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज 3 जून को Amazon Prime Video पर सुबह 10 बजे स्ट्रीम की जाएगी।
The Boys Season 3 Review
The Boys Season 3 में हमे फिर से The Boys Team को Reunion होते दिखाया गया है। The Boys के शुरुआत के 10 मिनट मे ही काफी भयानक सीन देखने को मिलेगा, अगर कोई पहली बार The Boys Web Series देख रहा होगा तो वह बुरी तरीके से डर जायेगा।
इसमें क्वीन मेव जब Butcher को Compound V के New Experiment के बारे में बताती है।
जिससे कोई भी आम इंसान उसे अपनी Body में इंजेक्ट करके 24 Hours के लिए Super बन सकता है, यह अभी ट्रायल फेस में है तो इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी है।
Billy Butcher (The Boys Team Leader)
Mave कुछ Compound V के Sample Butcher को देती है और Butcher उसे अपने उपर Use भी करता है जिससे उसके पास Homelander जैसी Powers आ जाती है।
Butcher को पता चलता है कि सालो पहले Soldier Boy को मारने के लिए एक वेपन का Use किया गया था जिससे की Homelander को भी टक्कर दी जा सकती है।
Hughie Campbell
Hughie CIA के लिए Work कर रहा है, लेकिन उसे पता चलता है कि Victoria (CIA Agent) भी एक Super है, जो की Vought के CEO की Wife है। जब उसे पता चलता है कि वह इतने दिनो से Indirectly Vought के लिए काम कर रहा होता है।
वह फिर से Butcher के पास जाता है और उसे बताता है की उसका तरीका सही था, और वह फिर से The Boys को Join करता है। आगे के एपिसोड्स में हमे दिखाया जायेगा की Hughie Compound V का Use करके 24 Hours के लिए Super बनेगा जिससे की वो होमलेंडर को टक्कर दे सके।
Victoria Neuman
The Boys Season 2 के Last में हमे दिखाया जाता है कि Victoria ने ही उस मीटिंग मे सभी को मारा था। अब The Boys Season 3 में उसके Past के बारे में बताया गया है कि Adger ने उसे Adopt किया था। Victoria Neuman Powers के बारे में बात करे तो यह अपनी आखों से जिस किसी भी वस्तु या व्यक्ति को Blast कर सकती है।
जब तक Victoria Neuman की आंखे बंद है तब तक वह अपनी Powers का Use नही कर सकती है।
Homelandere
Homelander अब कुछ भी नही है जिसे वह खो सके, Stormfront के बारे में पता लगने के बाद पब्लिक में Homelander की रेटिंग गिरने लगती है। और Starlight की रेटिंग सबसे ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे Adger उसे Vought का Co-Captain बना देता है।
तीसरे एपिसोड के अंत मे हमे दिखाया जाता है कि The Boys की Team उसी Weapon को Find करने के लिए रसिया जा रहे है, जिससे वह Homelander को टक्कर दे पाए। इसके आगे के एपिसोड हर Friday 10 बजे Amazon Prime Video पर रिलीज किए जायेगे।
The Boys Season 3 QNA
1. The Boys Season 3 Release Date क्या है?
The Boys Amazon Prime Series का 3rd Season, 3 June 2022 को रिलीज किया जाएगा।
2. The Boys Season 4 Release Date क्या है?
The Boys का सीजन 4 अभी Officially Confirm नही हुआ है।
3. The Boys Season 3 Episodes कितने है?
The Boys के सीजन 3 में टोटल 8 एपिसोड्स है जिसमें से पहले तीन एपिसोड 3 जून को रिलीज किए जाएंगे।
4. The Boys Season 3 Episode 4 Release Date?
The Boys Season 3 का Episode 4 अगले Friday 10 तारीख को Amazon Prime Video पर रिलीज होगा।
आपके काम की अन्य पोस्ट